आईसीसी वर्ल्ड कप 2019: भारत क्रिकेट टीम का इतिहास, प्रिव्यू, संभावित प्लेइंग XI और प्रिडिक्शन

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019: भारत क्रिकेट टीम का इतिहास, प्रिव्यू, संभावित प्लेइंग XI और प्रिडिक्शन

MS Dhoni Virat Kohli India ODI

वर्ल्ड कप में इस बार भारतीय क्रिकेट टीम विजेता के प्रमुख दावेदारों की सूची में हैं। साल 2011 का वर्ल्ड कप जीतने के बाद अब एक टीम इंडिया की निगाहें तीसरे वर्ल्ड कप की ओर बढ़ गई है। भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास की बात करें तो भारत दो बार क्रिकेट विश्व कप में विजेता रह चुका है। 

जिसमें पहली बार 1983 क्रिकेट विश्व कप और दूसरी बार 2011 क्रिकेट विश्व कप में क्रमश: कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीत मिली थी। इनके अलावा 2003 क्रिकेट विश्व कप में टीम इंडिया उपविजेता रहा था। वहीं 1989, 1996 और 2015 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचा था। इनके अलावा भारत 1999 के क्रिकेट विश्व कप में सुपर सिक्स में पहुंचा। 

चार बार 1975, 1979, 1992 और 2007 में नॉकआउट में पहुंचा था। भारत ने 2015 क्रिकेट विश्व कप तक कुल 46 मैच जीते है, जबकि 27 मैचों में हार मिली है और एक मैच टाई रहा है तथा कुछ मैच बारिश के कारण बिना परिणाम के रहे है। एक नजर डालते हैं टीम के अहम खिलाड़ियों परः

विराट कोहली: 227 वनडे मैचों में 41 शतक लगा चुके विराट कोहली 10843 रन बना चुके हैं। इस विश्वकप में वह 11 हजार रन का आंकड़ा भी पार कर सकते है। उनका बैटिंग औसत 59.58 है।

एमएस धोनी: कुल 341 वनडे मैचों में धोनी 10500 रन बना चुके हैं। उनका बैटिंग औसत 50.72 है। माना जा रहा है कि यह उनका आखिरी विश्व कप भी होगा।

इन दोनों अलावा रोहित शर्मा और शिखर धवन पर बड़ी पारी का दारोमदार होगा, जबकि गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव अहम साबित हो सकते हैं।

भारत की टीम:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल।

प्रिडिक्शन:

हमारा प्रिडिक्शन कहता है भारत वर्ल्ड कप के आखिरी दौर तक जाएगा और दूसरा पोजिशन हासिल कर सकता है।