न्यूजीलैंड W vs दक्षिण अफ्रीका W (पांचवां टी20 इंटरनेशनल मैच, डुनेडिन में)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

न्यूजीलैंड W vs दक्षिण अफ्रीका W (पांचवां टी20 इंटरनेशनल मैच, डुनेडिन में)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

New Zealand Women

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का आखिरी मैच 13 फरवरी को डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल मैदान पर खेला जाना है। न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है और फिलहाल 3-1 से आगे है। पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज से पहले इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली गई थी, जिसमें दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम ने 3-0 से क्लीनस्वीप किया था।

टी20 इंटरनेशनल सीरीज के चौथे मैच में न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने 69 रनों से एकतरफा जीत दर्ज की थी। सोफी डिवाइन की सेंचुरी की दम पर न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में दो विकेट पर 171 रन बनाए, जवाब में दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम 102 रन पर ऑलआउट हो गई थी। सोफी डिवाइन जबर्दस्त फॉर्म में हैं और पिछले लगातार पांच टी20 इंटरनेशनल मैच में 50+ स्कोर बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम टी20 इंटरनेशनल सीरीज में काफी संघर्ष करती हुई नजर आ रही है।

हेड टू हेड

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम का टी20 इंटरनेशनल में दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है। दोनों टीमों के बीच कुल 11 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 9 न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने जीता है, जबकि महज दो मैच दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम ने अपने नाम किया है। न्यूजीलैंड में इन दोनों टीमों के बीच 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से तीन न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने जबकि एक दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम ने जीता है।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड W): सोफी डिवाइन ने पिछले मैच में 65 गेंद पर 105 रन ठोके थे। उन्होंने 12 चौके और तीन छक्के लगाए थे। इसके अलावा एक ओवर गेंदबाजी करते हुए 6 रन देकर एक विकेट भी लिया था। वो सीरीज के आखिरी मैच में भी इस फॉर्म को जरूर कायम रखना चाहेंगी।

शबनीन इस्माइल (दक्षिण अफ्रीका W): पिछले मैच में जहां दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम की सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई थी, वहीं शबनीन इकलौती ऐसी गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 6 से कम इकॉनमी रेट से रन खर्चे। उन्होंने चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट लिया था।

संभावित प्लेइंग XI

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीमः सोफी डिवाइन (कप्तान), रेचेल प्रीस्ट, सूजी बेट्स, मैडी ग्रीन, लॉरेन डाउन, केटी मार्टिन, एना पीटरसन, एमेलिया केर, ली तहूह, हॉली हडलेस्टन, जेस केर।

दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीमः लेजेली ली, लॉरा वॉलवार्ट, मेरिजाने काप, डेन वैन नीकर्क (कप्तान), मिग्नोन डु प्रीज, क्लोए ट्रॉयन, सुने लूस, त्रिशा चेट्टी, शबनीम इसमाइल, आयोबोंगा खाका, टूमी सेखूखुने।

प्रिडिक्शन

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम मैच जीतकर सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज करेगी।