आईसीसी विश्व कप 2019: शानदार खिलाड़ी, सबसे बड़ा विवाद, सबसे बड़ा बयान- स्टोक्स, विलियमसन, फर्गसन और आर्चर रहे चर्चा में

आईसीसी विश्व कप 2019: शानदार खिलाड़ी, सबसे बड़ा विवाद, सबसे बड़ा बयान- स्टोक्स, विलियमसन, फर्गसन और आर्चर रहे चर्चा में

Ben Stokes England World Cup 2019

रोमांचक की हदें पार करने वाले विश्व कप फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड का सपना तोड़कर पहली बार खिताब अपने नाम किया। मैच पहले टाई पर छूटा और फिर सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने स्कोर बराबर रहा। इसके बाद फैसला ‘बाउंड्री’ से किया गया जिसमें मेजबान इंग्लैंड ने पूरे मैच में न्यूजीलैंड से ज्यादा ‘बाउंड्री’ लगायी थी और आखिर में 1975 से चला आ रहा उसका खिताब का इंतजार खत्म हो गया।

इसी के साथ आईसीसी विश्व कप 2019 का टूर्नामेंट खत्म हो चुका है। छह सप्ताह चले इस टूर्नामेंट में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। हर सप्ताह की तरह इस सप्ताह भी हम आपके लिए लेकर आए हैं आईसीसी विश्व कप अपडेट। इस टूर्नामेंट में कौन सा खिलाड़ी सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, किस खिलाड़ी ने अपने बयान से सबका दिल जीता और किस टीम ने सबको चौंका डाला, चलिए एक नजर डालते हैं है कि इस पूरे टूर्नामेंट क्या कुछ रहा खासः

स्टैंडआउट प्लेयर- स्टोक्स, बटलर और आर्चर
आईसीसी विश्व कप 2019 के फाइनल में बेन स्टोक्स और बटलर के बीच पांचवे विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी हुई जिसकी वजह से इंग्लैंड मैच टाई करवा पाई। एक वक्त पर इंग्लैंड का स्कोर 86 पर चार विकेट था, फिर इन दोनों ने सधी हुई बल्लेबाजी कर इंग्लैंड को जीत के करीब ले गई। बटलर 59 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन बेन स्टोक्स 84 रन बनाकर नाबाद लौटे और टीम का स्कोर न्यूजीलैंड के स्कोर के बराबर करने में अहम भूमिका निभाई। मैच सुपर ओवर में जाने के बाद तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने शानदार गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया। बेन स्टोक्स को शानदार बल्लेबाजी के लिए ‘मैच ऑफ दा मैच’ चुना गया।

स्टैंडआउट पलः फाइनल मैच में स्टोक्स-बटलर की पार्टनरशिप
फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने 86 के स्कोर पर 4 विकेट गवां दिए थे। फिर क्रीज पर बेन स्टोक्स का साथ निभाने जोस बटलर आए और दोनों ने एक बार फिर इंग्लैंड की बिखरी हुई पारी को सहेजने का काम एक बार फिर से शुरू किया। पहले दोनों ने हालात से तालमेल बैठाया और फिर सेट हो जाने के बाद एक बार फिर कीवी टीम पर हमला बोलने की रणनीति पर काम किया। दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किए और 110 की साझेदारी करते हुए इंग्लैंड की पारी को जीत की पटरी पर ले आए। लेकिन यहां जोस बटलर ने बढ़ रहे औसत पर काबू करने के लिए तेजी से प्रहार किए और इस बीच लोकी फर्ग्युसन की गेंद पर वह डीप कवर में टिम साउदी ने कैच लपककर उनकी पारी को खत्म कर दिया।

सबसे बड़ी निराशाः भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर बैटिंग
भारतीय टॉप ऑर्डर के बाद किसी भी मैच में भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने अच्छा खेल नहीं दिखाया है। सेमीफाइनल मैच में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टॉप ऑर्डर ढह गया था, इसके बाद सिर्फ रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी के अर्धशतकों के बावजूद भारतीय टीम लक्ष्य के करीब पहुंच पाई लेकिन जीत नहीं सकी। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सका। एक वक्त पर भारतीय टीम का स्कोर 100 भी पार करना मुश्किल लग रहा था। भारतीय टीम को अपने मिडिल ऑर्डर बैटिंग लाईअप में सुधारा करना पड़ेगा।

आईसीसी विश्व कप 2019 में पहली बार हुआ ऐसा
आईसीसी और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को वर्ल्ड कप के दौरान बारिश को लेकर भी काफी आलोचना का सामना करना पडा़। बारिश की वजह से वर्ल्ड कप के चार मैच धुले। इसके अलावा सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के मैच के दौरान भी बारिश ने खलल डाला। हालांकि, सेमीफाइनल के लिए वर्ल्ड कप में रिजर्व डे रखा गया था। बावजूद इसके बारिश की वजह से आईसीसी की जमकर आलोचना की गई।

स्टैंडआउट बयान
“ऐसी चीजें हुईं जिन्हें झेल पाना बहुत मुश्किल”
आईसीसी विश्व कप 2019 फाइनल मैच में इंग्लैंड के हाथ मिली हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने ये बयान दिया।