क्रिकेट राउंड-अपः 19/04/2020 – भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2021 के लिए किया क्वालीफाई

क्रिकेट राउंड-अपः 19/04/2020 – भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2021 के लिए किया क्वालीफाई

India Women

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2021 के लिए किया क्वालीफाई (अमर उजाला)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम विश्व कप 2021 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। 50 ओवर का यह विश्व कप न्यूजीलैंड में अगले साल 6 फरवरी से 7 मार्च के बीच खेला जाना है। आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स इस साल श्रीलंका में 3 से 19 जुलाई के बीच खेला जाना था, जहां श्रीलंका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, आयरलैंड, थाईलैंड, जिम्बाब्वे, पापुआ न्यू गिनी, अमेरिका और नीदरलैंड को भाग लेना था, लेकिन कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए इस टूर्नामेंट को टालना पड़ा, जिसके बाद अब भारत के अलावा चार अन्य टीमों को इस विश्व कप के लिए सीधे एंट्री मिल गई है। टीम इंडिया के विश्व कप में जगह बनाने का फैसला आईसीसी की महिला चैंपियनशिप तकनीकी कमेटी ने लिया है। भारत के अलावा मेजबान न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हैं।

ग्रीम स्मिथ को मिला बड़ा ईनाम, स्थायी तौर पर बने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर (हिन्दुस्तान)

पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को शुक्रवार को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने दो साल के लिए क्रिकेट निदेशक पद पर स्थायी तौर पर नियुक्त किया। वह पिछले साल दिसंबर से इस पद पर अंतरिम आधार पर काम कर रहे थे। इस 39 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर को दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट को पटरी पर लाने के लिए यह पद सौंपा गया है। सीएसए के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी जॉक फॉल ने कहा कि ग्रीम ने छह महीने तक कार्यवाहक के तौर पर इस पद पर काम करते हुए अपनी ऊर्जा, विशेषज्ञता, कड़ी मेहनत, नैतिक व चारित्रिक दृढ़ संकल्प और जुनून से बड़ा प्रभाव डाला है। स्मिथ ने 2003 से 2014 के बीच रिकार्ड 108 टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई की। उन्होंने कुल 117 टेस्ट, 197 वनडे और 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। स्मिथ ने कहा कि वह दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिये बोर्ड में बने रहने पर खुश हैं।

क्विंटन डी कॉक टेस्ट में अभी कप्तानी नहीं करेंगे (स्पोर्ट्सकीडा)

दक्षिण अफ्रीका के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ग्रीम स्मिथ ने इस बात का ऐलान किया है कि क्विंटन डी कॉक अभी टेस्ट टीम की कप्तानी नहीं करेंगे। कॉक इस समय दक्षिण अफ्रीका के वनडे और टी20 टीम के कप्तान हैं। फाफ डू प्लेसी ने दो महीने पहले ही दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। हाल ही में ग्रीम स्मिथ दक्षिण अफ्रीका के नए डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बने हैं और उन्होंने साफ कर दिया है कि अब क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट के लिए टीम के नए कप्तान को लेकर फैसला करेंगे। ग्रीम स्मिथ ने यह भी कहा कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका रिस्क लेते हुए खिलाड़ियों को बैक करने के लिए तैयार हैं। जैसे टेंबा बवुमा और एडेन मार्करम या फिर अनुभवी खिलाड़ी जैसे डीन एल्गर को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है।

कोरोना के चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर मंडराया खतरा, 80 परसेंट स्टॉफ को निकाला जाएगा (आई नेक्स्ट)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रॉबर्ट्स ने कर्मचारियों से कहा है कि बोर्ड इस समय वित्तीय संकट का सामना कर रहा है। और छंटनी के बिना अगस्त के अंत में अपने बिलों का भुगतान करने में सक्षम नहीं होगा। इस बात की जानकारी स्थानीय मीडिया ने शनिवार को दी। यह खबर सामने आते ही हड़कंप सा मच गया है। इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को लगभग 80त्न कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना की घोषणा की थी। इसके बाद से बोर्ड से जुड़े स्टॉफ काफी परेशान हैं। छंटनी के अलावा बोर्ड ने 30 जून तक स्टॉफ को सिर्फ 20 परसेंट सैलरी देने का एलान किया है।