क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का प्रिव्यू, इतिहास, संभावित प्लेइंग इलेवन और प्रिडिक्शन

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का प्रिव्यू, इतिहास, संभावित प्लेइंग इलेवन और प्रिडिक्शन

New Zealand

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को ब्लैक कैप्स से भी पहचाना जाता है। न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च में इंग्लैंड के खिलाफ 1930 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला। न्यूजीलैंड पांचवां देश रहा, जिसने टेस्ट क्रिकेट खेला। क्राइस्टचर्च में ही 1972-73 सत्र में पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड में अपने पहला वनडे खेला था। मौजूदा टेस्ट, एकदिवसीय और ट्वेंटी -20 कप्तान केन विलियमसन हैं।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को अच्छी भावना से क्रिकेट खेलने के लिए जाना जाता है। कई बार उनके कप्तान ने आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड जीता है। जब विश्व कप की बात आती है, तो न्यूजीलैंड टीम हमेशा ‘काले घोड़े’ होते हैं। उन्होंने कई बार विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने सन् 2000 में पहले आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी (अब चैंपियंस ट्रॉफी) का खिताब भी जीता था।

न्यूजीलैंड ने विश्व क्रिकेट में स्टीफन फ्लेमिंग के नेतृत्व में कुछ जबरदस्त कप्तानों को जन्म दिया है। ब्रेंडन मैकलम ने उनका अनुसरण किया और 2015 के विश्व कप में जबरदस्त कप्तानी की और अपने टीम को फाइनल तक ले गए। ब्रेंडन मैकलम ने उस साल एक कप्तान और एक आक्रामक बल्लेबाज के रूप मे अपनी छाप छोड़ी।

एक नजर डालते हैं टीम के अहम खिलाड़ियों परः

केन विलियमसन: वर्तमान में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का नेतृत्व केन विलियमसन कर रहे हैं। विलियमसन इस समय आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में विराट कोहली के बाद दूसरे स्थान पर हैं जबकि वनडे रैंकिंग में 12वें स्थान पर हैं। वनडे क्रिकेट में उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग नम्बर 3 रही है।

रोस टेलर: टीम में रोस टेलर से अच्छी पारी की उम्मीद होगी। वह पिछले कई मैचों से शानदार प्रदर्शन कर रहे है। अपनी बल्लेबाजी से वह कभी भी मैच का पासा पलट सकते हैं।

बाकी के अन्य खिलाड़ी जैसे गेंदबाजी में ईश सोढ़ी और ट्रेंट बोल्ट भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।

न्यूजीलैंड की टीम:
केन विलियमसन (कप्तान), टाम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डि ग्रांडहोमे, लोकी फर्गुसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टाम लाथम (विकेटकीपर), कोलिन मुनरो, जिम्मी नीशाम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रास टेलर।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन:
केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डि ग्रांडहोमे, लोकी फर्गुसन, मार्टिन गुप्टिल, टाम लाथम (विकेटकीपर), कोलिन मुनरो, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रास टेलर।

प्रीडिक्शन:

हमारा प्रिडिक्शन कहता है कि वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खेल के अनुसार वह पांचवे पोजिशन पर रह सकती है।