क्रिकेट राउंडअप: 11/02/20 – कीवियों के हाथों ‘वाइटवॉश’ से बचने आज मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

क्रिकेट राउंडअप: 11/02/20 – कीवियों के हाथों ‘वाइटवॉश’ से बचने आज मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

Ross Taylor India New Zealand

भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम एक दिवसीय क्रिकेट मैच में उतरेगी तो उसका पूरा प्रयास ‘वाइटवाश’ से बचने का होगा। भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग का कहना है कि पहला अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों का बर्ताव ‘भद्दा ’ था। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज अबू जायेद की गलती पर आईसीसी ने उन्हें फटकार लगाते हुए उनपर कार्रवाई की है। न्यूजीलैंड के अनुभवी गेंदबाज टिम साउथी ने भारतीय कप्तान कोहली को वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी बताते हुए उनकी तारीफ की है। शुभमन गिल के बाद रहाणे ने भी न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ शतक लगाया। एक नजर अभी तक की क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

India vs New Zealand: कीवियों के हाथों ‘व्हाइटवाश’ से बचने उतरेगी टीम इंडिया (एनबीटी)

भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम एक दिवसीय क्रिकेट मैच में उतरेगी तो उसका पूरा प्रयास ‘व्हाइटवाश’ से बचने का होगा। करिश्माई कप्तान केन विलियमसन के चोट की वजह से बाहर होने के बाद भी मेजबान ने टी20 सीरीज में मिली शर्मनाक मात को भुलाकर पहले दो वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली। विलियमसन यदि फिटनेस टेस्ट में खरे उतरते हैं तो आखिरी मैच में खेलेंगे। दोनों टीमों के बीच अंतर शीर्षक्रम का प्रदर्शन रहा है। रोहित शर्मा और शिखर धवन के चोट की वजह से बाहर हैं जबकि विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं। फॉर्म में चल रहे केएल राहुल बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतर रहे हैं। शीर्षक्रम भारत की ताकत रहा है जो इस सीरीज में नाकाम रहा।  सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव और मयंक अग्रवाल ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है मगर भारत को चिर परिचित शुरूआत नहीं दिला सके। रोहित की कमी भारत को बुरी तरह खली। रोहित ने पिछले 12 महीने में वनडे क्रिकेट में 57.30 की औसत से रन जड़े हैं। उनकी अनुपस्थिति में रन बनाने का पूरा दारोमदार कोहली पर आ गया जिन्होंने दो मैचों में 66 रन बनाये । भारत ने टी20 सीरीज 5-0 से जीती थी लेकिन वनडे में हालात एकदम उलट गए। पिछली बार 2019 में भारतीय टीम ने यहां वनडे सीरीज 4-1 से जीती मगर टी20 सीरीज 2-1 से हार गई थी । पिछली बार भारतीय टीम यहां 2014 में वनडे सीरीज 4-1 से मात मिली थी।

भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग ने बताया, जीत के बाद ‘भद्दा’ था बांग्लादेश का बर्ताव  (आज तक)

भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग का कहना है कि पहला अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों का बर्ताव ‘भद्दा ’ था। भारत को रविवार को फाइनल में हराने के बाद कुछ बांग्लादेशी क्रिकेटर जश्न मनाते वक्त सीमा लांघ गए। बांग्लादेशी कप्तान अकबर अली ने इस ‘अप्रिय घटना’ के लिए माफी मांगी। भारतीय कप्तान गर्ग ने कहा कि इस प्रकार की घटना नहीं होनी चाहिए थी। गर्ग ने कहा, ‘हम सहज थे। यह खेल का भाग है। कभी आप जीतते हैं तो कभी हारते हैं। उनकी प्रतिक्रिया भद्दी थी। ऐसा नहीं होना चाहिए था मगर ठीक है, चलता है।’ मैच के दौरान भी बांग्लादेशी खिलाड़ी काफी आक्रामक थे हालांकि उनके तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम ने हर गेंद पर भारतीय बल्लेबाजों के साथ छींटाकशी की। विजयी रन लेने के बाद भी उनका रवैया ऐसा ही था। अली ने कहा ,‘जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था। मुझे नहीं पता कि वास्तव में क्या हुआ। फाइनल में जज्बात उमड़ आते हैं और कई बार खिलाड़ियों का उन पर नियंत्रण नहीं रहता।’ उन्होंने कहा, ‘युवाओं को इससे बचना चाहिए। हमें विरोधियों का सम्मान करना चाहिए, खेल का सम्मान करना चाहिए। क्रिकेट भद्रजनों का खेल है। मैं अपनी टीम की ओर से माफी मांगता हूं।’

