वेस्टइंडीज vs भारत (दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच)- जानिए कब, कहां और कैसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

वेस्टइंडीज vs भारत (दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच)- जानिए कब, कहां और कैसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

Nicholas Pooran Virat Kohli India West Indies

तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो जाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां क्वींस पार्क ओवल मैदान पर मेजबान वेस्टइंडीज के साथ होने वाले दूसरे वनडे मैच में बढ़त लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारतीय टीम विश्व कप के निराशाजनक प्रदर्शन को भुलाकर नई शुरुआत करना चाहेगी।

शिखर धवन के वापस टीम से जुड़ने के बाद अब कप्तान विराट कोहली एक बार फिर तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। मध्यक्रम के बल्लेबाजों को पहले मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था और अब श्रेयस अय्यर को यहां मौका मिल सकता है। अगर शीर्षक्रम विफल रहता है तो केदार जाधव और ऋषभ पंत तथा मनीष पांडे टीम को मुश्किल से बाहर निकाल सकते हैं।

गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने पहले मैच में तीन ओवर में मात्र पांच रन दिए थे। लेकिन युवा खलील अहमद ने तीन ओवर में 27 रन दिए थे और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम प्रबंधन प्रदीप सैनी को पदार्पण करने का मौका देता है। सैनी टी-20 में पहले ही पदार्पण कर चुके हैं।

वेस्टइंडीज और भारत के बीच कब खेला जा रहा है दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच?

11 अगस्त 2019, रविवार को दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच खेला जाना है।

वेस्टइंडीज और भारत के बीच पहला वनडे इंटरनेशनल मैच कहां खेला जाना है?

वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला जाना है।

वेस्टइंडीज और भारत के बीच मैच किस समय शुरू होगा?

वेस्टइंडीज vs भारत, दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच, 7:00 PM (भारतीय समयानुसार), 01:30 PM जीएमटी और 09:30 AM लोकल समय के मुताबिक शुरू होगा।

दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच का लाइव टेलिकास्ट किस चैनल पर होगा?

वेस्टइंडीज vs भारत का दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच 11 अगस्त को खेला जाना है, जिसका लाइव टेलिकास्ट सोनी ईएसपीएन और सोनी ईएसपीएन एचडी पर होगा। यूके में मैच का लाइव टेलिकास्ट स्काइ स्पोर्ट्स पर होगा।

कैसे वेस्टइंडीज vs भारत मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकेगी?

भारत में लाइव स्ट्रीमिंग सोनी LIV पर देखी जा सकेगी, जबकि यूके में SKY GO पर आप लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे।