क्रिकेट राउंडअप : 31/01/20 – भारत और न्यूजीलैंड का चौथा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला आज, टीम इंडिया के पार बेंच स्ट्रेंथ आजमाने का मौका!

क्रिकेट राउंडअप : 31/01/20 – भारत और न्यूजीलैंड का चौथा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला आज, टीम इंडिया के पार बेंच स्ट्रेंथ आजमाने का मौका!

Shreyas Iyer India New Zealand

भारतीय टीम शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले चौथे टी-20 में लगातार चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीन मैच की वन-डे सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है। वेस्टइंडीज के आक्रामक तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल अब नेपाल के घरेलू टी 20 टूर्नामेंट एवरेस्ट प्रीमियर लीग में खेलते नजर आएंगे। आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनजर हो रही त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम शुक्रवार को इंग्लैंड से भिड़ेगी। एक नजर अभी तक की क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

वेलिंग्टन T20I: सीरीज पर हुआ कब्जा, अब बेंच स्ट्रेंथ आजमाने का मौका! (एनबीटी)

भारत ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त लेते हुए न्यूजीलैंड में इतिहास पहले ही रच दिया है, मगर विराट कोहली की कप्तानी वाली इस टीम की भूख शांत नहीं हुई होगी और टीम शुक्रवार को होने वाले चौथे टी-20 में लगातार चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। तीसरे टी-20 में भारत ने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे वहीं न्यूजीलैंड भी यही स्कोर बना सकी थी और मैच टाई रहा जिसके कारण मैच सुपर ओवर में गया। न्यूजीलैंड ने 18 रनों का टार्गेट दिया और रोहित शर्मा ने अंतिम दो गेंदों पर दो छक्के मारते हुए टीम को न केवल सीरीज पर कब्जा दिलाया बल्कि इतिहास भी रचा। यह भारत की कीवी जमीन पर पहली टी-20 सीरीज जीत है। रोहित ने केवल सुपर ओवर में नहीं पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने खराब रिकार्ड को सुधारते हुए 40 गेंदों पर 65 रन बनाए थे। रोहित के अलावा कप्तान विराट कोहली ने 38 रनों की पारी खेली थी। भारतीय बल्लेबाजी ने तो तीनों मैचों में शानदार किया। तीसरे मैच में 27 रन बनाने वाले लोकेश राहुल ने शुरुआती दो मैचों में अर्धशतक जमाए थे और पहले मैच में श्रेयस अय्यर का बल्ला भी चला था। दूसरे मैच में भी वह असरदार रहे थे।

भारत के खिलाफ वन-डे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का एलान, तीन साल के बाद इन खिलाड़ियों की हुआ वापसी (अमरउजाला)

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीन मैच की वन-डे सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। कायले जैमीसन को पहली बार न्यूजीलैंड टीम के चयनकर्ताओं ने एकदिवसीय टीम में मौका दिया। इसके साथ ही कीवी टीम के तेज गेंदबाज स्कॉट कुग्लेन और हैमिश बेनेट की तीन साल के बाद वन-डे टीम में वापसी हुई है। कीवी टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्सन और मैट हेनरी गंभीर चोट के कारण टीम से बाहर हैं। जबकि टॉम लैथम को इंजरी से उबरने के बाद न्यूजीलैंड की 13 सदस्यीय एकदिवसीय टीम में शामिल कर लिया गया है।  ईश सोढ़ी को सिर्फ पहले मैच के लिए टीम में जगह मिली है, क्योंकि 7 फरवरी से वह न्यूजीलैंड ए के साथ इंडिया ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेलेंगे। तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पांच फरवरी को हैमिल्टन के सेडेन पार्क में खेला जाएगा। दूसरा मैच आठ फरवरी को ऑकलैंड के ईडन पार्क और सीरीज का आखिरी मैच 11 फरवरी को माउंट मॉउन्गनुई में खेला जाएगा। ये है टीम- केन विलियमसन (कप्तान), हैमिश बेनेट, टॉम ब्लंडेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, स्कॉट कुगलेइजन, टॉम लाथम, जिमी नीशम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी (पहला वनडे), टिम साउदी, रॉस टेलर।

