आईसीसी विश्व कप 2019: भारत vs बांग्लादेश मैच के बाद जानिए सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किस टीम को क्या करना होगा

आईसीसी विश्व कप 2019: भारत vs बांग्लादेश मैच के बाद जानिए सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किस टीम को क्या करना होगा

World Cup 2019 Trophy

आईसीसी विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम भारत बन चुकी है। भारत ने 2 जुलाई को बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस हार के साथ बांग्लादेश सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है। चलिए एक नजर डालते हैं प्वॉइंट टेबल पर कौन सी टीम किस नंबर पर है-

टीमMWLNRPtsNRRStatusFinal rank
ऑस्ट्रेलिया871014+1.000क्वॉलिफाइड
भारत861113+0.811क्वॉलिफाइड
न्यूजीलैंड852111+0.572
इंग्लैंड853010+1.000
पाकिस्तान84319-0.792
श्रीलंका83328-0.934बाहर
बांग्लादेश73317-0.195बाहर
दक्षिण अफ्रीका82515-0.080बाहर
वेस्टइंडीज81613-0.335बाहर
अफगानिस्तान80800-1.418बाहर10th

M- मैच, W- जीते, L- हारे, NR- नतीजा नहीं, Pts- प्वॉइंट्स, NRR- नेट रनरेट

ऑस्ट्रेलिया: सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुके हैं। टॉप पर बने रहने के लिए उन्हें दक्षिण अफ्रीका को हराना होगा या उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका भारत को हराए। जो भी टीम नंबर-1 रहेगी, उसको नंबर चार की टीम से सेमीफाइनल में भिड़ना होगा।

भारत: विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया भी सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी है। उन्हें नंबर-1 बनने के लिए श्रीलंका को हराना होगा और उम्मीद करनी होगी कि दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया को हराए।

न्यूजीलैंडः इंग्लैंड के खिलाफ एक प्वॉइंट से भी न्यूजीलैंड का काम बन जाएगा और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। हारने के बावजूद नेट रनरेट के दम पर न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच सकता है।

इंग्लैंड: इंग्लैंड को न्यूजीलैंड को हराना ही होगा, अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्हें उम्मीद करनी होगी कि बांग्लादेश पाकिस्तान को हराए।

पकिस्तान: पाकिस्तान को बांग्लादेश को हराना ही होगा और साथ ही उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।

बांग्लादेश, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और अगानिस्तानः  पांचों टीमें विश्व कप में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश का मैच तय करेगा कौन सी टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।