आईपीएल 2020 टीम प्रिव्यू : कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब

आईपीएल 2020 टीम प्रिव्यू : कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब

Kolkata Knight Riders KKR Kings XI Punjab KXIP Nitish Rana

29 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को बीसीसीआई ने महामारी बन चुके कोरोना वायरस के खतरे के चलते 15 अप्रैल तक के लिए निलंबित कर दिया है। हालांकि जैसे कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है वैसा लगता नहीं है कि आईपीएल 15 अप्रैल से भी शुरू हो पाएगा। हो सकता है इस बार आईपीएल रद्द हो जाए। चलिए तब तक आपको बताते हैं कैसी है इस सीजन टीमों की स्थिति। तो आज बात करते है कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब।

किंग्स इलेवन पंजाब

पंजाब ने इस वर्ष बहुत कुछ बदल दिया और युवाओं वह अनुभव खिलाड़ियों को खरीद का एक संतुलित टीम बनाई है। उन्होंने कप्तान आर अश्विन को छह अन्य लोगों के साथ जाने दिया, लेकिन केएल राहुल, क्रिस गेल और निकोलस पूरन पंजाब ने रिटेन किया। नीलामी में, उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस जॉर्डन और जिमी नीशम को भी खरीद लिया।

पंजाब की टीम में मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी और करुण नायर भी टीम में हैं जो टीम को मजबूत बनाती है। मैनेजमेंट और मुख्य कोच अनिल कुंबले के आने से टीम के पास काफी कुछ है और स्मार्ट भी। अगर यह सीजन होता है तो पंजाब काफी आगे तक जरूर जाएगी।

इन खिलाड़ियों में रहेगी नजर

केएल राहुल: केएल राहुल अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। आईपीएल से पहले केएल राहुल ने क्रिकेट के सभी फॉरमैट में कई शानदार पारियां खेली हैं। पंजाब ने इस बार राहुल को कप्तान बनाया है। कप्तान की अतिरिक्त जिम्मेदारी में राहुल टीम को काफी आगे ले जाना चाहेंगे।

ग्लेन मैक्सवेल: ऑल-राउंडर ग्लेन मैक्सवेल 2017 के बाद पहली बार पंजाब के लिए खेलने के लिए तैयार है। मैक्सवेल ने कुछ महीने पहले क्रिकेट से ब्रेक लिया था। ब्रेक के बाद मैक्सवेल में वापसी की और बीबीएल में शानदार पारियां खेली। अगर वह आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं तो विपक्ष टीम चिंतित होगा।

प्रिडिक्शन

पंजाब की टीम टॉप 4 में रह सकती है।