न्यूजीलैंड vs भारत (पहला टी20 इंटरनेशनल मैच, ऑकलैंड में)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड vs भारत (पहला टी20 इंटरनेशनल मैच, ऑकलैंड में)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग इलेवन

Kane Williamson MS Dhoni India New Zealand

टीम इंडिया ने पिछले कुछ महीने में काफी घरेलू सीरीज खेल ली हैं और अब न्यूजीलैंड के दौरे पर है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में 24 जनवरी को खेला जाना है। भारतीय टीम ने पिछले साल भी न्यूजीलैंड का दौरा किया था और पांच मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की थी, हालांकि टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार टीम इंडिया टी20 इंटरनेशनल सीरीज में जीत दर्ज करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देगी।

घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-2 से हारने के बाद से टीम इंडिया का टी20 इंटरनेशनल प्रदर्शन अच्छा रहा है। भारत ने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया था, इसके बाद दक्षिण अफ्रीका से सीरीज 1-1 की बराबर कराई थी। बांग्लादेश को 2-1 से हराया और फिर घरेलू सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया और इस साल की शुरुआत में श्रीलंका को टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 2-0 से हराया। न्यूजीलैंड दौरे से पहले हालांकि टीम इंडिया को कुछ बड़े झटके जरूर लगे हैं, जैसे कि चोट के चलते शिखर धवन टीम से बाहर हो गए हैं। धवन की जगह संजू सैमसन को टी20 टीम में जगह मिली है, जो फिलहाल न्यूजीलैंड में ही हैं और इंडिया-ए के लिए मैच खेल रहे हैं।

वहीं न्यूजीलैंड की बात करें तो उन्होंने श्रीलंका को 2-1 से हराया, इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना किया। न्यूजीलैंड में पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगी, क्योंकि इस साल अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी वर्ल्ड ट्वंटी20 खेला जाना है, जो ऑस्ट्रेलिया में होगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को ट्रेंट बोल्ट की कमी खलेगी, जो चोट के चलते फिलहाल टीम से बाहर हैं।

हेड टू हेड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारत ने तीन जबकि न्यूजीलैंड ने आठ मैच जीते हैं। न्यूजीलैंड में खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो यहां दोनों टीमों के बीच कुल पांच मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने एक जबकि न्यूजीलैंड ने चार में जीत दर्ज की है। ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान की बात करें तो यहां दोनों टीमों के बीच इकलौता टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है, जिसे भारत ने जीता है।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

टिम सीफर्ट (न्यूजीलैंड): सीफर्ट ने पिछले साल भारत के खिलाफ 43 गेंद पर 84 रनों की पारी खेली थी। हालांकि इसके बाद से वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकें हैं, लेकिन वो भारत के खिलाफ पिछले साल जैसा प्रदर्शन जरूर दोहराना चाहेंगे।

केएल राहुल (भारत): राहुल इन दिनों अपने करियर की बेस्ट फॉर्म में हैं, वो बैटिंग ऑर्डर में किसी भी नंबर पर आकर तेजी से रन बना रहे हैं। उनका स्ट्राइक रेट शानदार है और ऐसे में वो टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, टिम सीफर्ट, केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, इश सोढ़ी, हामिश बेनेट, ब्लेयर टिकनर।

भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह।

प्रिडिक्शन

होम ग्राउंड का फायदा और फेवरेबल कंडीशन्स का फायदा न्यूजीलैंड को मिलेगा और टीम सीरीज में जीत के साथ 1-0 की बढ़त बनाएगी।