न्यूजीलैंड vs इंग्लैंड (पहला टेस्ट मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

न्यूजीलैंड vs इंग्लैंड (पहला टेस्ट मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Joe Root Kane Williamson England New Zealand

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। इस दौरे को विश्व कप फाइनल की हार के बदले के रूप में भी लोग देख रहे हैं। लॉर्ड्स में इसी साल जुलाई में न्यूजीलैंड को फाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। मैच सुपर ओवर तक खिंचा और फिर टाई हुआ, जिसके बाद ज्यादा बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन घोषित किया गया था। टेस्ट सीरीज से पहले दोनों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली गई थी, जिसमें पहला मैच इंग्लैंड ने जीता और फिर दो मैच न्यूजीलैंड ने जीते। चौथा और पांचवां मैच जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज अपने नाम की। सीरीज का आखिरी मैच भी सुपर ओवर तक खिंचा था।

हालांकि अब टेस्ट सीरीज की बात करें तो ये दोनों टीमों के लिए काफी मुश्किल होगी। न्यूजीलैंड के लिए राहत की बात ये है कि केन विलियमसन, नील वैगनर और बीजे वाटलिंग की टीम में वापसी हो रही है। वहीं इंग्लैंड टीम से जो रूट, स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफरा आर्चर जुड़ चुके हैं। दोनों ही देश अपनी फुल स्ट्रेंथ टीम के साथ मैदान पर उतरेंगे। न्यूजीलैंड टेस्ट में शानदार फॉर्म में रहा है। पिछली छह सीरीज में से न्यूजीलैंड ने पांच सीरीज अपने नाम की है। होम सीरीज की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पिछली 12 सीरीज में से 10 सीरीज अपने नाम की है।

तेज गेंदबाजों ने कीवी टीम को काफी मजबूती दी है। ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की जोड़ी ने होम ग्राउंड पर विरोधी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। इंग्लैंड को इस सीरीज में जेम्स एंडरसन की कमी खलेगी, जो ऐसे विकेट पर काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। जोफरा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। इंग्लैंड का होम ग्राउंड पर टेस्ट रिकॉर्ड काफी शानदार है, लेकिन ओवरसीज़ टीम को काफी संघर्ष करना पड़ा है।

हेड टू हेड

इंग्लैंड इस मामले में 48-10 से आगे है, लेकिन अगर इस सेंचुरी की बात करें तो आंकड़े 11-4 के हो जाते हैं। न्यूजीलैंड में खेले गए टेस्ट मैचों की बात करें तो इंग्लैंड यहां भी 18-5 से आगे, लेकिन 2000 से लेकर अभी तक की बात करें तो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड 3-3 की बराबरी पर हैं। इन दोनों के बीच आखिरी बार टेस्ट सीरीज 2018 में खेली गई थी, जिसे न्यूजीलैंड ने 1-0 से अपने नाम किया था।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

केन विलियमसन (न्यूजीलैंड): विलियमसन का औसत इस साल 75 का रहा है और होम ग्राउंड की बात करें तो ये 59 का है। टी20 सीरीज मिस करने के बात विलियमसन इसकी कमी टेस्ट सीरीज में जरूर पूरी करना चाहेंगे।

जोफरा आर्चर (इंग्लैंड): आर्चर अपनी गेंदबाजी में वेरियशन से विरोधी बल्लेबाजों को काफी परेशान कर चुके हैं। टेस्ट फॉरमैट में मौजूदा समय में वो बेस्ट गेंदबाजों में शुमार हैं। कीवी बल्लेबाजों को उनसे काफी बचकर रहने की जरूरत होगी।

संभावित प्लेइंग XI

न्यूजीलैंडः टॉम लाथम, जीत रावल, केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, कोलिन डि ग्रैंडहोम, बीजे वाटलिंग, टिम साउदी, नील वैगनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट।

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डॉमनिक सिब्ले, जो डेनली, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, ओली पोप, क्रिस वोक्स, जोफरा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच।

प्रिडिक्शन

न्यूजीलैंड सीरीज में 1-0 की बढ़त बना सकता है।