आईसीसी विश्व कप 2019: जानिए सभी 10 टीमों का प्रिव्यू और प्रिडिक्शन, इंग्लैंड बन सकता है चैंपियन

आईसीसी विश्व कप 2019: जानिए सभी 10 टीमों का प्रिव्यू और प्रिडिक्शन, इंग्लैंड बन सकता है चैंपियन

ICC Cricket World Cup 2019

आईसीसी विश्व कप में इस बार 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इंग्लैंड इस बार अपनी मेजबानी में विश्व कप जीतने का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वहीं टीम इंडिया के फाइनल तक पहुंचने की उम्मीद लगाई जा रही है। एक नजर डालते हैं 10 टीमों के प्रिव्यू और प्रिडिक्शन परः

इंग्लैंड

इंग्लैंड ने भले ही क्रिकेट को जन्म दिया हो, लेकिन टीम आज तक कभी आईसीसी विश्व कप खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। इंग्लैंड की टीम आईसीसी वर्ल्ड टी20 तो जीत चुकी है, लेकिन अभी तक उनकी किस्मत में आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी नहीं आई है। हालांकि इस बार वर्ल्ड कप का मुकाबला उनके लोकल मैदानों पर होने जा रहा है, जिससे वो कई सालों से वाकिफ हैं। इतना ही नहीं, टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके दम पर इंग्लैंड जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सबसे पहली टीम थी, जिन्हें 15 मार्च 1877 में सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट का दर्जा मिला था और 15 जून 1909 को इन्हे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) कि पूर्ण सदस्यता प्राप्त हुई। टीम में जॉनी बेयरेस्टो, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, कप्तान इयोन मॉर्गन जैसे मैच विनर मौजूद हैं और आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी टीम फिलहाल नंबर-1 है।

प्रिडिक्शन: हमारा प्रिडिक्शन कहता है कि इस बार इंग्लैंड क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप का खिताब जीत जाएगी, क्योंकि टीम सभी खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में हैं।

भारत

वर्ल्ड कप में इस बार भारतीय क्रिकेट टीम विजेता के प्रमुख दावेदारों की सूची में हैं। साल 2011 का वर्ल्ड कप जीतने के बाद अब एक टीम इंडिया की निगाहें तीसरे वर्ल्ड कप की ओर बढ़ गई है। भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास की बात करें तो भारत दो बार क्रिकेट विश्व कप में विजेता रह चुका है। जिसमें पहली बार 1983 क्रिकेट विश्व कप और दूसरी बार 2011 क्रिकेट विश्व कप में क्रमश: कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीत मिली थी। इनके अलावा 2003 क्रिकेट विश्व कप में टीम इंडिया उपविजेता रहा था। वहीं 1989, 1996 और 2015 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचा था। इनके अलावा भारत 1999 के क्रिकेट विश्व कप में सुपर सिक्स में पहुंचा।

प्रिडिक्शन: हमारा प्रिडिक्शन कहता है भारत वर्ल्ड कप के आखिरी दौर तक जाएगा और दूसरी पोजिशन हासिल कर सकता है।

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार एरन फिंच की कप्तानी में विश्व कप में हिस्सा लेने जा रही है। ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन भी है। ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में माइकल क्लार्क की कप्तानी में विश्व कप जीता था। विश्व कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फॉर्म में वापसी भी कर ली है और इसके अलावा स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी से टीम को मजबूती मिली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इकलौती ऐसी टीम है, जिसने विश्व कप से पहले अपने दोनों वॉर्म-अप मैच जीते। वॉर्म-अप मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान इंग्लैंड को भी मात थी। ऑस्ट्रेलिया के खाते में फिलहाल पांच विश्व कप ट्रॉफी हैं।

प्रिडिक्शनः हमारा प्रिडिक्शन कहता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 10 टीमों में तीसरे नंबर पर रहेगी और सेमीफाइनल तक जरूर पहुंचेगी।

