आईसीसी विश्व कप 2019: हर टीम के लिए जानिए क्या रहा खास और किससे हुई निराशा

आईसीसी विश्व कप 2019: हर टीम के लिए जानिए क्या रहा खास और किससे हुई निराशा

ICC Cricket World Cup captains England Australia South Africa West Indies Sri Lanka India Pakistan Sri Lanka Bangladesh Afghanistan

आईसीसी विश्व कप 2019 का फाइनल मैच लॉर्ड्स में खेला जाना है। इस बार दुनिया को एक नया वर्ल्ड चैंपियन मिलेगा। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों में से किसी भी टीम ने आज तक आईसीसी विश्व कप का खिताब नहीं जीता है। चलिए इस फाइनल मैच से पहले जानते हैं किस टीम ने इस विश्व कप में कैसा प्रदर्शन किया है-

अफगानिस्तानः 0 जीत, 9 हार

एशिया कप में पिछले साल अफगानिस्तान ने अपने खेल से काफी प्रभावित किया था। विश्व कप में अफगानिस्तान से सबको काफी उम्मीदें थीं। हालांकि टीम इन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। हालांकि अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन जीत दर्ज करते-करते रह गए।
हाईः मोहम्मद नबी का श्रीलंका के खिलाफ एक ओवर में तीन विकेट लेना।
लोः अफगानिस्तान के खिलाफ एक पारी में इयोन मोर्गन ने अकेले 17 छक्के लगा डाले थे।
स्टारः मुजीब-उर-रहमान (7 विकेट, इकॉनमी रेट 4.47, कुछ मौकों पर नई गेंद से गेंदबाजी की।)
निराशाः गुलबदीन नैब (194 रन 21.55 की औसत से, 9 विकेट 46.67 औसत से और इकॉनमी रेट 6.39 रहा, कप्तानी से भी किया निराश)

वेस्टइंडीज: 2 जीत, 6 हार, 1 नो रिजल्ट

वेस्टइंडीज ने टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया था और पाकिस्तान के खिलाफ मैच 22 ओवर के अंदर ही जीत लिया था। हालांकि इसके बाद टीम कई बार जीत के करीब तो पहुंची, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर सकी। इसके बाद उन्हें आखिरी मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ जीत नसीब हुई। हाईः कार्सोल ब्रैथवेट का न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक।
लोः नाथन कूल्टर नाइल ने ट्रेंट ब्रिज में गेंदबाजी की जमकर धुनाई की।
स्टारः निकोलस पूरन (367 रन 52.42 की औसत से और स्ट्राइक रेट 100)
निराशाः शैनन गैब्रियल (86.50 के औसत से 2 विकेट और इकॉनमी रेट 8.43 का)

बांग्लादेशः 3 जीत, 5 हार, 1 नो रिजल्ट

बांग्लादेश ने इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ जीत दर्ज की। हालांकि वो भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के खिलाफ जीत नहीं दर्ज कर सके। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बांग्लादेश ने जिस तरह का क्रिकेट खेला था, उसने सबका दिल जीत लिया था।
हाईः वेस्टइंडीज के खिलाफ शाकिब अल हसन और लिटन दास की 135 गेंदों में 189 रनों की साझेदारी।
लोः जब भी टीम ने पहले गेंदबाजी की लगभग हर बार 300 से ज्यादा रन दिए।
स्टारः शाकिब अल हसन (606 रन 86.57 औसत से, 96 का स्ट्राइक रेट, 11 विकेट 36.27 औसत से, इकॉनमी रेट 5.39)
निराशाः मशरफे मुर्तजा (महज 1 विकेट और इकॉनमी रेट 6.44)

दक्षिण अफ्रीकाः 3 जीत, 5 हार, 1 नो रिजल्ट

दक्षिण अफ्रीकी टीम पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों की चोट से जूझती रही। टूर्नामेंट से पहले ही खिलाड़ियों की चोट ने टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी थी। पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम अपनी पूरी क्षमता से खेल ही नहीं पाई। हालांकि टूर्नामेंट का अंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत के साथ किया।
हाईः ड्वेन प्रिटोरियस का मैच विनिंग स्पेल, जिसने श्रीलंका की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को खत्म कर दिया था।
लोः टूर्नामेंट के पहले ही मैच इंग्लैंड के खिलाफ टीम पूरी तरह से सरेंडर करती नजर आई थी।
स्टारः रैसी वन डर डसन (311 रन 62.20 औसत से, स्ट्राइक रेट 90 का)
निराशाः जेपी डुमिनी (70 रन 17.50 की औसत से, 1 विकेट और इकॉनमी रेट 6.77 का)

