टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप और कोविड-19 के चलते फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए टाले गए इंडियन प्रीमियर लीग के शेड्यूल को लेकर अलग तरह का सुझाव दिया है। एक नजर क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-
इस साल ऑस्ट्रेलिया की जगह भारत में खेला जाए टी20 विश्व कपः गावस्कर (हिन्दुस्तान)
कोरोना वायरस के कारण विश्व क्रिकेट पर जो प्रभाव पड़ा है, उससे निपटने के लिए भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने एक विचार सुझाया है जो इसी साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को लेकर है। गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा कि इस समय हम सभी जानते हैं ऑस्ट्रेलिया ने 30 सितंबर तक विदेशी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा रखी है। टूर्नामेंट अक्टूबर के मध्य या तीसरे सप्ताह से शुरू होगा। इसलिए यह इस समय मुश्किल लग रहा है। महान बल्लेबाज ने सुझाव देते हुए कहा है कि भारत इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप की मेजबानी कर सकता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया इस प्रारूप के विश्व कप के अगले संस्करण की मेजबानी कर सकता है। 2021 टी-20 विश्व कप की मेजबानी भारत को करनी है। उन्होंने कहा कि अगले साल टी-20 विश्व कप भारत में होना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया एक करार पर पहुंच सकते हैं और दोनों देश विश्व कप मेजबानी की अदला-बदली कर सकते हैं।
सिडल ने चुनी ‘दुश्मनों’ की टेस्ट XI टीम, तेंदुलकर और धोनी टीम में (लाइव हिन्दुस्तान)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने एक खास तरह ही टेस्ट XI टीम चुनी है। उन्होंने इस टीम में उन खिलाड़ियों को जगह दी है, जिनके खिलाफ वो अपने करियर के दौरान खेल चुके हैं। पिछले साल दिसंबर में ही पीटर सिडल ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। सिडल ने 35 साल की उम्र में तीनों फॉर्मैट से संन्यास की घोषणा की थी। सिडल की इस टीम में दो भारतीय क्रिकेटर हैं, आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने इस खास टेस्ट टीम में विराट कोहली को नहीं चुना है, जबकि महेंद्र सिंह धोनी इस टीम का हिस्सा हैं। धोनी के अलावा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सिडल की इस टीम में शामिल हैं। सिडल ने मिस्टर भरोसेमंद के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ को भी इस टीम में टीम में जगह नहीं दी है। सिडल की ऑल-टाइम विरोधी XI टेस्ट टीमः एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड), ग्रीम स्मिथ (द. अफ्रीका), कुमार संगकारा (श्रीलंका), सचिन तेंदुलकर (भारत), एबी डिविलियर्स (द. अफ्रीका), जैक्स कालिस (द. अफ्रीका), महेंद्र सिंह धोनी (भारत), स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड), डेल स्टेन (द. अफ्रीका), रंगना हेराथ (श्रीलंका), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
कोरोना वायरस के चलते अब दक्षिण अफ्रीका का श्रीलंका दौरा स्थगित (अमर उजाला)
घातक कोरोना वायरस महामारी के कारण साउथ अफ्रीका का जून में होने वाला श्रीलंका दौरा सोमवार को स्थगित कर दिया गया। दक्षिण अफ्रीका को जून के पहले पखवाड़े में श्रीलंका का दौरा करके तीन वन-डे और तीन टी-20 मैच खेलने थे। सीएसए के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी डॉक्टर जाक फाउल ने कहा, ‘हमारी टीम लॉकडाउन के कारण तैयारी नहीं कर सकी है। इसके अलावा खिलाड़ियों की सेहत हमारी सर्वोपरि प्राथमिकता है।’ उन्होंने कहा, ‘यह दुखद है कि हमें मजबूरन यह फैसला लेना पड़ा। हम जल्दी ही दौरे की नई तारीखों पर बात करेंगे।’ उन्होंने स्वीकार किया कि दौरा रद्द होने से साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की उनकी टीम की तैयारियों पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘यह खिलाड़ियों के लिए निराशाजनक है क्योंकि यह दौरा टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए अच्छा मौका था।’
गांगुली ने तोड़ा फैंस का दिल, बोले- निकट भविष्य में नहीं हो सकता क्रिकेट (जागरण)
जर्मनी में खेली जाने वाली फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा का आयोजन मई के दूसरे सप्ताह में फिर से शुरू होने जा रहा है। कोरोना वायरस के कारण इस लीग को स्थगित किया गया था, लेकिन अब इस लीग को खाली स्टेडियम में आयोजित करने का फैसला आयोजकों ने लिया है। हालांकि, इसे दुनिया भर में कई लोग एक नई वास्तविकता के रूप में देख रहे हैं कि अब मैच खाली स्टेडियमों में आयोजित हो सकते हैं, लेकि भारतीय इस विचार से सहमत नज़र नहीं आ रहे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ये स्पष्ट कर दिया है कि जर्मी और भारत एक जैसे नहीं हैं। गांगुली ने टीओआइ से बात करते हुए कहा है, ‘जर्मनी और भारत की सामाजिक वास्तविकता बहुत अलग है, निकट भविष्य में भारत में कोई क्रिकेट देखने को नहीं मिलेगी।’ पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने वर्तमान स्थिति को समझते हुए खाली स्टेडियम में क्रिकेट के आयोजन को एक दूर का विचार करार दिया है।
टीम में नहीं चुने जाने पर रात भर रोए थे विराट कोहली (दैनिक जागरण)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन देखकर भले ही उनको टीम से बाहर रखने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। एक वक्त ऐसा भी था जब टीम में चयन ना होने की वजह से विराट को नींद नहीं आती थी। उन्होंने खुद बताया की वह कोच से पूछा करते थे मेरे सलेक्शन क्यों नहीं होता है। भारतीय अंडर 19 टीम को विश्व विजेता बनाने वाले विराट के नाम आज कई रिकॉर्ड दर्ज है। साल 2008 में कोहली को पहली बार भारत की तरफ से वनडे मैच खेलने का मौका मिला था। टीम में बड़ी मुश्किल से जगह पक्की करने वाले इस बल्लेबाज ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले टीम में जगह बनाई और फिर कप्तान बने। टीम इंडिया में भले ही कोहली ने जल्दी जगह बना ली लेकिन दिल्ली की रणजी टीम में जगह बनाने के लिए उनके लंबा इंतजार करना पड़ा था। कोहली से यह भी पूछा गया कि वह कौन सा पल था जिसमें उन्होंने सबसे असहाय महसूस किया, इस पर उन्होंने कहा, “जब शुरुआत में प्रदेश की टीम में भी मेरा चयन नहीं हो पा रहा था। मैं पूरी रात रोता रहा और मैंने अपने कोच से पूछा कि मेरा चयन क्यों नहीं हो रहा।”