श्रीलंका vs न्यूजीलैंड 2nd टेस्ट : दूसरे दिन का प्रिव्यू और प्रिडिक्शन

श्रीलंका vs न्यूजीलैंड 2nd टेस्ट : दूसरे दिन का प्रिव्यू और प्रिडिक्शन

Kusal Mendis Sri Lanka New Zealand

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच आज से शुरू हो गया है। हालांकि की मैच के पहले दिन बारिश ने काफी खेल बिगाड़ा और महज 36.3 ओवर का ही मैच हो सका। बारिश के चलते टॉस लंच ब्रेक के बाद हुआ। पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने दो विकेट पर 85 रन बना लिए हैं। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 49 जबकि एंजलो मैथ्यूज बिना खाता खोले नॉटआउट लौटे।

श्रीलंका को पहला झटक 29 रनों पर लगा। लहिरु थिरिमने महज 2 रन बनाकर समरविल की गेंद पर कप्तान केन विलियमसन को कैच थमाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद करुणारत्ने और कुसल मेंडिस ने स्कोर 79 तक पहुंचाया। टी ब्रेक के बाद ग्रैंडहोम ने मेंडिस को आउट कर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया। मेंडिस 32 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड की ओर से कोलिन डि ग्रैंडहोम और विलियम समरविल ने 1-1 विकेट झटका।

मेजबान श्रीलंका पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना चुका है। न्यूजीलैंड के लिए ये मैच जीतना काफी जरूर है अगर उन्हें सीरीज ड्रॉ करानी है और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट टेबल में 60 अंक हासिल करने हैं तो। श्रीलंका फिलहाल 60 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट टेबल में सबसे ऊपर है।

अहम खिलाड़ी:
दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका): पहले टेस्ट में सेंचुरी जड़कर जीत दिलाने वाले करुणारत्ने के ऊपर अब जिम्मेदारी बढ़ गई है। फिलहाल वो 49 रन बना खेल रहे हैं। करुणारत्ने ने टेस्ट क्रिकेट में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, बल्लेबाजी के साथ-साथ उन्होंने सूझबूझ भरी कप्तानी भी की है। दक्षिण अफ्रीका में मिली ऐतिहासिक जीत के हीरो करुणारत्ने ही थे।

केन विलियमसन (न्यूजीलैंड): कप्तान केन अगर एक बार टिक गए तो उन्हें आउट करना किसी भी बॉलिंग अटैक के लिए मुश्किल साबित होता है। इसके अलावा विलियमसन जिस तरह से स्पिन गेंदबाजी का सामना करते हैं, उससे मेजबान टीम की परेशानियां बढ़ सकती हैं।

प्लेइंग इलेवन-
श्रीलंकाः दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजलो मैथ्यूज, कुसल परेरा, धनंनजय डिसिल्वा, निरोशन डिकवेला, सुरंगा लकमल, लसिथ एंबुलडेनिया, दिलरुवन परेरा, लहीरु कुमारा

न्यूजीलैंडः जीत रावल, टॉम लाथम, केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, कोलिन डि ग्रैंडहोम, बीजे वॉटलिंग, टिम साउथी, विलियम समरविल, एजाज़ पटेल, ट्रेंट बोल्ट।

प्रिडिक्शन-
पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद श्रीलंका टीम की नजर सीरीज पर कब्जा जमाने की ओर होगी। वहीं न्यूजीलैंड अपनी साख बचाने के लिए लड़ेगा। हालांकि होम ग्राउंड की वजह से पलड़ा श्रीलंका का भारी है।