श्रीलंका vs न्यूजीलैंड (1st टेस्ट मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

श्रीलंका vs न्यूजीलैंड (1st टेस्ट मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Angelo Mathews Kusal Mendis New Zealand Sri Lanka

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम विश्व कप 2019 का फाइनल मैच खेलने के ठीक एक महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने उतरेगी। 14 अगस्त से श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। मैच गॉल में खेला जाना है। पिछले महीने यानी की जुलाई की 14 तारीख को इंग्लैंड ने विश्व कप जीता था, मैच और सुपर ओवर टाई होने के बाद इंग्लैंड को ज्यादा बाउंड्री के आधार पर विजेता घोषित किया गया था।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ये न्यूजीलैंड और श्रीलंका दोनों का पहला टेस्ट मैच होगा। श्रीलंका ने पिछले कुछ समय में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ वाइटवॉश, फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका में क्लीनस्वीप, वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराई और भारत को भारत में 0-1 पर रोका। इसके अलावा बांग्लादेश में टेस्ट सीरीज जीती और दक्षिण अफ्रीका को घरेलू टेस्ट सीरीज में भी हराया।

हालांकि भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में श्रीलंका 0-3 से हारा, इंग्लैंड के खिलाफ भी घरेलू सीरीज इतने के अंतर से गंवाई और ऑस्ट्रेलिया में सीरीज 0-2 से गंवाई। लसिथ एंबुलडेनिया ने दक्षिण अफ्रीका में शानदार गेंदबाजी की थी और उनको टीम में शामिल किया जाना तय नजर आ रहा है। वहीं ऑलराउंडर धनंनजय डिसिल्वा का भी टीम में जगह पाना तय ही लग रहा है। लक्षन संदाकन और अकीला धनंनजय में से किसी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।

श्रीलंका की तरह न्यूजीलैंड ने भी यूएई में पाकिस्तान को हराया था। केन विलियमसन की शानदार बल्लेबाजी और स्पिनरों ने मिलकर कीवी टीम को ये जीत दिलाई थी।

हेड टू हेड

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ 15 टेस्ट मैच जीते हैं, जबकि 8 गंवाए हैं। वहीं पिछले 10 साल में न्यूजीलैंड महज एक ही टेस्ट हारा है श्रीलंका से, जबकि छह में कीवी टीम ने जीत दर्ज की है। श्रीलंकाई मैदान की बात करें तो यहां 6-4 के साथ मेजबान टीम का पलड़ा भारी है।

अहम खिलाड़ी

दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका): करुणारत्ने ने टेस्ट क्रिकेट में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, बल्लेबाजी के साथ-साथ उन्होंने सूझबूझ भरी कप्तानी भी की है। दक्षिण अफ्रीका में मिली ऐतिहासिक जीत के हीरो करुणारत्ने ही थे।

केन विलियमसन (न्यूजीलैंड): कप्तान केन अगर एक बार टिक गए तो उन्हें आउट करना किसी भी बॉलिंग अटैक के लिए मुश्किल साबित होता है। इसके अलावा विलियमसन जिस तरह से स्पिन गेंदबाजी का सामना करते हैं, उससे मेजबान टीम की परेशानियां बढ़ सकती हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

श्रीलंकाः दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), ओशाडा फर्नांडो, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, एंजलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, धनंनजय डिसिल्वा, सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो, लक्षन संदाकन, लसिथ एंबुलडेनिया।

न्यूजीलैंडः जीत रावल, टॉम लाथम, केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, कोलिन डि ग्रैंडहोम, बीजे वॉटलिंग, मिशेल सैंटनर, विलियम समरविल, एजाज़ पटेल, ट्रेंट बोल्ट।

प्रिडिक्शन

होम ग्राउंड पर श्रीलंका की जीत की ज्यादा उम्मीद है, हालांकि टॉस जीतने वाली टीम को फायदा जरूर मिल सकता है।