वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (पहला ट्वंटी20 मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और हेड टू हेड स्टैट्स

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (पहला ट्वंटी20 मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और हेड टू हेड स्टैट्स

England West Indies Chris Gayle Jos Buttler

इंग्लैंड की टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है। टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अब तीन मैचों की ट्वंटी20 सीरीज खेली जानी है। टी20 सीरीज का पहला मैच 5 मार्च को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती और फिर पांच मैचों की वनडे सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई।

ट्वंटी20 फॉरमैट में वेस्टइंडीज की टीम का वैसे भी कोई जवाब नहीं है, ऐसे में इंग्लैंड के लिए ट्वंटी20 सीरीज जीतना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। आंकड़े भी इस बात की गवाही देते हैं कि कैरेबियाई टीम ट्वंटी20 फॉरमैट में हमेशा से इंग्लैंड पर हावी रही है। वैसे भी कैरेबियाई टीम के पास कई टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं, जिनका फायदा उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मिलेगा।

हेड टू हेड

इन दोनों टीमों के बीच 15 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से वेस्टइंडीज ने 11 मैच जीते हैं और महज चार में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है। वहीं बात वेस्टइंडीज में खेले गए ट्वंटी20 मैचों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कुल पांच मैच खेले गए हैं, जिसमें से चार वेस्टइंडीज ने और एक इंग्लैंड ने जीता है। इस तरह से इस फॉरमैट में पलड़ा मेजबान वेस्टइंडीज का ही भारी लग रहा है।

मैच डिटेल्स और कहां देख सकेंगे लाइव टेलिकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग

मैचः वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, तीन मैचों की ट्वंटी सीरीज का पहला मैच
मैदानः डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रॉस आइसलेट, सेंट लूसिया
समयः 1:30 AM (भारतीय समयानुसार), 8:00 PM (GMT)
लाइव टेलिकास्टः स्काय स्पोर्ट्स क्रिकेट, फॉक्स स्पोर्ट्स, टेन स्पोर्ट्स, सोनी ईएसपीएन, पीटीवी स्पोर्ट्स, सुपर स्पोर्ट, एटीएन क्रिकेट प्लस, विलो टीवी, एस्ट्रो क्रिकेट एचडी, ओएसएन स्पोर्ट्स क्रिकेट, स्टार क्रिकेट, गाजी टीवी।
लाइव स्ट्रीमिंगः सोनी लिव, नॉउ टीवी, सुपरस्पोर्ट्स लाइव, विलो टीवी ऑनलाइन

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन को खेलने का मौका मिल सकता है और उन पर खास नजर होगी। इसके अलावा आंद्रे रसेल अगर खेलते हैं तो टीम का बैलेंस काफी अच्छा हो जाएगा।

इंग्लैंड की बात करें तो पांचवें वनडे को छोड़ दें तो बाकी मैचों में बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। कप्तान इयोन मोर्गन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा टॉम कुरैन की मौजूदगी से भी टीम को फायदा मिल सकता है।

कौन जीतेगा- कौन हारेगा (प्रिडिक्शन)

ट्वंटी20 फॉरमैट में कैरेबियाई टीम शुरू से काफी मजबूत रही है। ऐसे में होम ग्राउंड पर वेस्टइंडीज के जीतने की संभावना ज्यादा नजर आ रही है।