वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (दूसरा ट्वंटी-20 मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (दूसरा ट्वंटी-20 मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

West Indies England 2019 Chris Gayle Jos Buttler

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है। टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की ट्वंटी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने चार विकेट से जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा मैच 8 मार्च को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेला जाना है। पहले मैच में क्रिस गेल का बल्ला ज्यादा नहीं चला और कैरेबियाई टीम इंग्लैंड के सामने 20 ओवर में 160 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने 18.5 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती और फिर पांच मैचों की वनडे सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई। ऐसे में ट्वंटी20 सीरीज में उम्मीद की जा रही है कि कैरेबियाई टीम वापसी करने में सफल हो सकती है। ट्वंटी20 फॉरमैट में वेस्टइंडीज की टीम का वैसे भी कोई जवाब नहीं है, ऐसे में इंग्लैंड के लिए ट्वंटी20 सीरीज जीतना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।

हेड टू हेड

इन दोनों टीमों के बीच 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से वेस्टइंडीज ने 11 मैच जीते हैं और इंग्लैंड ने पांच में जीत दर्ज की है। वहीं बात वेस्टइंडीज में खेले गए ट्वंटी20 मैचों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कुल छह मैच खेले गए हैं, जिसमें से चार वेस्टइंडीज ने और दो इंग्लैंड ने जीते हैं। आंकड़ों में फिलहाल वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

मैच डिटेल्स और कहां देख सकेंगे लाइव टेलिकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग

मैचः वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, तीन मैचों की ट्वंटी सीरीज का दूसरा मैच
मैदानः वॉर्नर पार्क, बेसटेरे, सेंट किट्स
समयः 1:30 AM (भारतीय समयानुसार), 8:00 PM (GMT)
लाइव टेलिकास्टः स्काय स्पोर्ट्स क्रिकेट, फॉक्स स्पोर्ट्स, टेन स्पोर्ट्स, सोनी ईएसपीएन, पीटीवी स्पोर्ट्स, सुपर स्पोर्ट, एटीएन क्रिकेट प्लस, विलो टीवी, एस्ट्रो क्रिकेट एचडी, ओएसएन स्पोर्ट्स क्रिकेट, स्टार क्रिकेट, गाजी टीवी।
लाइव स्ट्रीमिंगः सोनी लिव, नॉउ टीवी, सुपरस्पोर्ट्स लाइव, विलो टीवी ऑनलाइन

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन ने पहले मैच में 58 रनों की पारी खेली थी। एक बार फिर उन पर सबकी निगाहें टिकी होंगी, इसके अलावा क्रिस गेल के वनडे सीरीज के प्रदर्शन को देखते हुए उनसे भी बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है। गेंदबाजी में शेल्डन कोटरेल ने पहले टी20 मैच में 29 रन देकर तीन विकेट लिए थे, एक बार फिर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को वो परेशान कर सकते हैं।

इंग्लैंड की बात करें जॉनी बेयरेस्टो और जोए डेनली बल्लेबाजी में कमाल कर सकते हैं, जबकि गेंदबाजी में टॉम कुरैन कैरेबियाई बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन सकते हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीजः शाई होप, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमेयर, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, कार्लोस ब्रैथवेट, फैबियन एलेन, जेसन होल्डर, जेसन होल्डर, एश्ले नर्स, शेल्डन कोटरेल, ओशाने थॉमस।

इंग्लैंडः एलेक्स हेल्स, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन, जोए डेनली, सैम बिलिंग्स, डेविड विली, टॉम कुरैन, लियाम प्लंकेट, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद।

कौन जीतेगा- कौन हारेगा (प्रिडिक्शन)

हमारा प्रिडिक्शन कहता है कि वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी, लेकिन कैरेबियाई टीम इस दौरान सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल करने में कामयाब रहेगी।