न्यूजीलैंड vs भारत : दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच (ऑकलैंड में) – प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

न्यूजीलैंड vs भारत : दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच (ऑकलैंड में) – प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Ross Taylor India New Zealand

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच हैमिल्टन के सेडन पार्क में 5 फरवरी को खेला गया था, जिसे मेजबान टीम ने चार विकेट से जीत लिया था। भारत के लिए सीरीज का दूसरा मैच अब करो या मरो जैसा होगा। भारत ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में क्लीनस्वीप किया था। वनडे इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में भारत ने चार विकेट पर 347 रन बनाए थे, लेकिन गेंदबाजों ने निराश किया और न्यूजीलैंड ने लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर ने नॉटआउट सेंचुरी ठोकी थी।

भारतीय बल्लेबाजों ने रोहित शर्मा और शिखर धवन की गैरमौजूदगी में अच्छा प्रदर्शन किया था। पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल भले ही लंबी पारी नहीं खेल सके, लेकिन दोनों ने टीम को तेज शुरुआत दी। कप्तान विराट कोहली ने 51 रनों की पारी खेली, जबकि श्रेयस अय्यर ने वनडे इंटरनेशनल में अपना पहला शतक लगाया। केएल राहुल ने 64 गेंद पर नॉटआउट 88 रन बनाए, जबकि केदार जाधव ने 15 गेंद में नॉटआउट 26 रन बनाए। केन विलियमसन के नहीं होने के बावजूद कीवी टीम ने 11 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया था। कप्तान टॉम लाथम ने 48 गेंद पर 69 रन बनाए, जबकि टेलर ने 84 गेंद पर नॉटआउट 109 रन बनाए।

भारतीय गेंदबाजों को दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में बेहतर लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करनी होगी। एक बार फिर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। भारतीय टीम चाहेगी कि उन्हें ऑकलैंड में लक्ष्य का पीछा करने का मौका मिले, हालांकि टॉस किसी के हाथ में होता नहीं है।

हेड टू हेड

इन दोनों टीमों के बीच कुल 108 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से 55 भारत ने और 47 न्यूजीलैंड ने जीते हैं। एक मैच टाई हुआ है, जबकि पांच मैचों का नतीजा नहीं निकला है। न्यूजीलैंड में खेले गए मैचों की बात करें तो यहां दोनों टीमों के बीच कुल 40 मैच हुए हैं, जिसमें से 14 भारत ने और 23 न्यूजीलैंड ने जीते हैं। दोनों टीमों के बीच इकलौता टाई मैच न्यूजीलैंड में ही खेला गया था। वहीं दो मैचों के नतीजे नहीं निकले। ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर दोनों टीमें अभी तक आठ बार आमने-सामने रह चुकी हैं, जिसमें से तीन बार भारत ने और 4 बार न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है। इकलौता टाई मैच इसी मैदान पर खेला गया था। 2014 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच इसी मैदान पर टाई हुआ था।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

रोस टेलर (न्यूजीलैंड): इनका भारत के खिलाफ रिकॉर्ड हमेशा से शानदार रहा है। टी20 सीरीज में भले वो टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए थे, लेकिन वनडे इंटरनेशनल सीरीज का आगाज उन्होंने शानदार सेंचुरी और मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड के साथ किया है। ऐसे में वो एक बार फिर कीवी टीम के लिए सबसे अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह (भारत): ऐसा कम होता है कि बुमराह बेअसर साबित हों। बुमराह न्यूजीलैंड में अपनी खतरनाक गेंदबाजी की झलक दिखा चुके हैं और बड़े मैचों में वापसी करने में वो माहिर हैं। ऐसे में भारत के लिए करो या मरो मैच में वो टीम के लिए सबसे अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल, रॉस टेलर, टॉम लाथम (कप्तान), जिमी नीशाम, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मिशेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउदी, हामिश बेनेट।

भारत: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

प्रिडिक्शन

टीम इंडिया सीरीज में वापसी करते हुए इस मैच में जीत दर्ज करेगी।