पाकिस्तान vs अफगानिस्तान (आईसीसी विश्व कप का पहला वॉर्म-अप मैच): मैच प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और टीम

पाकिस्तान vs अफगानिस्तान (आईसीसी विश्व कप का पहला वॉर्म-अप मैच): मैच प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और टीम

Afghanistan Pakistan Rahmat Shah Mohammad Nawaz

विश्व कप में अब करीब एक सप्ताह का समय बचा है। विश्व कप का पहला मैच 30 मई को खेला जाना है। इससे पहले 24 मई से 28 मई के बीच 10 वॉर्म-अप मैच खेले जाने हैं और सभी टीमों को दो-दो वॉर्म मैच खेलने का मौका मिलेगा। इस क्रम में पहले वॉर्म-अप मैच में पाकिस्तान के सामने अफगानिस्तान की चुनौती होगी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ हाल में पांच मैचों की वनडे सीरीज में 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में उनके लिए वॉर्म-अप मैच जीतकर मनोबल बढ़ाना काफी जरूरी हो गया है। इसके अलावा अफगानिस्तान क्रिकेट टीम आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की वनडे सीरीज खेलकर इस मैच में उतरेगी।

अफगानिस्तान टीम ने सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराई और उनके लिए भी वॉर्म-अप मैच जीतना काफी अहम होगा। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ समय में दिखा दिया है कि ये टीम कभी भी उलटफेर कर सकती है, वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम की नजर वॉर्म-अप मैच जीतकर खोया आत्मविश्वास हासिल करने पर होगी।

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच कुल तीन वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से तीनों ही पाकिस्तान ने जीते हैं।

मैच डिटेल्स

मैचः पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, आईसीसी विश्व कप का पहला वॉर्म-अप मैच
कहां: काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल
कब: 24 मई, शुक्रवार, सुबह 10.30 बजे (लोकल टाइम), सुबह 9.30 बजे (जीएमटी), दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

पाकिस्तान की नजर बल्लेबाजी में फखर जमां और बाबर आजम पर होगी, जबकि गेंदबाजी में मोहम्मद आमिर और शाहीन अफरीदी कमाल दिखा सकते हैं।

अफगानिस्तान की नजर बल्लेबाजी में मोहम्मद शहजाद और रहमत शाह पर होगी। गेंदबाजी में गुलबदीन नैब, राशिद खान और मोहम्मद नबी कमाल दिखा सकते हैं।

पाकिस्तान की टीम

फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, आसिफ अली, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, हैरिस सोहैल, शादाब खान, इमाद वसीम, सरफराज अहमद, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद हसनैन, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर।

अफगानिस्तान की टीम

नूर अली जदरान, हजरतुल्लाह जजई, असगर अफगान, हशमतुल्लाह शाहिदी, नजीबुल्लाह जदरान, रहमत शाह, समीउल्लाह शेनवरी, गुलाबदीन नैब (कप्तान), मोहम्मद नबी, मोहम्मद शहजाद, राशिद खान, दौलत जदरान, आफताब आलम, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान।

प्रिडिक्शन

हमारा प्रिडिक्शन कहता है पाकिस्तान इस मैच में भी जीत दर्ज कर लेगा।