क्रिकेट राउंड-अपः 29/04/2020- उमर अकमल पर लगा तीन साल का बैन, अमेरिकी क्रिकेट टीम के कोच बने अरुण कुमार

क्रिकेट राउंड-अपः 29/04/2020- उमर अकमल पर लगा तीन साल का बैन, अमेरिकी क्रिकेट टीम के कोच बने अरुण कुमार

Umar Akmal

पाकिस्तान क्रिकेटर उमर अकमल पर तीन साल का बैन लग गया है। इसका मतलब उमर अब आने वाले तीन साल तक क्रिकेट के किसी भी फॉर्मैट में नहीं खेल सकेंगे। इसके अलावा भारत के अरुण कुमार को अमेरिकी क्रिकेट टीम ने अपना कोच चुना है। एक नजर क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

पाक क्रिकेटर उमर अकमल पर फिक्सिंग मामले में लगा तीन साल का बैन (हिन्दुस्तान)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को उमर अकमल पर तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया। उनके खिलाफ यह प्रतिबंध क्रिकेट के सभी फॉर्मैट में लागू होगा। इसका मतलब यह हुआ कि उमर अकमल अब तीन साल तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। उमर अकमल पर यह प्रतिबंध उन्हें दिए गए फिक्सिंग के एक प्रस्ताव की जानकारी बोर्ड को नहीं देने पर लगाया गया है। यह प्रस्ताव उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के पांचवें सीजन के शुरू होने से पहले दिया गया था। पीसीबी के भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत यह अनिवार्य है कि किसी खिलाड़ी को फिक्सिंग का कोई प्रस्ताव मिले तो वो बिना देर किए इसकी जानकारी बोर्ड को दे। ऐसा नहीं करने पर सजा का प्रावधान है। पीसीबी ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है। ट्वीट में बताया गया है कि यह फैसला बोर्ड की अनुशासन समिति के चेयरमैन जस्टिस (सेवानिवृत्त) फजल-ए-मीरान चौहान ने लिया है। पीसीबी ने इस मामले में उमर अकमल को 20 फरवरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। पीएसएल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से भाग लेने से भी रोक दिया गया था।

अमेरिका क्रिकेट टीम का कोच बना भारतीय खिलाड़ी (लाइव हिन्दुस्तान टीम)

कर्नाटक के पूर्व बल्लेबाज जे अरुण कुमार मंगलवार को अमेरिकी क्रिकेट टीम के कोच नियुक्त किए गए। कोच के तौर पर वो इससे पहले कर्नाटक की टीम के साथ कई वर्षों तक जुड़े रहे हैं। वो इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं। अमेरिकी क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इयान हिगिंस ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि रणजी ट्रॉफी और आईपीएल के पूर्व प्रथम श्रेणी खिलाड़ी और कोच जे अरुण कुमार को पुरुषों की टीम का मुख्य कोच बनाया गया था। अरुण कुमार ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 7,200 से अधिक जबकि लिस्ट ए मैचों में 3,000 से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 2013-14 और 2014-15 के सत्र में रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और ईरानी कप में कर्नाटक का शानदार नेतृत्व किया था। 45 साल के अरुण ने कोच बनने के बाद खुशी जहिर करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य अमेरिका को टेस्ट खेलने वाला देश बनाना है।

अजहर अली तिहरा शतक लगाने वाला बल्ला नीलाम करेंगे (अमर उजाला)

पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान अजहर अली ने कोविड-19 महामारी से लड़ाई के लिए राहत कोष इकट्ठा करने के मकसद से उस बल्ले को नीलाम करने का फैसला किया है, जिससे उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तिहरा शतक लगया था। अली इसके साथ ही उस जर्सी को भी नीलाम करेंगे, जिसका इस्तेमाल उन्होंने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में किया। इसके फाइनल में भारत को हराकर पाकिस्तान इसका चैंपियन बना था। अली ने अपने इस बल्ले को जर्सी को सबसे करीबी सामान’ में से दो बताते हुए इसकी आधार कीमत 10 लाख पाकिस्तानी रुपये रखी है। इसकी नीलामी पांच मई तब चलेगी। 35 साल के इस खिलाड़ी ने ट्वीट किया, ‘मैं अपनी दो करीबी चीजों को नीलाम कर रहा हूं ताकि इस मुश्किल स्थिति का सामना कर रहे लोगों की मदद कर सकूं। इनका आधार मूल्य 10 लाख पाकिस्तानी रुपये है।’ अली दिन-रात्रि मैच में तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन ने कहा, T20 WC नहीं होना चाहिए (दैनिक जागरण)

कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इस वक्त पूरी दुनिया में लॉकडाउन कि स्थिति है। इस महामारी के फैसले की वजह से दुनियाभर के खिलाड़ी घर बैठे हैं और खेलों के आयोजन स्थगित किए जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में इस बार का टी20 विश्व कप आयोजन किया जाना है लेकिन टीम के बल्लेबाज क्रिस लिन नहीं चाहते ही इसका आयोजन किया जाए। ऑस्ट्रेलिया में तो सरकार ने अगले 6 महीने तक बॉर्डर सील कर दिए हैं। हालात सामान्य ना होने पर इस अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है। इस साल अक्टूबर में आईसीसी टी20 विश्व कप के आयोजन पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। इस साल के आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में किया जाना है।

ICC को मदद की जरूरत, BCCI दोस्त है और सबकी मदद करने के लिए तैयार (जागरण)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) के 12 पूर्ण सदस्यों के सीईओ और तीन संबद्ध सदस्यों के सीईओ ने पिछले सप्ताह मुख्य कार्यकारी समिति की बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में कोरोना के प्रकोप को लेकर आगे के रोडमैप पर चर्चा होनी थी, लेकिन बैठक में बीसीसीआइ का प्रतिनिधित्व कर रहे जय शाह ने अपने विचारों से सबको प्रभावित किया। बैठक की जानकारी रखने वाले एक कार्यकारी ने कहा कि आइसीसी की मुख्य कार्यकारी समिति की बैठक में शाह ना केवल अपने भाषण को लेकर स्पष्ट थे, बल्कि उन्होंने वहां सार्थक योगदान भी दिया, जो पिछले प्रतिनिधि से अलग और स्वागत योग्य है।