इंडियन प्रीमियर लीग 2008: टीम, विवरण, विजेता, सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट

इंडियन प्रीमियर लीग 2008: टीम, विवरण, विजेता, सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट

IPL 2008 2009 Rajasthan Royals Shane Warne Yusuf Pathan

2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी वर्ल्ड ट्वंटी20 का खिताब अपने नाम किया था। टी20 क्रिकेट का खुमार पूरी दुनिया पर चढ़ने लगा था और इस खिताब के कुछ महीने बाद ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टी20 लीग की घोषणो कर दी थी। यह टी20 लीग ही थी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल), इससे पहले इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) लॉन्च होकर फेल हो चुकी थी। हाई-प्रोफाइल क्रिकेटरों को बोल दिया गया था कि अगर वो आईसीएल का हिस्सा बनेंगे तो उन्हें बैन कर दिया जाएगा और इसके बाद आईपीएल की घोषणा की गई।

आईपीएल में आठ फ्रेंचाइजी टीमें थीं और हर फ्रेंचाइजी टीम को 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (डो समय के साथ बढ़ता गया) दिए गए थे। इस टूर्नामेंट का आगाज कोलकाता नाइट राइडर्स के ब्रेंडन मैक्कलम की 73 गेंद पर 158 रनों की पारी के साथ हुआ। तब यह टी20 क्रिकेट का रिकॉर्ड था। राजस्थान रॉयल्स टीम ने अपने खेल से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स टीम ने खिताब अपने नाम किया था। टीम में यूसुफ पठान, कामरान अकमल, स्वप्निल असनोडकर, रविंद्र जडेजा, मुनफ पटेल, सोहैल तनवीर, सिद्धार्थ त्रिवेदी जैसे उस समय के छोटे नाम और शेन वॉटसन, ग्रीम स्मिथ और शेन वॉर्न जैसे बड़े नाम शामिल थे।

वॉर्न की कप्तानी और कोचिंग में राजस्थान रॉयल्स टीम ने फाइनल में सबको चौंकाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर खिताब जीता था। सोहैल तनवीर ने इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिया था, जबकि शॉन मार्श ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। यह इकलौता ऐसा आईपीएल सीजन था, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेटरों को खेलने का मौका मिला था।

सेमीफाइनल 1, मुंबई, 30 मई: राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 192/9 (शेन वॉटसन 52, फरवीज महारूफ 3/34), दिल्ली डेयरडेविल्स 16.1 ओवर में 87/10 (तिलकरत्ने दिलशान 33, शेन वॉटसन 3/10, मुनफ पटेल 3/17), राजस्थान रॉयल्स 105 रन से जीता। प्लेयर ऑफ द मैच: शेन वॉटसन।

सेमीफाइनल 2, मुंबई, 31 मई: किंग्स XI पंजाब 20 ओवर में 112/8 (रमेश पवार 28, मनप्रीत गोनी 2/14), चेन्नई सुपर किंग्स 14.5 ओवर में 116/1 (सुरेश रैना 55, पार्थिव पटेल 51*, इरफान पठान 1/24), चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। प्लेयर ऑफ द मैच: मखाया एनटिनी।

फाइनल, नवी मुंबई, 1 जून: चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 163/5 (सुरेश रैना 43, यूसुफ पठान 3/22) राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 164/7 (यूसुफ पठान 56, एल्बी मॉर्केल 2/25), राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट से जीत दर्ज की। प्लेयर ऑफ द मैच: यूसुफ पठान।

ऑरेंज कैप: शॉन मार्श (किंग्स XI पंजाब) – 616 रन, 11 मैच
पर्पल कैप: सोहैल तनवीर (राजस्थान रॉयल्स) – 22 विकेट, 11 मैच
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर: शेन वॉटसन (राजस्थान रॉयल्स)