आईसीसी विश्व कप 2019: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड मैच के बाद सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट- टॉप पर वॉर्नर, आमिर दूसरे पोजिशन पर

आईसीसी विश्व कप 2019: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड मैच के बाद सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट- टॉप पर वॉर्नर, आमिर दूसरे पोजिशन पर

Pakistan

पाकिस्तान ने बुधवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में एजबेस्टन मैदान पर खेले गए मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा उसे इस टूर्नामेंट की पहली हार सौंपी है। इस मैच में कीवी टीम पाकिस्तान से पीछे ही रही। न्यूजीलैंड ने जिम्मी नीशम के नाबाद 97 और कोलिन डी ग्रांडहोम की 64 रनों की पारी के बूते किसी तरह 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए। इस लक्ष्य को पाकिस्तान ने बाबर आजम की नाबाद 101 और हैरिस सोहेल की 68 रनों की बेहतरीन पारियों के दम पर 49.1 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

बाबर का यह पहला विश्व कप शतक है। इसी के साथ वह विश्व कप में शतक लगाने वाले पाकिस्तान के दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अपनी पारी में 127 गेंदें खेलीं जिनपर 11 पर चौके मारे। बाबर ने सोहेल के साथ चौथे विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। सोहेल 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर रन आउट हो गए। कप्तान सरफराज अहमद (नाबाद 5) ने चौका मार अपनी टीम को जीत दिलाई और कीवी टीम को इस विश्व कप की पहली हार सौंपी। इसी के साथ पाकिस्तान के अब सात मैचों में तीन हार और इतनी ही जीत से सात अंक हो गए हैं और वो छठे स्थान पर आ गई है। आइए एक नजर डालते हैं मौजूदा विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों परः

खिलाड़ीटीमरनऔसतस्ट्राइक रेट10050
डेविड वॉर्नरऑस्ट्रेलिया50083.3387.2623
एरन फिंचऑस्ट्रेलिया49670.85103.9823
शाकिब अल हसनबांग्लादेश47695.2099.1623
जो रूटइंग्लैंड43272.0092.7023
केन विलियमसनन्यूजीलैंड373186.5080.5621
मुशफिकुर रहीमबांग्लादेश32765.4092.3712
रोहित शर्माभारत320106.6694.9512
बेन स्टोक्सइंग्लैंड29158.2090.9303
स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलिया28240.2891.5503
इयोन मोर्गनइंग्लैंड
27445.66122.3203

वहीं टॉप-10 गेंदबाजों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क नंबर-1 एक बार फिर बन गए हैं। वहीं मोहम्मद आमिर दूसरे नंबर पर हैं।आइए एक नजर डालते हैं मौजूदा विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों परः

खिलाड़ीटीमविकेटऔसतइकोनॉमी4WI5WI
मिशेल स्टार्कऑस्ट्रेलिया1918.265.3621
मोहम्मद आमिरपाकिस्तान1617.875.1011
जोफरा आर्चर इंग्लैंड1620.315.0900
लॉकी फर्गसनन्यूजीलैंड1415.504.7610
मार्क वुडइंग्लैंड1320.155.0700
पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया1128.454.8700
इमरान ताहिरदक्षिण अफ्रीका1027.904.8910
मोहम्मद सैफुद्दीनबांग्लादेश1028.106.6900
शाकिब अल हसनबांग्लादेश1030.105.5701
मुस्तफिजुर रहमानबांग्लादेश1035.006.7000