आईसीसी वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का इतिहास, प्रिव्यू, संभावित प्लेइंग XI और प्रिडिक्शन

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का इतिहास, प्रिव्यू, संभावित प्लेइंग XI और प्रिडिक्शन

Pakistan

पाकिस्तान एक ऐसी टीम है, जो भले ही कितने खराब फॉर्म न चल रही हो, लेकिन जब वर्ल्ड कप का टूर्नामेंट आता है तो अपने खेल में बेहतरीन बदलाव लाती है। कुछ ऐसा ही इस बार देखने को मिल सकता है। पाकिस्तान टीम पिछले 11 एकदिवसीय मैचों में हार का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जब वर्ल्ड कप का टूर्नामेंट मैच शुरू होगा तो यह मुकाबला जरूर पासा पलट सकता है और यही चीज 30 मई से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में उसे सबसे आकर्षक टीमों में से एक बनाती है।

पाकिस्तान 1992 का विश्व कप चैंपियन था, और 1999 के टूर्नामेंट में रनर-अप था। दक्षिण एशिया के अन्य देशों के साथ पाकिस्तान ने 1987 और 1996 के विश्व कप की मेजबानी की है, 1996 के फाइनल में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित किया गया था। पाकिस्तान की मौजूदा टीम इस मामले में 1992 में इमरान खान की करिश्माई कप्तान के नेतृत्व में विश्व कप जीतने वाली टीम से प्रेरणा ले सकती है। 1992 विश्व कप से पहले भी टीम लय में नहीं थी। ऐसे प्रदर्शन के बाद भी कोई टीम उसे हल्के में नहीं लेना चाहेगी, क्योंकि टीम ने इंग्लैंड की इन्हीं परिस्थितियों में 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।

पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप में साल 1979, 1983, 1987 और 2011 में सेमीफाइनल तक जगह बनाई थी। इसके अलावा 1996 और 2015 में भी क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी और इस बार जीत की राह में लौटने के लिए पाकिस्तान को क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी में सुधार करना होगा। टीम के कोच मिकी आर्थर भी इसे चिंता का कारण बता चुके हैं। एक नजर डालते हैं टीम के अहम खिलाड़ियों परः

सरफराज अहमद (कप्तान): पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज व कप्तान सरफराज अहमद ने पिछले 3 साल में 40.3 के औसत से 39 मैचों में 630 रन बनाए हैं। इन तीन सालों में उनका इंग्लैंड के खिलाफ बेस्ट स्कोर भी 97 रन है, जो इसी साल मई 2019 में बनाया। सरफराज ने 2015 का वर्ल्ड कप खेला था, जिसमें आयरलैंड के खिलाफ 101 नॉट आउट की शानदार पारी खेली थी।

बाबर आजम: पिछले तीन सालों से 51.95 के औसत से 46 एकदिवसीय मैचों में 1,853 रन बनाए है। इस दौरान उनका सबसे बेस्ट स्कोर 125 रन है, जो वेस्ट इंडीज के खिलाफ अप्रैल 2017 में बनाया था।

वहाब रियाज की दो साल बाद टीम में वापसी हुई है। वहीं, मध्यक्रम में आसिफ अली को टीम में जगह दी गई है।

पाकिस्तान की टीम:

फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, आसिफ अली, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, हैरिस सोहैल, शादाब खान, इमाद वसीम, सरफराज अहमद, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद हसनैन, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर।

पाकिस्तान का संभावित प्लेइंग इलेवन:

फखर जमां, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हैरिस सोहैल, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, सरफराज अहमद (कप्तान), हसन अली, मोहम्मद हसनैन, जुनैद खान।

प्रिडिक्शन

हमारा प्रिडिक्शन कहता है पाकिस्तान वर्ल्ड कप के इस टूर्नामेंट में चौथे पोजिशन पर रहेगा।