न्यूजीलैंड vs भारत : दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच (ऑकलैंड में) – स्टैटिस्टिकल प्रिव्यू

न्यूजीलैंड vs भारत : दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच (ऑकलैंड में) – स्टैटिस्टिकल प्रिव्यू

India New Zealand

भारत और मेजबान न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार, 8 फरवरी को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर न्यूजीलैंड सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। ऐसे में दूसरा मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होगा। सीरीज के पहले मुकाबले में भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक लगाते हुए कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। वहीं, न्यूजीलैंड के रॉस टेलर नाबाद शतक जड़ते हुए भारत के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कीवी खिलाड़ी बने थे। अब एक बार फिर दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के पास दूसरे मैच में कुछ शानदार रिकॉर्ड्स अपने नाम करने का मौका होगा। आइए जानते हैं दूसरे वनडे मैच का स्टैटिस्टिकल प्रिव्यू-

108 वनडे मैचों में भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत हुई है जिसमें 55 मैच भारत ने जबकि 47 मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं। 5 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला सका और 1 मैच बराबरी पर छूटा।

8 वनडे मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में अभी तक दोनों टीमों के बीच खेले जा चुके हैं। इनमें न्यूजीलैंड ने 4 और भारत ने 3 मैच अपने नाम किए हैं। एक मुकाबला टाई रहा था।

1 शतक लगाते ही कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन जाएंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट के नाम 70 शतक हैं। अभी यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (71) के नाम है।

116 रन बनाने के साथ ही कोहली वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे। कोहली के नाम 86 मैचों में 5,072 रन हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अजहरुद्दनी (5,239) और पहले नंबर पर एमएस धोनी (6,641) हैं।

1 शतक चाहिए कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए। इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान रिकी पोंटिंग और विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 41-41 शतक लगाए हैं।

9 रन बनाने के साथ ही कोहली मार्क वॉ (1,362) को पीछे छोड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ जाएंगे। कोहली के नाम अभी 23 मैचों में 1,354 रन हैं।

1 अर्धशतक चाहिए रॉस टेलर को भारत के खिलाफ दूसरे सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले कीवी खिलाड़ी बनने के लिए। टेलर और नेथन एस्टल ने 10-10 बार भारत के खिलाफ वनडे में 50+ स्कोर बनाने का कारनामा किया है।

15 रन की दरकार है कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर को वनडे क्रिकेट में 8500 रन पूरे करने के लिए।

16 रन चाहिए न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम को वनडे में जेम्स फ्रेंकलिन (1,270) और कॉलिन मुनरो (1,271) को पीछे छोड़ने के लिए ।

2 विकेट चाहिए नीशम को वनडे में विकेट में कोरी एंडरसन (60) को पछाड़ने के लिए। मिचेल सैंट्नर को वनडे में 70 विकेट पूरे करने के लिए 1 विकेट की दरकार है।