आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 प्वॉइंट टेबलः 17 दिसंबर 2019 के बाद- ऑस्ट्रेलिया पहुंचा भारत के करीब, टीम इंडिया अब भी टॉप पर

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 प्वॉइंट टेबलः 17 दिसंबर 2019 के बाद- ऑस्ट्रेलिया पहुंचा भारत के करीब, टीम इंडिया अब भी टॉप पर

Marnus Labuschagne Steven Smith England Australia Ashes 2019

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब हर टीम अपने हिस्से की कम से कम एक सीरीज खेल चुकी है। भारत इकलौती ऐसी टीम है, जिसने अभी तक खेले गए अपने सातों टेस्ट मैच जीते हैं। भारतीय टीम 360 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे नंबर पर अपनी स्थिति पहले से ज्यादा मजबूत कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच जीता, वहीं श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया। पाकिस्तान ने इस तरह से प्वॉइंट टेबल में अपना खाता खोल लिया है।

एक नजर डालते हैं अभी तक हुए टेस्ट मैचों के बाद प्वॉइंट टेबल पर-

TeamSeriesMWDLNRPtsPtsCPCTRPW
भारत377000360360100%2.835
ऑस्ट्रेलिया3rd8512021628077%1.465
श्रीलंका2nd311108018044%0.695
न्यूजीलैंड2nd310206016037%0.978
इंग्लैंड1521205612046%0.864
पाकिस्तान2nd301202016011%0.419
वेस्टइंडीज12002001200%0.411
बांग्लादेश12002001200%0.312
दक्षिण अफ्रीका13003001200%0.299

M=खेले गए मैच , W= जीत, L= हार, NR= नो रिजल्ट, NRR= नेट रनरेट, Pts= प्वॉइंट्स, Pts C= प्वॉइंट्स जितने के लिए खेली टीम , PCT= प्वॉइंट्स/ प्वॉइंट्स जितने के लिए खेली टीम, RPW= (रन प्रति विकेट जिस टीम की बात है)-(रन प्रति विकेट विरोधी टीम के)

नियमः

  • टीम की रैंकिंग पीसीटी के हिसाब से होगी और उसके बाद आरपीडब्ल्यू देखा जाएगा।
  • प्वॉइंट्स कुछ इस नियम के तहत बांटे जाएंगे।
सीरीज में मैचप्वॉइंट्स
(जीत)
प्वॉइंट्स
(टाई)
प्वॉइंट्स
(ड्रॉ)
प्वॉइंट्स (हार)
26030200
34020130
43015100
5241280