क्रिस गेल अब नेपाल में चौके-छक्के बरसाते आएंगे नजर, एवरेस्ट प्रीमियर लीग का बने हिस्सा (जागरण)

वेस्टइंडीज के आक्रामक तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल अब नेपाल के घरेलू टी 20 टूर्नामेंट एवरेस्ट प्रीमियर लीग में खेलते नजर आएंगे। ये लीग काठमांडू में 29 फरवरी से शुरू होगा और गेल पोखरा राइनोज टीम का हिस्सा होंगे। गेल पहली बार नेपाल के किसी लीग में खेलते दिखाई देंगे। 40 साल के क्रिस गेल ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर के माध्यम से दी। इस लीग के आयोजकों के ट्विटर पोस्ट पर क्रिस गेल ने कहा कि मैं सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता, एवरेस्ट प्रीमियर लीग के लिए नेपाल जाऊंगा। आइये और मेरी टीम पोखरा राइनोज का समर्थन करें। नेपाल क्रिस गेल के तूफान के लिए तैयार हो जाओ।’ लीग के आयोजकों ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर गेल के खेलने की पुष्टि की। आयोजकों ने ट्वीट किया कि नेपाल, मार्च में तूफान की भविष्यवाणी है। क्रिस गेल ने पोखरा राइनोज की ओर से एवरेस्ट प्रीमियर लीग में खेलने की पुष्टि कर दी है। क्या आप गेल के तूफान के लिए तैयार हो।

अंडर 19 वर्ल्ड कप : ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भारतीय गेंदबाज आकाश सिंह को मारी कोहनी, ICC ने दी बड़ी सजा (न्यूज़18)

साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में स्थान बना लिया है। टीम इंडिया ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 72 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। हालांकि इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय खिलाड़ियों पर दबाव बनाने की खूब प्रयास किया। उसके बल्लेबाज सैम फैनिंग ने तो भारतीय तेज गेंदबाज आकाश सिंह को कोहनी तक मार दी, जिसके लिए अब आईसीसी ने दोषी खिलाड़ी को सजा सुनाई है। आईसीसी ने सैम फैनिंग को कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने का दोषी पाया है और उनके खाते में दो डिमेरिट प्वाइंट जोड़ दिये हैं। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम फैनिंग ने 31वें ओवर में आकाश सिंह को कोहनी मारी थी. फैनिंग ने आकाश की गेंद पर एक रन लेते हुए जान-बूझकर उन्हें अपनी बायीं कोहनी मारी। जिसकी शिकायत आकाश सिंह ने अंपायर से की। इस घटना का वीडियो क्रिकेट वर्ल्ड कप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है। फैनिंग को मैच रेफरी ने आईसीसी (ICC) कोड ऑफ कंडक्ट के अनुच्छेद 2.12 का उल्लंघन करते हुए पाया है। जिसके तहत किसी खिलाड़ी से गलत तरीके से टकराना आता है। मैच के बाद फैनिंग ने अपनी गलती मानी और सजा भी स्वीकार की।

Indian Women Cricket : ट्राई सीरीज के पहले मैच में भारत का सामना इंग्‍लैंड से (नईदुनिया)

आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनजर हो रही त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम 31 जनवरी शुक्रवार को इंग्लैंड से भिड़ेगी। सीरीज की तीसरी टीम ऑस्ट्रेलिया है। तीनों ही शीर्ष टीमें मानी जाती हैं, लिहाजा इस सीरीज के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।
बता दें कि टीमें महिला टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी हैं और ये सीरीज भी उसी तैयारियों का हिस्सा है। इस सीरीज के लिए टीम में बंगाल की रिचा घोष शामिल किया गया है। महिला चैलेंजर ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन के बाद रिचा को टीम में जगह मिली। बहरहाल सीरीज में 15 वर्षीय शेफाली वर्मा पर सभी की नजरें रहेंगी जिन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। ये उनका पहला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट है। भारतीय टीम 2017 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन इंग्लैंड के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था। 2018 में टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में एक बार फिर इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया लगातार आईसीसी की बड़ी स्पर्धाओं में चूक रही है। इसे देखते हुए टीम ने इस बार विश्व कप के लिए काफी पहले से तैयारियां शुरू कर दी थी।