वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (पांचवां वनडे मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (पांचवां वनडे मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

West indies vs england, WI vs ENG, Chris Gayle, West Indies vs England ODI series 2019, Eoin Morgan,

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज जारी है। पहले चार मैचों के बाद इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है। वेस्टइंडीज के लिए आखिरी मैच करो या मरो जैसा होगा। टीम अगर जीतेगी तो सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म होगी और हारेगी तो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला लेकर थोड़ी राहत महसूस करेगा। मैच 2 मार्च को खेला जाना है, दोनों टीमों के बीच पहले दो एकदिवसीय मैच काफी रोमांचक रहे, जबकि तीसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। चौथे वनडे में जमकर रन बरसे, हालांकि वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा। पहला मैच हाई स्कोरिंग था और इंग्लैंड के बल्लेबाज आखिरी में बाजी मार गए थे। वहीं दूसरे मैच में कैरेबियाई टीम ने जोरदार वापसी करते हुए 26 रनों से जीत दर्ज की। इससे पहले वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर बड़ा उलटफेर किया था।

क्रिस गेल इस सीरीज में दो सेंचुरी ठोक चुके हैं और यह भी कह चुके हैं कि विश्व कप के बाद रिटायर होने के फैसले पर वो दोबारा विचार करेंगे। इंग्लैंड की टीम वनडे में अपने प्रदर्शन से काफी खुश होगी। सभी बल्लेबाज मिलकर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

हेड टू हेड

इन दोनों टीमों के बीच 100 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से इंग्लैंड ने 51 और वेस्टइंडीज ने 43 मैच जीते हैं और छह मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला। वहीं बात अगर वेस्टइंडीज में दोनों टीमों के बीच मुकाबलों की करें तो यहां मेजबान वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच वेस्टइंडीज में 43 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 22 वेस्टइंडीज ने जीते हैं और 17 इंग्लैंड ने, चार मैचों का रिजल्ट नहीं आया। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले गए हैं, दो वेस्टइंडीज ने जीते हैं और एक मैच इंग्लैंड ने जीता है।

मैच डिटेल्स और कहां देख सकेंगे लाइव टेलिकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग

मैचः वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, पांच मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच
मैदानः डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रॉस आइसलेट, सेंट लूसिया
समयः 8:30 PM (भारतीय समयानुसार), 3:00 PM (GMT)
लाइव टेलिकास्टः स्काय स्पोर्ट्स क्रिकेट, फॉक्स स्पोर्ट्स, टेन स्पोर्ट्स, सोनी ईएसपीएन, पीटीवी स्पोर्ट्स, सुपर स्पोर्ट, एटीएन क्रिकेट प्लस, विलो टीवी, एस्ट्रो क्रिकेट एचडी, ओएसएन स्पोर्ट्स क्रिकेट, स्टार क्रिकेट, गाजी टीवी।
लाइव स्ट्रीमिंगः सोनी लिव, नॉउ टीवी, सुपरस्पोर्ट्स लाइव, विलो टीवी ऑनलाइन

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

चौथे वनडे में क्रिस गेल ने तूफानी सेंचुरी ठोकी थी। एक बार फिर उनसे ऐसी ही पारी की उम्मीद होगी। इसके अलावा शाई होप भी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। देवेंद्र बिशू का असफल रहना वेस्टइंडीज को भारी पड़ रहा है, पांचवें वनडे में टीम को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। कप्तान जेसन होल्डर ऑलराउंडर के तौर पर टीम को मजबूती देंगे।

वहीं इंग्लैंड की बात करें तो बल्लेबाजी में जॉनी बेयरेस्टो, एलेक्स हेल्स, जो रूट, इयोन मोर्गन और जोस बटलर इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। वहीं ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पर भी नजरें टिकी होंगी। गेंदबाजी में मार्क वुड ने चौथे वनडे में चार विकेट झटके थे, ऐसे में उन पर एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी होगी।

वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग इलेवन

क्रिस गेल, जॉन कैंपबेल, शाई होप, डैरेन ब्रावो, शिमरॉन हेटमेयर, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, एश्ले नर्स, देवेंद्र बिशू, ओशाने थॉमस, शेल्डन कोटरेल।

इंग्लैंड संभावित प्लेइंग इलेवन

एलेक्स हेल्स, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, मार्क वुड।

कौन जीतेगा- कौन हारेगा (प्रिडिक्शन)

वैसे तो दोनों ही टीमें मजबूत हैं, इंग्लैंड टीम ने जिस तरह से चौथे वनडे में प्रदर्शन किया, उससे साफ है कि वो टेस्ट सीरीज की हार का बदला जरूर लेना चाहेगी और वनडे सीरीज में 3-1 से जीत दर्ज करने में सफल रहेगी।