पाकिस्तान

पाकिस्तान एक ऐसी टीम है, जो भले ही कितने खराब फॉर्म न चल रही हो, लेकिन जब वर्ल्ड कप का टूर्नामेंट आता है तो अपने खेल में बेहतरीन बदलाव लाती है। कुछ ऐसा ही इस बार देखने को मिल सकता है। पाकिस्तान टीम पिछले 11 एकदिवसीय मैचों में हार का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जब वर्ल्ड कप का टूर्नामेंट मैच शुरू होगा तो यह मुकाबला जरूर पासा पलट सकता है और यही चीज 30 मई से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में उसे सबसे आकर्षक टीमों में से एक बनाती है। 

प्रिडिक्शनः हमारा प्रिडिक्शन कहता है पाकिस्तान वर्ल्ड कप के इस टूर्नामेंट में चौथे पोजिशन पर रहेगा।

न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को ब्लैक कैप्स से भी पहचाना जाता है। न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च में इंग्लैंड के खिलाफ 1930 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला। न्यूजीलैंड पांचवां देश रहा, जिसने टेस्ट क्रिकेट खेला। क्राइस्टचर्च में ही 1972-73 सत्र में पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड में अपने पहला वनडे खेला था। मौजूदा टेस्ट, एकदिवसीय और ट्वेंटी -20 कप्तान केन विलियमसन हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को अच्छी भावना से क्रिकेट खेलने के लिए जाना जाता है। कई बार उनके कप्तान ने आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड जीता है। जब विश्व कप की बात आती है, तो न्यूजीलैंड टीम हमेशा ‘काले घोड़े’ होते हैं। उन्होंने कई बार विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने सन् 2000 में पहले आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी (अब चैंपियंस ट्रॉफी) का खिताब भी जीता था।

प्रिडिक्शन: हमारा प्रिडिक्शन कहता है कि वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम अपने खेल के मुताबिक पांचवें पोजिशन पर रह सकती है।

दक्षिण अफ्रीका

विश्व कप का आगाज 30 मई को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका मैच के साथ होना है। इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीकी टीम के सामने सबसे बड़ा चैलेंज होगा चोकर्स का टैग हटाने का। वनडे क्रिकेट में सबसे मजबूत टीमों में शुमार रही दक्षिण अफ्रीकी टीम कभी वर्ल्ड कप खिताब जीत नहीं सकी है, इतना ही नहीं टीम फाइनल तक भी नहीं पहुंची है। सेमीफाइनल तक पहुंचने के बावजूद टीम करीबी मुकाबलों में हारी और इसके बाद से दक्षिण अफ्रीकी टीम पर चोकर्स का टैग लग गया। मौजूदा विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी वनडे सीरीज आईपीएल से पहले श्रीलंका के खिलाफ खेली थी और 5-0 से जीत दर्ज की थी। उससे कुछ महीने पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम को अपने ही घर में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। 

प्रिडिक्शनः हमारा प्रिडिक्शन कहता है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम 10 टीमों में छठे नंबर पर रहेगी।

वेस्टइंडीज

वेस्ट इंडीज की टीम इस बार कुछ ऐसी है कि कभी भी पासा बदल सकती है। वेस्ट इंडीज के टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है कि हारा हुआ मैच जीता सकते है। फिलहाल पहले दो विश्व कप-1975, 1979 में खिताबी जीत और 1983 के फाइनल तक का सफर। यह वो दौर था, जब वेस्टइंडीज की जीत लगभग पक्की होती थी। लेकिन वो दौर खत्म हो गया है और 1983 में फाइनल में भारत के हाथों मात खाने के बाद से इस टीम ने कभी भी विश्व कप फाइनल में कदम नहीं रखा है। 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू हो रहे वनडे विश्व कप के 12वें संस्करण में भी विंडीज को कोई भी क्रिकेट पंडिंत जीत की प्रबल दावेदार तो नहीं मान रहा लेकिन कोई भी इस टीम को नजरअंदाज भी नहीं कर सकता। इसी टीम ने 2012 में और 2016 में सभी को हैरान करते हुए दो बार टी-20 विश्व कप जीते। इस विश्व कप में भी विंडीज में इस बात का दम तो है ही कि वह कुछ भी कर सकती है।

प्रिडिक्शन: हमारा प्रिडिक्शन कहता है कि वेस्ट इंडीज की टीम 7वें पायदान पर रहेगी। वेस्टइंडीज 10 टीमों में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान से ऊपर रह सकती है।