PAKvBAN: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज ने मैच के दौरान तोड़ा नियम, नाराज आईसीसी ने की कार्रवाई (अमर उजाला)

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज अबू जायेद की गलती पर आईसीसी ने उन्हें फटकार लगाते हुए उनपर कार्रवाई की है। जायेद को पाकिस्तान के विरूद्ध पहले टेस्ट मैच में आईसीसी के आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया और उन्हें चेतावनी देने के साथ ही उन्हें एक डिमेरिट अंक भी दिए हैं। जायेद ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन 23वें ओवर में आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए अजहर अली को आउट करने के बाद उन्हें उकसाने का प्रयास किया और उनके पास जाकर उनके विकेट का जश्न मनाया। 26 वर्षीय गेंदबाज के इस व्यवहार का मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने संज्ञान लिया और उनपर नियमों के तहत कार्रवाई की जिसे बांग्लादेशी खिलाड़ी ने भी स्वीकार कर लिया। बता दें कि पाकिस्तान दौरे पर बांग्लादेश को पहले टेस्ट में पाकिस्तान के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। मेजबान टीम ने उसे एक पारी और 44 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

साउथी बोले, ‘कोहली एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी, उनकी कमजोरी पता करना मुश्किल’ (जागरण)

न्यूजीलैंड के अनुभवी गेंदबाज टिम साउथी ने दूसरे वनडे में विराट कोहली का विकेट हासिल कर मैच पलट दिया था। साउथी ने 9वीं बार विराट का विकेट पाया और इस फॉर्मेट में सबसे अधिक बार उनका विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बने। साउथी ने कोहली को एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी बताया और कहा कि उनके अंदर कमियां बहुत कम हैं। तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में टिम साफथी ने विराट कोहली को सिर्फ 15 रन के स्कोर पर बोर्ड किया था। भारत न्यूजीलैंड से मिले 274 रन का पीछा कर रहा था और कोहली का विकेट टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ। विराट को आउट करने के साथ ही वनडे में साउथी सबसे अधिक बार उनका विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बने। साउथी ने तीसरे वनडे से पहले कहा, वो निश्चित ही एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं जिनके अंदर ना के बराबर कमियां हैं। नई गेंद के साथ पिच में मदद थी यदि आप इसे सही जगह पर डालते तो बल्लेबाजों के लिए चुनौती खड़ी करने के लिए काफी था।

शुभमन गिल के बाद रहाणे ने भी न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ शतक लगाया, दूसरा अनाधिकृत टेस्ट भी ड्रॉ (भास्कर)

भारत-ए और न्यूजीलैंड-ए के बीच दूसरा अनाधिकृत टेस्ट ड्रॉ हो गया है। न्यूजीलैंड के लिंकन में खेले गए इस मैच में मेजबान टीम ने पहली पारी नौ विकेट पर 386 रन बनाकर पारी घोषित की थी। इसके जवाब में भारत ने 5 विकेट पर 467 रन बनाए। शुभमन गिल ने 136 रन की पारी खेली। उनके बाद अजिंक्य रहाणे ने भी शतक लगाया। उन्होंने नाबाद 101 रन बनाए। दोनों टीमों के बीच 30 जनवरी से 2 फरवरी के बीच खेला गया पहला मैच भी ड्रॉ हुआ था। भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान रहाणे ने 148 गेंद की पारी में 15 चौके और 1 छक्का लगाया। चौथे दिन की शुरुआत शुभमन गिल ने 107 रन के निजी स्कोर से की। वे 136 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने पिछले मैच में दोहरा शतक लगाया था। दोनों खिलाड़ी भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 21 फरवरी से वेलिंगटन में खेला जाएगा।