न्यूजीलैंड vs भारत : तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच (माउंट मॉन्गनुई में) – प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI, हेड टू हेड

न्यूजीलैंड vs भारत : तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच (माउंट मॉन्गनुई में) – प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI, हेड टू हेड

India New Zealand

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले दो मैच खेले जा चुके हैं और मेजबान टीम ने दोनों ही मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा और आखिरी इंटरनेशनल मैच माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल मैदान में खेला जाना है। मैच 11 फरवरी को खेला जाना है और टीम इंडिया के लिए यह मैच अब सम्मान बचाने वाला होगा। टीम इंडिया ने इस सीरीज से पहले पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में क्लीनस्वीप किया था, लेकिन वो बिल्कुल नहीं चाहेगा कि वनडे इंटरनेशनल सीरीज में न्यूजीलैंड क्लीनस्वीप करे।

वहीं न्यूजीलैंड के लिए अच्छी खबर है कि कप्तान केन विलियमसन सीरीज के आखिरी मैच में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान केन चोटिल हो गए थे और इसी के चलते वनडे इंटरनेशनल सीरीज के पहले दो मैच नहीं खेल पाए थे। टीम इंडिया के लिए नंबर-4 के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने इस सीरीज में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया को इस सीरीज में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन की कमी काफी खल रही है।

हेड टू हेड

इन दोनों टीमों के बीच कुल 109 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से 55 भारत ने और 48 न्यूजीलैंड ने जीते हैं। एक मैच टाई हुआ है, जबकि पांच मैचों का नतीजा नहीं निकला है। न्यूजीलैंड में खेले गए मैचों की बात करें तो यहां दोनों टीमों के बीच कुल 41 मैच हुए हैं, जिसमें से 14 भारत ने और 24 न्यूजीलैंड ने जीते हैं। दोनों टीमों के बीच इकलौता टाई मैच न्यूजीलैंड में ही खेला गया था। वहीं दो मैचों के नतीजे नहीं निकले।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

केन विलियमसन (न्यूजीलैंड): वनडे इंटरनेशनल सीरीज के पहले दो मैच चोट के चलते मिस करने के बाद केन विलियमसन तीसरे वनडे इंटरनेशनल में वापसी करने के लिए तैयार हैं, टी20 इंटरनेशनल सीरीज में केन ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की थी और वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भी वो इस फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे।

श्रेयस अय्यर (भारत):  श्रेयस अय्यर ने इस सीरीज में अभी तक दोनों मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है, एक सेंचुरी और एक हाफसेंचुरी वो जड़ चुके हैं। अय्यर अभी तक टीम के लिए इस सीरीज में सबसे अहम बल्लेबाज साबित हुए हैं और तीसरे मैच में भी ऐसा ही कुछ हो सकता है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, टॉम ब्लंडेल, टॉम लाथम, जिमी नीशाम, कोलिन डि ग्रैंडहोम, टिम साउदी, काइल जेमीसन, हामिश बेनेट।

भारत: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

प्रिडिक्शन

सीरीज का आखिरी मैच टीम इंडिया अपने नाम करेगी।