कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के बढ़ते खतरे के बीच भारत में लॉकडाउन 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने की खबर आ रही है। एक नजर क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-
भारत में 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, आईपीएल भी फिलहाल के लिए टला (हिन्दुस्तान)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन को तीन मई तक के लिए बढ़ाने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को फिलहाल के लिए टाल दिया है। पहले आईपीएल-13 की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया था। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीसीसीआई सूत्रों ने कहा है कि जैसा कि सरकार ने लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है तो हमने इंडियन प्रीमियर लीग को फिलहाल के लिए टालने का फैसला किया है। पीएम मोदी के इस फैसले के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी अगले 19 दिन के लिए नियमित यात्री उड़ानें रद्द करने की घोषणा की है। मंत्रालय ने बताया कि सभी नियमित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन तीन मई की रात 11.59 मिनट तक के लिए निलंबित किया जाता है। इस स्थिति में आईपीएल का आयोजन कम से कम मई महीने तक नहीं हो सकेगा, हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभी तक आईपीएल को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
अफरीदी बोले- जहां बोलोगे वहां फ्री में करूंगा काम, बस राशन दे दो (लाइव हिन्दुस्तान)
दुनियाभर में कोरोना वायरस की चपेट में अब तक लगभग 20 लाख के करीब लोग आ चुके हैं वहीं 1 लाख 23 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। इस बीमारी की शुरुआत एशियाई देश चीन से हुई थी। धीरे-धीरे यह एशिया समेत पूरी दुनिया में फैल गया। एशिया के कई देश इस जानलेवा बीमारी से जूझ रहे हैं जिसमें भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान का नाम भी है। पाकिस्तान में अब तक करीब 6000 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं वहीं 96 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। दुनिया के कई क्रिकेटर इस संकट की घड़ी में मदद के लिए काम कर रहे हैं।इसमें पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का नाम भी शामिल है जिनका फाउंडेशन जरूरतमंदों को राशन और अन्य सामान प्रदान कर रहा है। अफरीदी ने अब एक वीडियो शेयर कर लोगों से मदद की गुहार लगाई है।
माइकल हसी ने बताया धोनी क्यों हैं दुनिया के बेहतरीन मैच फिनिशर (अमर उजाला)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी स्वयं बहुत अच्छे ‘फिनिशर’ रहे हैं, लेकिन उनका मानना है कि इस मामले में भारत के विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कोई सानी नहीं है। उन्होंने इस भूमिका में सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बताया। फैस के बीच मिस्टर क्रिकेट नाम से मशहूर हसी ने एक लाइव चैट के दौरान संजय मांजरेकर से कहा, ‘धोनी क्रिकेट जगत में सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं। उन्होंने कहा, ‘धोनी शांतचित बने रह सकते हैं और विरोधी टीम के कप्तान को मौका देते हैं। धोनी के पास अविश्वसनीय ताकत है। वह जानते हैं कि कब उन्हें गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाना है। उनके पास इस तरह का आत्मविश्वास है। ईमानदारी से कहूं तो मेरा खुद पर इतना भरोसा नहीं रहा।’
पीसीबी ने कहा, बीसीसीआई धोखेबाज, हमें सीरीज खेलने की जरूरत नहीं (पीटीआई)
पिछले कुछ दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज कराए जाने की खबरों पर काफी चर्चा हो चुकी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चयरमैन एहसान मनी ने मंगलवार को इस बारे में एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा पिछले दिनों पैसों का भारी नुकसान हुआ है लेकिन इससे उबरने के लिए भारत की जरूरत नहीं है और ना पैसे को कमाने के लिए ही जरूरत पड़ने वाली है। पीसीबी चेयरमैंन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को अविश्वसनीय करार दिया और कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट काफी सही स्थिति में है और इतनी ताकत रखता है कि भारत के साथ बिना कोई द्विपक्षीय सीरीज खेले बिना भी लंबे समय तक रह सकता है। “हमने काफी नुकसान उठाया है लेकिन भारत के बारे में ना तो सोच रहे हैं और ना ही कोई प्लानिंग है इसको लेकर। यह एक बहुत ही ज्यादा गड़बड़ स्थिति है। हमें उनके बिना जीना पड़ेगा, हमें बचे रहने के लिए उनकी जरूरत नहीं है।”
युवी, वीरू, गंभीर, लक्ष्मण जैसे सीनियर खिलाड़ियों को नहीं मिला सम्मान- रैना (जागरण)
भारतीय क्रिकेट टीम में युवराज सिंह, गौतम गंभीर, वीवीएस लक्ष्मण व वीरेंद्र सहवाग समेत कई बेहतरीन खिलाड़ी थे जिन्हें उनके करियर के अंतिम पड़ाव पर वो सम्मान नहीं मिला जिसके वह हकदार थे। अब इस कड़ी में नया नाम सुरेश रैना का भी जुड़ गया है। रैना इंस्टाग्राम लाइव चैट पर वो चयनकर्ताओं से नाराज दिखे और साफ कहा कि चयनकर्ता सीनियर खिलाड़ियों को लेकर गंभीर नहीं थे। बायें हाथ के बल्लेबाज रैना ने 2019 विश्व कप के पहले की बात करते हुए कहा कि एनसीए में युवराज सिंह और मैंने यो-यो टेस्ट दिया। मैंने यो-यो टेस्ट सिर्फ पास नहीं किया बल्कि अच्छे नंबर भी लाए। इसके बाद विश्व कप टीम में चयन नहीं हुआ। इसके पीछे क्या कारण है मुझे नहीं बताया गया। मेरा मानना है कि चयनकर्ता सीनियर खिलाडि़यों को लेकर गंभीर नहीं दिखे। उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं को हमारी गलतियां बतानी चाहिए, जिससे हम आगे वह गलती में सुधार कर सकें, लेकिन अगर हमें टीम में नहीं चुने जाने का कारण ही नहीं पता लगेगा तो कैसे काम करेंगे। हम देश के लिए इतना खेले हैं तो सच जानने के लिए काबिल तो होना चाहिए। समझ नहीं आता है कि जब हम लाइन में ही नहीं थे तो फिर कैसा यो-यो टेस्ट।