भारत vs न्यूजीलैंड : तीसरा वनडे मैच (माउंट माउनगानुई में) – स्टैटिस्टिकल प्रिव्यू

भारत vs न्यूजीलैंड : तीसरा वनडे मैच (माउंट माउनगानुई में) – स्टैटिस्टिकल प्रिव्यू

Ross Taylor India New Zealand

3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के बाद मेजबान न्यूजीलैंड 11 फरवरी को बे ओवल, माउंट माउनगानुई में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारत का सामना करेगी। सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से जबकि दूसरे वनडे  में 22 रनों से हराया था।

सीरीज का तीसरा वनडे वैसे तो मेजबान न्यूजीलैंड के लिए एक औपचारिकता मात्र है लेकिन भारत के लिए ये मैच सम्मान बचाने का एक मौका है। यही नहीं, इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के निशाने पर होंगे। आइए जानते हैं तीसरे वनडे मैच का स्टैटिस्टिकल प्रिव्यू-

109 वनडे मैचों में भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत हुई है जिसमें 55 मैच भारत ने जबकि 48 मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं। 5 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला सका और 1 मैच बराबरी पर छूटा।
2 मुकाबले माउंट माउनगानुई में भारत ने खेले हैं और दोनों ही मैचों में भारत को जीत हासिल हुई है जबकि न्यूजीलैंड को यहां आठ वनडे में से सिर्फ 3 में जीत मिली है। वहीं, 5 मैचों में मेजबान को हार का सामना करना पड़ा है।

1 शतक लगाते ही कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन जाएंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट के नाम 70 शतक हैं। अभी यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (71) के नाम है। शतक लगाते ही वह पोंटिंग की बराबरी कर लें डे।

101 रन बनाने के साथ ही कोहली वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे। कोहली के नाम 88 मैचों में 5,138 रन हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अजहरुद्दीन (5,239) और पहले नंबर पर एमएस धोनी (6,641) हैं।

1 शतक चाहिए कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए। इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान रिकी पोंटिंग और विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 41-41 शतक लगाए हैं।

5 रन चाहिए कोहली को भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के लिए। कोहली 1369 रन के साथ अभी तीसरे नंबर पर जबकि टेलर 1373 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

81 रन बनाते ही कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली के नाम अभी 25 वनडे मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ 62.22 की औसत से 1,369 रन दर्ज हैं। इसमें 5 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं।

1 अर्धशतक की दरकार है गुप्टिल को घरेलू सरजमीं पर टेलर के सर्वाधिक वनडे फिफ्टी के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए। टेलर ने घरेलू जमीन पर 105 मैचों में 22 वनडे अर्धशतक जड़े हैं। वहीं, गुप्टिल के पास तीसरे मैच में टेलर को घरेलू धरती पर सबसे ज्यादा वनडे रन के मामलें में भी पीछे छोड़ने का मौका होगा। टेलर के नाम अपने देश में 4059 रन जबकि गुप्टिल के नाम 4021 रन दर्ज हैं।

1 और बार कोहली का शिकार करते ही टिम साउथी वनडे में भारतीय कप्तान को सबसे ज्यादा 7 बार आउट करने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे। साउथी और कैरेबियन गेंदबाज रवि रामपाल ने 6-6 बार कोहली को वनडे में आउट किया है।

13 रन चाहिए न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम को वनडे में जेम्स फ्रेंकलिन (1,270) और कॉलिन मुनरो (1,271) को पीछे छोड़ने के लिए ।

1 विकेट चाहिए नीशम को वनडे में विकेट में कोरी एंडरसन (60) को पछाड़ने के लिए। मिचेल सैंट्नर को वनडे में 70 विकेट पूरे करने के लिए 1 विकेट की दरकार है।