ग्लोबल टी20 कनाडा: वैनकुअर नाइट्स और टोरंटो नेशनल्स मैच के बाद सर्वाधिक रन, सर्वाधिक विकेट- वैन डर दसें और बिन जफर टॉप पर

ग्लोबल टी20 कनाडा: वैनकुअर नाइट्स और टोरंटो नेशनल्स मैच के बाद सर्वाधिक रन, सर्वाधिक विकेट- वैन डर दसें और बिन जफर टॉप पर

Yuvraj Singh

ग्लोबल टी20 कनाडा 2019 का आगाज 25 जुलाई को हुआ। इस लीग का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन वैनकुअर नाइट्स और टोरंटो नेशनल्स के बीच खेला गया। पहला मुकाबला वैनकुअर नाइट्स ने 16 गेंद रहते ही 8 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच के हीरो वैनकुअर नाइट्स के चैडविक वाल्टन रहे, जिन्होंने 35 गेंद पर नाबाद 59 रन बनाए। टोरंटो नेशनल्स के कप्तान युवराज सिंह ने 27 गेंद पर 14 रन बनाए। टोरंटो नेशनल्स ने 5 विकेट पर 159 रन बनाए थे।

टोरंटो नेशनल्स की तरफ से सर्वाधिक रन रॉडरिगो थॉमस और हेनरी क्लासेन ने 41-41 रन बनाए। वहीं विजेता टीम वैनकुअर नाइट्स की तरफ से वन डर दसें ने सबसे ज्यादा रन बनाए। आइए देखते हैं आखिर किसने कितने रन बनाए और कितने विकेट झटके-

खिलाड़ीटीमरनऔसतSR10050
रसे वन डर दसेंवैनकुअर नाइट्स 65151.201
चाडविक वाल्टनवैनकुअर नाइट्स 59168.601
हेनरिक क्लासेंनटोरंटो नेशनल्स4141.00205.000
रॉडरिगो थॉमसटोरंटो नेशनल्स 4141.00132.300
किरेन पोलार्डटोरंटो नेशनल्स 30230.800
टोबायस विसीवैनकुअर नाइट्स 2020.00125.000
कैलम मैकलियोडटोरंटो नेशनल्स 1717.0073.900
युवराज सिंह टोरंटो नेशनल्स 1414.0051.900
क्रिस गेल वैनकुअर नाइट्स 1212.00120.000
ब्रैंडम मैकुलम टोरंटो नेशनल्स 44.0080.000

गेंदबाजी में अभी तक टॉप पर साद बिन जफर बने हैं, हालांकि अभी तक सभी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट ही झटके लेकिन बेस्ट इकोनॉमी की वजह से साद टॉप पर हैं।

खिलाड़ीटीमविकेटऔसतइकोनॉमी4WI
साद बिन जफर वैनकुअर नाइट्स17.003.500
रिजवान चीमा वैनकुअर नाइट्स 116.0016.000
माइकल रिपन वैनकुअर नाइट्स 127.006.750
एडिले फेहलुकवायो वैनकुअर नाइट्स 130.007.500
मार्क मोंटफोर्ट टोरंटो नेशनल्स 133.008.250
अली खान वैनकुअर नाइट्स 137.009.250
जेरेमे गॉर्डोन टोरंटो नेशनल्स 139.009.750