न्यूजीलैंड vs भारत (दूसरा टेस्ट मैच, क्राइस्टचर्च में)- टेस्ट वेन्यू हेगले ओवल के स्टैट्स

न्यूजीलैंड vs भारत (दूसरा टेस्ट मैच, क्राइस्टचर्च में)- टेस्ट वेन्यू हेगले ओवल के स्टैट्स

Hagley Oval Christchurch New Zealand

हेगले पार्क में हेगले ओवल मैदान 1867 से है, लेकिन इस मैदान पर 2013-14 में पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला गया, जबकि पहला टेस्ट मैच इस मैदान पर 2014-15 में खेला गया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच इसी मैदान पर खेला जाना है। भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार इस मैदान पर कोई टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरेगी। क्राइस्टचर्च का लंकास्टर पार्क पहले यहां का प्राइमरी क्रिकेट ग्राउंड हुआ करता था, लेकिन 2011 क्राइस्टचर्च भूकंप के बाद यह स्टेडियम दोबारा तैयार नहीं कराया जा सका।

इस मैदान पर अभी तक कुल छह टेस्ट, 14 वनडे इंटरनेशनल और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है। यह कैंटरबरी का होमग्राउंड है और साथ ही न्यूजीलैंड का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भी।

2015-16 में अपनी फेयरवेल सीरीज में ब्रेंडन मैक्कलम ने 54 गेंद पर टेस्ट सेंचुरी ठोकी थी, वो इसी मैदान पर खेली गई पारी थी। मैक्कलम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो सेंचुरी ठोकी थी और अभी तक वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी है।

इस मैदान के कुछ टेस्ट रिकॉर्ड्स, टीम इंडिया पहली बार इस मैदान पर टेस्ट मैच खेलेगी-

हेगले ओवलन्यूजीलैंड
टेस्ट6
रन/90 ओवर326
चौके/90 ओवर36.0
छक्के/90 ओवर4.5
50+ स्कोर/मैच3.8
सेंचुरी/मैच0.7
5 विकेट/मैच0.8
10 विकेट मैच/मैच0.0
विकेट/90 ओवर9.7

इस मैदान के कुछ और खास रिकॉर्ड्स-

हाइएस्ट टेस्ट टोटल585/4 (पारी घोषित)न्यूजीलैंड
लोएस्ट टेस्ट टोटल104श्रीलंका
हाइएस्ट टेस्ट स्कोर195ब्रेंडन मैक्कलम
बेस्ट टेस्ट बॉलिंग फिगर6/30ट्रेंट बोल्ट