न्यूजीलैंड vs भारत (दूसरा टेस्ट, क्राइस्टचर्च में) Day-3: प्रिव्यू, अहम खिलाड़ी और प्रिडिक्शन

न्यूजीलैंड vs भारत (दूसरा टेस्ट, क्राइस्टचर्च में) Day-3: प्रिव्यू, अहम खिलाड़ी और प्रिडिक्शन

Hagley Oval Christchurch New Zealand

न्यूजीलैंड और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन का भारत को पहली पारी में 7 रनों की बढ़त मिली। इसके बाद दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की हालात काफी खराब है। न्यूजीलैंड के पेसर ट्रेंट बोल्ट ने दूसरी पारी में भारत के अब तक 3 विकेट झटके। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए थे। हनुमा विहारी 5 जबकि ऋषभ पंत 1 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। टीम इंडिया की कुल बढ़त 97 रन की हो गई है।

मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने अपने कल के स्कोर 63/0 से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज कीवी बल्लेबाजों पर हावी रहे और किसी को भी टिक कर खेलने नहीं दिया। भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रनों पर समेत दी। मेजबान टीम की तरफ से टॉम लाथम ने (52), काइल जैमिसन (49) और टॉम ब्लेंडल (30) ने सर्वाधिक रन बनाए। जैमिसन ने नील वैगनर के साथ 9वें विकेट के लिए 51 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। भारत की तरफ से शमी ने 4, बुमराह ने 3, जडेजा ने 2 और उमेश यादव ने 1 विकेट झटका।

7 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 8 के स्कोर पर मंयक अग्रवाल (3) आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद 26 के स्कोर पर पृथ्वी शॉ (14) भी आउट हो गए। कप्तान विराट कोहली (14), रहाणे (9), पुजारा (24) और उमेश यादव (1) भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। न्यूजीलैंड के पेसर ट्रेंट बोल्ट ने दूसरी पारी में भारत के अब तक 3 विकेट झटके। आज के दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए थे। हनुमा विहारी 5 जबकि ऋषभ पंत 1 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

ब्रीफ स्कोरः

भारत पहली पारी– 63 ओवर में 242/10 (हनुमा विहारी 55, पृथ्वी शॉ 54, काइल जेमीसन 5/45)
न्यूजीलैंड पहली पारी– 73.1 ओवर में 235/10 (टॉम लाथम 52, काइल जेमीसन 49)
भारत दूसरी पारी – 36 ओवर में 90/6 (चेतेश्वर पुजारा 24, पृथ्वी शॉ 14, ट्रेंट बोल्ट 3/12)

प्रिडिक्शन

मेजबान कीवी टीम कल जीत दर्ज कर सकती है।