पहला टेस्ट (श्रीलंका vs न्यूजीलैंड)- Live Cricket Streaming- जानिए कब, कहां और कैसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

पहला टेस्ट (श्रीलंका vs न्यूजीलैंड)- Live Cricket Streaming- जानिए कब, कहां और कैसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

Tom Latham New Zealand Sri Lanka

श्रीलंका vs न्यूजीलैंड, SL v NZ, पहला टेस्ट मैच, लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव स्कोरकार्ड ऑनलाइनः श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14 अगस्त से गॉल के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम विश्व कप 2019 का फाइनल मैच खेलने के ठीक एक महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने उतरेगी। 14 अगस्त से श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। मैच गॉल में खेला जाना है। पिछले महीने यानी की जुलाई की 14 तारीख को इंग्लैंड ने विश्व कप जीता था, मैच और सुपर ओवर टाई होने के बाद इंग्लैंड को ज्यादा बाउंड्री के आधार पर विजेता घोषित किया गया था।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ये न्यूजीलैंड और श्रीलंका दोनों का पहला टेस्ट मैच होगा। श्रीलंका ने पिछले कुछ समय में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ वाइटवॉश, फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका में क्लीनस्वीप, वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराई और भारत को भारत में 0-1 पर रोका। इसके अलावा बांग्लादेश में टेस्ट सीरीज जीती और दक्षिण अफ्रीका को घरेलू टेस्ट सीरीज में भी हराया।

श्रीलंका की तरह न्यूजीलैंड ने भी यूएई में पाकिस्तान को हराया था। केन विलियमसन की शानदार बल्लेबाजी और स्पिनरों ने मिलकर कीवी टीम को ये जीत दिलाई थी।

श्रीलंका vs न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच कब है?

पहला टेस्ट मैच बुधवार, 14 अगस्त 2019 से खेला जाना है।

श्रीलंका vs न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच कहां है?

मैच गॉल के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है।

श्रीलंका vs न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच किस समय शुरू होगा?

10.00 AM (भारतीय समयानुसार), 4.30 AM (GMT), भारत के समय के मुताबिक सुबह 9:30 बजे टॉस होगा।

किस टीवी चैनल पर श्रीलंका vs न्यूजीलैंड मैच का प्रसारण होगा?

सोनी नेटवर्क (एसडी और एचडी) पर मैच का लाइव प्रसारण होगा। यूके में मैच स्काय स्पोर्ट्स पर देखा जा सकेगा।

श्रीलंका vs न्यूजीलैंड कैसे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखेंगे?

भारत में सोनी Liv पर यूके में SKY GO पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकेगी।