आईसीसी वर्ल्ड कप 2019: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का इतिहास, प्रिव्यू, संभावित प्लेइंग XI और प्रिडिक्शन

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का इतिहास, प्रिव्यू, संभावित प्लेइंग XI और प्रिडिक्शन

Australia World Cup cricket

आईसीसी विश्व कप के आगाज में अब बहुत कम समय बचा है। सभी टीमें कमर कसकर इसके लिए तैयार हो चुकी हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार एरन फिंच की कप्तानी में विश्व कप में हिस्सा लेने जा रही है। ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन भी है। ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में माइकल क्लार्क की कप्तानी में विश्व कप जीता था। विश्व कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फॉर्म में वापसी भी कर ली है और इसके अलावा स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी से टीम को मजबूती मिली है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन 2018 में काफी खराब रहा था, लेकिन पिछले करीब 5 महीने में टीम ने वनडे फॉरमैट में शानदार प्रदर्शन किया है। पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत को भारतीय सरजमीं पर वनडे सीरीज में 3-2 से मात दी और फिर यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ 5-0 से जीत दर्ज की। बॉल टेम्परिंग मामले में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर एक साल के बैन के बाद टीम में वापसी कर चुके हैं। स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में सेंचुरी ठोकी, जबकि डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में इस बार ऑरेंज कैप जीती। इन दोनों की फॉर्म विरोधी टीम के लिए काफी घातक हो सकती है।

इसके अलावा गेंदबाजी में मिशेल स्टार्क, जेसन बेहरनडॉर्फ, पैट कमिंस और नाथन लायन गदर मचा सकते हैं। विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी बैलेंस्ड नजर आ रही है।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

1- डेविड वॉर्नरः वॉर्नर का बल्ला आईपीएल में जमकर बोला, इसके अलावा एक साल के बैन के बाद उनकी रनों की भूख भी काफी बढ़ गई है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए वॉर्नर काफी अहम साबित हो सकते हैं।

2- स्टीव स्मिथः स्टीव स्मिथ प्रैक्टिस मैच में खेलने उतरे और इंग्लैंड के खिलाफ तमाम हूटिंग के बावजूद सेंचुरी ठोककर मैदान से लौटे। स्मिथ बॉल टेम्परिंग विवाद से उबर चुके हैं और ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ी पारियां खेलने के लिए तैयार हैं।

3- पैट कमिंसः पैट कमिंस ने पिछले एक साल में गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है। कमिंस की गेंदबाजी से पार पाना विरोधी बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा।

4- एडम जाम्पाः एडम जाम्पा लिमिटेड ओवर क्रिकेट में काफी प्रभावी रहे हैं। ऐसे में उनके स्पिन के जाल में विरोधी टीम के बल्लेबाज फंस सकते हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीमः एरन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, शॉन मार्श, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, केन रिचर्ड्सन, पैट कमिंस, नाथन कूल्टर नाइल, मिशेल स्टार्क, जेसन बेहरनडॉर्फ, एडम जाम्पा, नाथन लायन।

संभावित प्लेइंग इलेवनः एरन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, शॉन मार्श, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जेसन बेहरनडॉर्फ, नाथन लायन।

प्रिडिक्शनः हमारा प्रिडिक्शन कहता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 10 टीमों में चौथे नंबर पर रहेगी और सेमीफाइनल तक जरूर पहुंचेगी।