बांग्लादेश

2015 विश्व कप में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को बाहर का रास्ता दिखाया था और पहली बार नॉकआउट स्टेज में एंट्री मारी थी। इसके दो साल बार बांग्लादेश की टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल तक पहुंची। इतना ही नहीं पिछले सप्ताह आयरलैंड में हुई ट्राई सीरीज में बांग्लादेश ने खिताबी जीत दर्ज की। इस सीरीज में तीसरी टीम वेस्टइंडीज की थी, जिसे बांग्लादेश ने सीरीज के दौरान तीन बार हराया। अब इस बार बांग्लादेश की टीम क्या अनोखा करेगी? 2015 विश्व कप के बाद से बांग्लादेश ने 34 वनडे मैच जीते हैं, जबकि 25 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। उनका जीत-हार का रेशियो 1.36 का है। 2015 के बाद से जीत-हार के रेशियो में बांग्लादेश से आगे चार ही टीमें हैं, इंग्लैंड (2.521), भारत (2.074), दक्षिण अफ्रीका (1.807) और न्यूजीलैंड (1.433)। 2015 विश्व कप से पहले उनका जीत-हार का रेशियो महज (0.636) था।

प्रिडिक्शनः हमारा प्रिडिक्शन कहता है कि बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान और श्रीलंका के ऊपर आठवें नंबर पर रहेगी, लेकिन टीम के इतिहास को देखते हुए आप कुछ नहीं कह सकते हैं।

श्रीलंका

श्रीलंकाई टीम के लिए पिछले कुछ महीने काफी खराब रहे हैं। हाल ही में श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज 0-5 से गंवाई। इसके बाद टीम की कप्तानी में भी बदलाव किया गया। लसिथ मलिंगा को कप्तानी से हटाकर दिमुथ करुणारत्ने को कप्तान बनाया गया। सिलेक्टर्स इसके बाद टीम में जीवन मेंडिस को टीम में वापस लेकर आए, जिन्होंने अपना पिछला वनडे मुकाबला पिछले विश्व कप में खेला था। दिनेश चंडीमल, निरोशन डिकवेला और अकीला धनंनजय जैसे क्रिकेटरों को टीम में जगह नहीं दी गई। वहीं कोच चंद्रिका हथरुसिंहा हालांकि अपने पद पर बने रहे। विश्व कप से ठीक पहले श्रीलंका ने स्कॉटलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज खेली और इसे 1-0 से जीता। पहला मैच बारिश में धुला, जबकि दूसरे मैच में श्रीलंका ने जीत दर्ज की।

प्रिडिक्शनः हमारा प्रिडिक्शन कहता है कि श्रीलंका की टीम 9वें पायदान पर रहेगी। श्रीलंका 10 टीमों में अफगानिस्तान से एक पायदान ऊपर रह सकती है।

अफगानिस्तान

क्रिकेट वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान कभी भी मैच का पासा पलट देने वाली टीम हो सकती है। पिछले कुछ अंतरर्राष्ट्रीय मैचों से अफगानिस्तान की टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। हालांकि इंग्लैंड के पिचों पर खेल कैसा होगा, यह तो वर्ल्ड कप शुरू होने के बाद ही मालूम पड़ेगा। यह भी कहना गलत नहीं होगा कि अफगानिस्तान टीम अगर अपना सब कुछ झोंक देती है तो सेमी-फाइनल में भी जगह बनाने में कामयाब हो सकती है। हालांकि पिछले वर्ल्ड कप 2015 में सिर्फ एक मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी। अफगानिस्तान के पास अंतर्राष्ट्रीय मैचों का काफी अनुभव हो चुका है और उन्होंने वेस्ट इंडीज, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड जीत दर्ज करके चौंकाया है। इस वजह से भी अफगानिस्तान काफी उत्साह में है। इतना ही नहीं, टीम के खिलाड़ियों के बारे में बात करें तो गेंदबाजी में नाकों चने चबवा देने वाले राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान जैसे स्पिनर भी मौजूद हैं। इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान अपना पहला मुकाबला 1 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा।

प्रिडिक्शन: हमारा प्रिडिक्शन कहता है कि अफगानिस्तान टीम टूर्नामेंट में 10वें पायदान पर रहेगी।