आईसीसी वर्ल्ड कप 2019: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम का इतिहास, प्रिव्यू, संभावित प्लेइंग XI और प्रिडिक्शन

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम का इतिहास, प्रिव्यू, संभावित प्लेइंग XI और प्रिडिक्शन

South Africa World Cup Warmup

आईसीसी वर्ल्ड कप के आगाज में अब पांच दिन का समय रह गया है। सभी टीमें इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए कमर कसकर तैयार हो चुकी हैं। विश्व कप का आगाज 30 मई को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका मैच के साथ होना है। इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीकी टीम के सामने सबसे बड़ा चैलेंज होगा चोकर्स का टैग हटाने का। वनडे क्रिकेट में सबसे मजबूत टीमों में शुमार रही दक्षिण अफ्रीकी टीम कभी वर्ल्ड कप खिताब जीत नहीं सकी है, इतना ही नहीं टीम फाइनल तक भी नहीं पहुंची है।

सेमीफाइनल तक पहुंचने के बावजूद टीम करीबी मुकाबलों में हारी और इसके बाद से दक्षिण अफ्रीकी टीम पर चोकर्स का टैग लग गया। मौजूदा विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी वनडे सीरीज आईपीएल से पहले श्रीलंका के खिलाफ खेली थी और 5-0 से जीत दर्ज की थी। उससे कुछ महीने पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम को अपने ही घर में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। छह मैचों की वनडे सीरीज भारत ने 5-1 से अपने नाम की थी, लेकिन उस सीरीज में फैफ डु प्लेसी नहीं खेले थे। 2015 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीकी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ करीबी सेमीफाइनल मुकाबले में हारकर बाहर हो गई थी। इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर एबी डिविलियर्स नहीं होंगे, जिन्होंने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इस बार टीम के पास लुंगी एनगिडी, कगीसो रबाडा जैसे तेज गेंदबाज हैं और इमरान ताहिर जैसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज भी। बल्लेबाजी में कप्तान फैफ डु प्लेसी और हाशिम अमला से टीम को काफी उम्मीदें होंगी। एक नजर डालते हैं टीम के अहम खिलाड़ियों परः

1- कगीसो रबाडाः दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज रबाडा ने पिछले साल काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। विश्व कप से पहले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से भी रबाडा ने शानदार गेंदबाजी की और उनकी फॉर्म टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकती है।

2- इमरान ताहिरः विश्व कप के दूसरे चरण में स्पिनरों को काफी मदद मिल सकती है। ऐसे में इमरान ताहिर टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं। हाल में खत्म हुए आईपीएल में इमरान ताहिर ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप जीती थी।

3- फैफ डु प्लेसीः कप्तान डु प्लेसी भी शानदार फॉर्म में हैं। उनकी फॉर्म टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकती है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हो या भारत में हुआ आईपीएल, दोनों में फैफ का बल्ला जमकर चला था।

4- हाशिम अमलाः अमला बड़े टूर्नामेंट के खिलाड़ी हैं। भले वो पिछले कुछ समय में अच्छी फॉर्म में नजर ना आए हों, लेकिन फिर भी उनसे टीम को विश्व कप में बड़ी पारियों की उम्मीद होगी।

टीमः फैफ डु प्लेसी (कप्तान), डेविड मिलर, एडियन मार्करम, हाशिम अमला, रासे वैन डर डसन, जेपी डुमिनी, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटॉरियस, क्रिस मोरिस, क्विंटन डिकॉक, कगीसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर, डेल स्टेन, तबरेज शम्सी।

संभावित प्लेइंग इलेवनः फैफ डु प्लेसी (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, एडियन मार्करम, हाशिम अमला, रैसी वैन डर डसन, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, एंडिले फेहलुकवायो , कगीसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर।

प्रिडिक्शनः हमारा प्रिडिक्शन कहता है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम 10 टीमों में छठे नंबर पर रहेगी।