श्रीलंकाः 3 जीत, 4 हार, 2 नो रिजल्ट

श्रीलंका के अगर दो मैच बारिश की भेंट नहीं चढ़ते तो शायद टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाती। टीम ने वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत से उनका काफी नुकसान हो गया।
हाईः हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ मिली शानदार जीत।
लोः न्यूजीलैंड के खिलाफ लंच से पहले ही हार।
स्टारः अविष्का फर्नांडो (203 रन 50.75 औसत से, 106 का स्ट्राइक रेट)
निराशाः तिसारा परेरा (61 रन 10.17 औसत से, और महज एक विकेट)

पाकिस्तानः 5 जीत, 3 हार, 1 नो रिजल्ट

पाकिस्तान को पहले ही मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज की, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के खिलाफ मिली हार ने टीम के लिए सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल कर दी थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली शर्मनाक हार ने टीम का नेट रन रेट इतना खराब कर दिया था, कि टीम अंत तक इससे उबर नहीं सकी।
हाईः इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करना।
लोः वेस्टइंडीज के खिलाफ लंच से पहले ही हार झेलना।
स्टारः शाहीन शाह अफरीदी (16 विकेट 14.62 औसत से और इकॉनमी रेट 4.96)
निराशाः शोएब मलिक (8 रन 2.67 औसत से, महज एक विकेट लिया।)

ऑस्ट्रेलिया: 7 जीत, 3 हार (सेमीफाइनल की एक हार मिलाकर)

आखिरी लीग मैच से पहले तक ऑस्ट्रेलियाई टीम प्वॉइंट टेबल में टॉप पर थी। ऑस्ट्रेलिया ने लीग के शुरुआती दौर में भारत के खिलाफ एक मैच गंवाया था और फिर आखिरी लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ एकतरफा मैच में हार झेलनी पड़ी।
हाईः लॉर्ड्स के मैदान पर लीग राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार।
लोः सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार।
स्टार मिशेल स्टार्क (27 विकेट, एक विश्व कप में लिए गए सबसे ज्यादा विकेट, 18.59 का औसत और 5.43 का इकॉनमी रेट)
निराशाः एडम जाम्पा (5 विकेट और 7.15 का इकॉनमी रेट)

भारत: 7 जीत, 2 हार (सेमीफाइनल की हार मिलाकर), 1 नो रिजल्ट

इंग्लैंड इकलौती ऐसी टीम रही, जिसने लीग राउंड में टीम इंडिया को हराया। इसके अलावा अफगानिस्तान ने भारत को कड़ी टक्कर दी थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग राउंड का मैच बारिश में धुल गया और फिर सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ ही हार झेलनी पड़ी।
हाईः पूरे टूर्नामेंट के दौरान जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन, नई और पुरानी गेंद से उन्होंने शानदार गेंदबाजी की।
लोः विराट कोहली का बयान, 45 मिनट के खराब खेल से हम विश्व कप ट्रॉफी तक नहीं पहुंच सके। सेमीफाइनल में मिली हार के बाद।
स्टारः रोहित शर्मा (648 रन 81 की औसत और 98.33 स्ट्राइक रेट से)
निराशाः कुलदीप यादव (6 विकेट और 5.02 इकॉनमी रेट से)

न्यूजीलैंड: 6 जीत (सेमीफाइनल मिलाकर), 3 हार, 1 नो रिजल्ट

न्यूजीलैंड शुरुआती छह मैचों तक अजेय रही। इसके बाद टीम को लगातार तीन हार झेलनी पड़ी। नेट रनरेट के आधार पर पाकिस्तान से बेहतर रहते हुए टीम सेमीफाइनल तक पहुंची। सेमीफाइनल में भारत को हराकर न्यूजीलैंड ने लगातार दूसरे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई।
हाई: बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ बहुत करीबी मैच जीते। Winning three very tight matches, against Bangladesh, South Africa, and West Indies
लोः इंग्लैंड के खिलाफ मैच में बिना लड़े टीम हारी।
स्टारः केन विलियमसन (548 रन 91.33 की औसत से और 2 विकेट और इसके अलावा शानदार कप्तानी।)
निराशाः मार्टिन गप्टिल (167 रन 20.87 की औसत से और 82 के स्ट्राइक रेट से)

इंग्लैंड: 7 जीत (सेमीफाइनल मिलाकर), 3 हार

पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ अप्रत्याशित हार के बाद इंग्लैंड ने आखिरी के दो लीग मैच जीते और सेमीफाइनल में जगह पक्की की। इंग्लैंड इकलौती ऐसी टीम रही जिसने लीग राउंड के दौरान टीम इंडिया को हराया। श्रीलंका के खिलाफ मिली हार ने सबको चौंका दिया था। सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की।
हाई: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकतरफा जीत।
लोः तीन बार लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहना, जिसमें से एक श्रीलंका के खिलाफ था।
स्टारः बेन स्टोक्स (381 रन 54.42 की औसत और 95 स्ट्राइक रेट से, 7 विकेट 4.72 इकॉनमी रेट के साथ)
निराशाः जेम्स विंस (40 रन 13.33 औसत से और 78 स्ट्राइक रेट से)