आईसीसी विश्व कप 2019: अफगानिस्तान vs न्यूजीलैंड (13th मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

आईसीसी विश्व कप 2019: अफगानिस्तान vs न्यूजीलैंड (13th मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Najibullah Zadran Afghanistan New Zealand

आईसीसी विश्व कप में 8 जून को दो मैच खेले जाने हैं। पहला मैच इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाना है, जबकि दूसरा मैच अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मैच टॉन्टन के द कूपर असोसिएट्स काउंटी ग्राउंड में खेला जाना है। न्यूजीलैंड ने अपने दोनों मैच जीत लिए हैं, जबकि अफगानिस्तान ने दोनों मैच गंवाए हैं।

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया और फिर बांग्लादेश के खिलाफ दो विकेट से जीत दर्ज की। वहीं अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट से हराया था और फिर उन्हें श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। वॉर्म-अप मैचों के दौरान अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया था तो ऐसे में टीम से उलटफेर की उम्मीद की जा सकती है।

न्यूजीलैंड की बात करें तो बल्लेबाजी में मार्टिन गप्टिल, कप्तान केन विलियमसन और रोस टेलर फॉर्म में हैं। वहीं गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी फॉर्म में हैं।

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच महज एक ही वनडे मैच खेला गया है, जिसे न्यूजीलैंड ने छह विकेट से जीता था। यह मैच 2015 विश्व कप में खेला गया था। अफगानिस्तान की टीम 186 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जवाब में न्यूजीलैंड 36.1 ओवर में चार विकेट पर 188 रन बनाकर मैच जीत लिया था। तब मार्टिन गप्टिल ने 57 और केन विलियमसन ने 33 रनों की पारी खेली थी।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान): नबी गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। पिछले मैच में उन्होंने चार विकेट झटके थे।

रोस टेलर (न्यूजीलैंड): न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी खिलाड़ी रोल टेलर हैं। उन्होंने पिछले मैच में 82 रनों की शानदार पारी खेली थी।

संभावित प्लेइंग XI

अफगानिस्तानः मोहम्मद शहजाद, हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुलाबदीन नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जदरान, राशिद खान, दौलत जदरान, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान।

न्यूजीलैंडः मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, टॉम लाथम, जेम्श नीशाम, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मिशेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्गसन, ट्रेंट बोल्ट।

प्रिडिक्शन

हमारा प्रिडिक्शन कहता है कि न्यूजीलैंड आराम से जीत दर्ज कर लेगी।