वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (तीसरा ट्वंटी-20 मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (तीसरा ट्वंटी-20 मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

3rd T20I West Indies England

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है। टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की ट्वंटी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का आखिरी मैच 10 मार्च को
वॉर्नर पार्क, बेसटेरे, सेंट किट्स में खेला जाना है। यह वही मैदान है, जिसमें पिछले मैच में वेस्टइंडीज की टीम 45 रनों पर सिमट गई थी। इंग्लैंड ने यह मैच 137 रनों से जीतकर सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

इंग्लैंड के सामने पिछले मैच में कैरेबियाई टीम बुरी तरह फ्लॉप रही। इंग्लैंड के वेस्टइंडीज दौरे का यह आखिरी मैच होगा। इंग्लैंड जीत के साथ दौरे का अंत करना चाहेगी तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम के लिए आखिरी टी20 मैच किसी सम्मान की जंग से कम नहीं होगा।

वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती और फिर पांच मैचों की वनडे सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई। टी20 सीरीज में इंग्लैंड फिलहाल पहले ही अजेय बढ़त बना चुकी है।

हेड टू हेड

इन दोनों टीमों के बीच 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से वेस्टइंडीज ने 11 मैच जीते हैं और इंग्लैंड ने छह में जीत दर्ज की है। वहीं बात वेस्टइंडीज में खेले गए ट्वंटी20 मैचों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कुल सात मैच खेले गए हैं, जिसमें से चार वेस्टइंडीज ने और तीन इंग्लैंड ने जीते हैं। इसी मैदान पर पिछले टी20 मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 45 रनों पर समेट कर 137 रनों से जीत दर्ज की थी।

मैच डिटेल्स और कहां देख सकेंगे लाइव टेलिकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग

मैचः वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, तीन मैचों की ट्वंटी सीरीज का तीसरा मैच
मैदानः वॉर्नर पार्क, बेसटेरे, सेंट किट्स
समयः 1:30 AM (भारतीय समयानुसार), 8:00 PM (GMT)
लाइव टेलिकास्टः स्काय स्पोर्ट्स क्रिकेट, फॉक्स स्पोर्ट्स, टेन स्पोर्ट्स, सोनी ईएसपीएन, पीटीवी स्पोर्ट्स, सुपर स्पोर्ट, एटीएन क्रिकेट प्लस, विलो टीवी, एस्ट्रो क्रिकेट एचडी, ओएसएन स्पोर्ट्स क्रिकेट, स्टार क्रिकेट, गाजी टीवी।
लाइव स्ट्रीमिंगः सोनी लिव, नॉउ टीवी, सुपरस्पोर्ट्स लाइव, विलो टीवी ऑनलाइन

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

कैरेबियाई टीम की स्ट्रॉन्ग दिखने वाला बैटिंग लाइन-अप पिछले ट्वंटी20 मैच में ताश के पत्तों की तरह ढह गया। क्रिस गेल और निकोलस पूरन पर तीसरे और आखिरी टी20 मैच में नजर होगी। गेंदबाजी में फैबियन एलेन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरेस्टो और सैम बिलिंग्स पर खास नजर होगी। गेंदबाजी में क्रिस जॉर्डन एक बार फिर कैरेबियाई बल्लेबाजों की बजा सकते हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीजः शाई होप, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमेयर, डैरेन ब्रावो, जेसन होल्डर, निकोलस पूरन, कार्लोस ब्रैथवेट, फैबियन एलेन, देवेंद्र बिशू, शेल्डन कोटरेल, ओबेड मैकॉय।

इंग्लैंडः एलेक्स हेल्स, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन, जोए डेनली, सैम बिलिंग्स, डेविड विली, टॉम कुरैन, लियाम प्लंकेट, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद।

कौन जीतेगा- कौन हारेगा (प्रिडिक्शन)

हमारा प्रिडिक्शन कहता है कि इंग्लैंड ने जिस तरह इस सीरीज में प्रदर्शन किया है, उस हिसाब से मेहमान टीम ट्वंटी20 सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप करने में सफल होगी।