आईसीसी विश्व कप- बांग्लादेश क्रिकेट टीम का इतिहास, प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

आईसीसी विश्व कप- बांग्लादेश क्रिकेट टीम का इतिहास, प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

cricket news Bangladesh World Cup 2019 Kings XI Punjab Rajasthan Royals IPL 2019 12 Australia Zimbabwe UAE

2015 विश्व कप में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को बाहर का रास्ता दिखाया था और पहली बार नॉकआउट स्टेज में एंट्री मारी थी। इसके दो साल बार बांग्लादेश की टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल तक पहुंची। इतना ही नहीं पिछले सप्ताह आयरलैंड में हुई ट्राई सीरीज में बांग्लादेश ने खिताबी जीत दर्ज की। इस सीरीज में तीसरी टीम वेस्टइंडीज की थी, जिसे बांग्लादेश ने सीरीज के दौरान तीन बार हराया। अब इस बार बांग्लादेश की टीम क्या अनोखा करेगी?

2015 विश्व कप के बाद से बांग्लादेश ने 34 वनडे मैच जीते हैं, जबकि 25 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। उनका जीत-हार का रेशियो 1.36 का है। 2015 के बाद से जीत-हार के रेशियो में बांग्लादेश से आगे चार ही टीमें हैं, इंग्लैंड (2.521), भारत (2.074), दक्षिण अफ्रीका (1.807) और न्यूजीलैंड (1.433)। 2015 विश्व कप से पहले उनका जीत-हार का रेशियो महज (0.636) था।

कप्तान मशरफे मुर्तजा, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल मिलकर 104 वनडे मैच खेल चुके हैं। इनमें से आखिरी चार खिलाड़ी 2018 की शुरुआत से टीम के लिए लीडिंग रन स्कोरर भी रहे हैं। वहीं मुर्तजा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस दौरान सौम्य सरकार करीब 107 ओवर तक क्रीज पर टिके रहे हैं।

बांग्लादेश ने इस दौरान महज 4.92 के इकॉनमी रेट से रन खर्चे हैं। हालांकि इस बार वर्ल्ड कप का फॉरमेट टीम के लिए अग्नि परीक्षा साबित हो सकता है।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

मुस्तफिजुर रहीमः फ्लैट पिच और छोटे ग्राउंड होने की वजह से सभी टीमों को पॉवरहिटर्स की खासी जरूरत महसूस होगी। 2019 विश्व कप में काफी बड़े स्कोर बनते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसे में मुस्तफिजुर रहमान की बैलेंस्ड गेंदबाजी से बांग्लादेश को फायदा मिल सकता है। डेथ ओवर में मुस्तफिजुर काफी अहम साबित हो सकते हैं।

शाकिब अल हसनः वनडे क्रिकेट में मौजूदा ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में शाकिब अल हसन टॉप पर हैं। बांग्लादेश के क्रिकेटिंग इतिहास में शाकिब सबसे महान खिलाड़ी रहे हैं। शाकिब अगर फिट रहते हैं तो टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं।

तमीम इकबालः विश्व कप इंग्लैंड में खेला जा रहा है और इंग्लैंड की पिचें तमीम को क्रिकेट के हर फॉरमैट में काफी रास आई हैं। इंग्लैंड में तमीम ने 89 के स्ट्राइक रेट और 50.71 के औसत से रन बनाए हैं। 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी में तमीम ने 73.25 के औसत से 293 रन बनाए थे।

विश्व कप के लिए बांग्लादेश की टीमः मशरफे मुर्तजा (कप्तान), शाकिब अल हसन (उप-कप्तान), लिटन दास, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन (विकेटकीपर), तमीम इकबाल, अबू जायद, महमुदुल्लाह, शब्बीर रहमान, मेहदी हसन, सौम्य सरकार, रुबेल हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसादक हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।

संभावित प्लेइंग इलेवनः तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, मोसादक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा, मुस्तफिजुर रहमान।

प्रिडिक्शन

हमारा प्रिडिक्शन कहता है कि बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान और श्रीलंका के ऊपर आठवें नंबर पर रहेगी, लेकिन टीम के इतिहास को देखते हुए आप कुछ नहीं कह सकते हैं।