आईपीएल 2020 ऑक्शन : जानिए कब, कहां और कैसे देखें ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

आईपीएल 2020 ऑक्शन : जानिए कब, कहां और कैसे देखें ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

cricket news Indian Premier League IPL 2019 12

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन 2020 में खेला जाना है। इसके लिए आज यानि 19 दिसंबर को खिलाड़ियों की नीलामी होगी। ये पहला मौका होगा, जब आईपीएल नीलामी कोलकाता में होगी। आगामी आईपीएल में 971 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 332 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

नीलामी में 186 भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि 146 ओवरसीज़ क्रिकेटर्स हैं। भारत के अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, यूएई, अमेरिका और वेस्टइंडीज के क्रिकेटर इस नीलामी का हिस्सा होंगे। इस बार नीलामी में 14 साल से लेकर 48 साल के क्रिकेटरों की बोली लगेगी। अफगानिस्तान के नूर अहमद की उम्र 14 साल है, जबकि प्रवीण तांबे नीलामी में सबसे उम्रदराज क्रिकेटर होंगे। प्रवीण की उम्र 48 वर्ष है। एक नजर डालते हैं कि कब, कहां और कैसे ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट देख सकते हैं-

जानिए कब और कहां होगी खिलाड़ियों की नीलामी

19 दिसंबर (गुरुवार) को दोपहर 2:30 बजे नीलामी का इवेंट शुरू होगा। कुछ साल पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने खिलाड़ियों की नीलामी का समय बदल दिया था, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें। नीलामी देर शाम तक चलेगी।

कहां देख सकेंगे लाइव टेलिकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग

दोपहर 2:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव इवेंट शुरू हो जाएगा, जबकि 1 हिंदी/1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, 1 तमिल, 1 तेलुगू, 1 कन्नड़, 1 बांग्ला चैनल पर दोपहर 3:20 बजे से खिलाड़ियों की नीलामी को लाइव देखा जा सकेगा। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार (hotstar.com) पर होगी।