श्रीलंका vs न्यूजीलैंड 1st टेस्ट मैच, Day-4 प्रिव्यूः फ्रंट सीट पर मेजबान टीम, चौथे दिन ही दर्ज करना चाहेगी जीत

श्रीलंका vs न्यूजीलैंड 1st टेस्ट मैच, Day-4 प्रिव्यूः फ्रंट सीट पर मेजबान टीम, चौथे दिन ही दर्ज करना चाहेगी जीत

Sri Lanka New Zealand

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गॉल में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने सात विकेट पर 195 रन बना लिए हैं। खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल कुछ ओवर पहले ही रोक दिया गया। न्यूजीलैंड श्रीलंका से 177 रन आगे है। इससे पहले श्रीलंका अपनी पहली पारी में 267 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।

तीसरे दिन की शुरुआत में श्रीलंका ने कल के स्कोर में सिर्फ 40 रन ही जोड़ पाई और ऑलआउट हो गई। श्रीलंका की तरफ से डिकवेल ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से अजय पटेल ने पांच श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। पहली पारी में 18 से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 25 रन में ही 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। जीत रावल 4 रन, विलियमसन 4 रन और रॉय टेलर 3 रन बनाकर अपने विकेट जल्दी खो दिए। इसके बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने टीम की पारी संभाली और समान जनक स्कोर तक पहुंचाया। दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने सात विकेट पर 195 रन बना लिए हैं। टीम की तरफ से वॉटलिंग (63 रन) और सोमरविले (5 रन) बनाकर नाट आउट रहे। अब चौथे दिन न्यूजीलैंड के बचे बल्लेबाज अच्छा स्कोर कर श्रीलंका को बड़ा लक्ष्य देना चाहेंगे।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
लसिथ एमबुलदेयां (श्रीलंका): लसिथ एमबुलदेयां फिल हाल अबतक इस पारी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। वो अब तक 4 विकेट ले चुके है। चौथे दिन न्यूजीलैंड को बचे विकेट गिरा कर टीम को छोटा स्कोर दिलवाने में मदद करेंगे।

एजाज पटेल (न्यूजीलैंड): पहले पारी में एजाज पटेल ने 5 विकेट हासिल किए थे। चौथी पारी में श्रीलंका को जल्दी आउट कर टीम को जीत दिला सकते हैं।

ब्रीफ स्कोर
न्यूजीलैंड 249 (रोस टेलर 86, हेनरी निकोल्स 42, अकीला धनंनजय 5/80, सुरंगा लकमल 4/29)
श्रीलंका 267 ( डिकवेला 61, कुसल मेंडिस 53, एजाज पटेल 5/89), न्यूजीलैंड फिलहाल 22 रन से आगे
न्यूजीलैंड 195/7 (वॉटलिंग 63*, लाथम 45, लसिथ एमबुलदेयां 4/71,)

प्रिडिक्शन
श्रीलंका को इस मैच में 250-300 रनों का लक्ष्य मिल सकता है।