श्रीलंका vs न्यूजीलैंड (पहला टेस्ट मैच)- दूसरे दिन का प्रिव्यू और प्रिडिक्शन

श्रीलंका vs न्यूजीलैंड (पहला टेस्ट मैच)- दूसरे दिन का प्रिव्यू और प्रिडिक्शन

Sri Lanka New Zealand

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच गॉल के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन बारिश के चलते महज 68 ओवर का ही खेल खेला जा सका। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 203 रन बना लिए हैं। रोस टेलर 86 रन और मिशेल सैंटनर 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। कप्तान केन विलियमसन तीन गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए, जो मेहमान टीम के लिए सबसे बड़ा झटका था।

जीत रावल (30 रन) और टॉम लैथम (33 रन) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। अकीला धनंनजय ने लैथन को आउट कर कीवी टीम को पहला झटका दिया था। धनंनजय की शानदार गेंदबाजी के सामने कीवी बल्लेबाज कुछ संघर्ष करते नजर आए। अभी तक सभी पांच विकेट धनंनजय ने ही लिए हैं। टिम साउदी, विलियम समरविल, ट्रेंट बोल्ट और एजाज पटेल अभी बल्लेबाजी के लिए बचे हैं, ऐसे में अगर मैच के दूसरे दिन टेलर या सैंटनर में से कोई भी जल्द आउट होता है, तो टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर सकती है।

लाथम और केन विलियमसन एक ही ओवर में धनंनजय का शिकार बने और यहां से श्रीलंका ने जबर्दस्त वापसी कर ली। इसके बाद रावल 30 रन बनाकर आउट हुए। हेनरी निकोल्स 42 रनों की बढ़िया पारी खेली लेकिन पचासा जड़ने से पहले ही आउट हो गए। फिर बीजे वाटलिंग 1 रन बनाकर आउट हुए।

अहम खिलाड़ी

अकीला धनंनजय (श्रीलंका): ऐसा कम ही देखने को मिला है कि टेस्ट क्रिकेट में किसी स्पिनर ने पहले के पांच विकेट अपने नाम किए हों। धनंनजय अभी तक 57 रन देकर पांच विकेट ले चुके हैं और वो दूसरे दिन न्यूजीलैंड की पारी को जल्द समेटने में अहम साबित हो सकते हैं।

मिशेल सैंटनर (न्यूजीलैंड): सैंटनर फिलहाल 8 रन बनाकर नॉटआउट हैं, वो बल्लेबाजी में तो अहम साबित हो ही सकते हैं इसके अलावा स्पिन फ्रेंडली पिच पर गेंदबाजी में भी धमाल मचा सकते हैं। वो इस मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

ब्रीफ स्कोर

न्यूजीलैंड 203/5 (रोस टेलर 86*, हेनरी निकोल्स 42, अकीला धनंनजय 5/57) vs श्रीलंका।

प्रिडिक्शन

श्रीलंका के खिलाफ अगर न्यूजीलैंड 275 रनों तक भी पहली पारी का स्कोर पहुंचा देता है, तो मैच दोनों टीमों के लिए बैलेंस में रहेगा।