क्रिकेट राउंडअप : 02/02/20 – भारत और न्यूजीलैंड का पांचवां T20I आज, क्लीन स्वीप करना चाहेगी टीम इंडिया

क्रिकेट राउंडअप : 02/02/20 – भारत और न्यूजीलैंड का पांचवां T20I आज, क्लीन स्वीप करना चाहेगी टीम इंडिया

Martin Guptill India New Zealand

न्यूजीलैंड में पहली बार टी-20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को आखिरी टी-20 मैच में 5-0 की क्लीन स्वीप के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में धीमी ओवर गति से गेंदबाजी करने के लिए भारतीय टीम पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। भारतीय कप्तान विराट कोहली शनिवार को जारी आईसीसी की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज बने हुए है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में होने वाले एशिया का आयोजन अब पाकिस्तान की जगह यूएई में होगा। एक नजर अभी तक की क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

India vs New Zealand: पांचवां T20I जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी टीम इंडिया (एनबीटी)
न्यूजीलैंड में पहली बार टी-20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को बे ओवल मैदान पर होने वाले पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में 5-0 की क्लीन स्वीप के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगी। जबकि मेजबान न्यूजीलैंड की टीम लगातार चार मैच हारने के बाद अब इस मैच में सम्मान बचाने के लिए खेलेगी। कीवी टीम को पिछले 2 मैचों में सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के बल्लेबाजों केन विलियमसन और रॉस टेलर को आवश्यक रन नहीं बनाने दिए थे। गेंदबाजी में भी टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी सुपर ओवर में 18 रन का बचाव नहीं कर पाए थे और भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने उनके ओवर में लगातार 2 छक्के लगाकर मैच जिता दिया था।

IND vs NZ: टीम इंडिया पर ICC ने लगाया जुर्माना, कोहली ने मानी गलती (आज तक)
न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में धीमी ओवर गति से गेंदबाजी करने के लिए भारतीय टीम पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने विराट कोहली की टीम पर शुक्रवार को तय समय में दो ओवर पीछे रहने के बाद यह जुर्माना लगाया। आईसीसी ने अपने बयान में कहा, ‘भारतीय टीम ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आचार संहिता की धारा 2.22 का उल्लंघन किया है, जो अंतरराष्ट्रीय मैच में धीमी ओवर गति से गेंदबाजी करने से संबंधित है। इसमें हर ओवर के लिए खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाने का प्रावधान है।’ मैदानी अंपायर क्रिस ब्राउन और शॉन हैग के साथ तीसरे अंपायर एश्ले मेहरोत्रा ने टीम पर यह आरोप लगाया। कप्तान कोहली ने इस जुर्माने को स्वीकार कर लिया, जिससे इस मामले की औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी। भारत ने यह मैच सुपर ओवर में जीता और सीरीज में 4-0 से बढ़त ली।

ICC Ranking: विराट कोहली की बादशाहत कायम, फिलेंडर ने 11वें स्थान पर खत्म किया करियर (अमर उजाला)
भारतीय कप्तान विराट कोहली शनिवार को जारी आईसीसी की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज बने हुए है जबकि टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे नौवें स्थान पर फिसल गए। भारतीय रन मशीन के नाम 928 रेटिंग अंक है जो दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ से 17 अंक अंक अधिक है। चेतेश्वर पुजारा 791 अंक के साथ छठे पायदान पर बरकरार है जबकि रहाणे के नाम 759 अंक है। भारतीय तेज आक्रमण के अगुवा जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की रैंकिंग में छठे पायदान पर है। उनके नाम 794 रेटिंग अंक है। आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आठवें पायदान पर है वहीं मोहम्मद शमी शीर्ष 10 में जगह पाने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज है। वह नौवें क्रम पर है। साउथ अफ्रीका के वेर्नान फिलैंडर हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में पांचवे जबकि गेंदबाजों की रैंकिंग में 11वें स्थान पर रहते हुए एक दशक लंबे टेस्ट करियर को खत्म किया। हरारे में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पारी में 7 और मैच 8 विकेट लेने वाले सिकंदर रजा 21 स्थानों के सुधार के साथ 51वें स्थान पर आ गए। बल्लेबालों की रैंकिंग में वह 57 वें स्थान पर है। उन्होंने इस मैच में 72 और 34 रन की पारी खेली थी। ब्रेडन टेलर 22वें जबकि सीन विलियम्स 61वें पायदान पर है। श्रीलंका के लिए 116 रन बनाने वाले कुसल मेंडिस 26वें से 23वें स्थान पर आ गए।

भारत ने पाकिस्तान में Asia Cup खेलने से किया मना, UAE में होगा टूर्नामेंट:रिपोर्ट (जागरण)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में होने वाले एशिया का आयोजन अब पाकिस्तान की जगह यूएई में होगा। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान एशिया कप को किसी तथस्ट स्थान पर कराने को राजी हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साफ कर दिया था कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान में एशिया कप खेलने के लिए नहीं जाएगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक बार फिर से बीसीसीआई के आगे झुकता नजर आ रहा है। भारतीय टीम के पाकिस्तान जाकर एशिया कप खेलने की पेशकश को ठुकराने के बाद अब टूर्नामेंट की जगह में बदलाव किया जाएगा। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी तो करेगा मगर इसे पाकिस्तान की जगह यूएई में कराया जाएगा।पाकिस्तान के एक पत्रकार ने इस बात की जानकारी की है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब एशिया कप के आयोजन को यूएई में कराने पर राजी हो गया है। हालांकि कि इस बात की पुष्टी नहीं हुई है मगर रिपोर्ट के अनुसार सितंबर में एशिया कप का आयोजन किया जाएगा।

हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर, सर्जरी के बाद जांच के लिए दोबारा लंदन गए थे (भास्कर)
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वे सर्जरी के बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी के मुख्य फिजियो आशीष कौशिक के साथ दोबारा लंदन गए थे।यहां स्पाइनल सर्जन डॉक्टर जेम्स ऐलीबॉन नेउनकी जांच की। ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्हें कितना आराम मिला है। चोट की वजह से पंड्या पहले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में जगह नहीं बना पाए थे। वे फिलहाल एनसीए में हैं। मैच फिट होने तक उनका रिहैबिलिटेशन चलता रहेगा। भारत-न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 21 फरवरी को वेलिंग्टन और दूसरा 29 फरवरी को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। पिछले महीने पंड्या का न्यूजीलैंड जाने वाली इंडिया-ए टीम से अंतिम वक्त पर नाम वापस लिया गया था। इससे काफी सवाल भी खड़े हुए थे। ऐसी खबरें भी आईं थी कि वे फिटनेस टेस्ट में नाकाम हो गए थे। हालांकि, बीसीसीआई सूत्रों ने बाद में यह जानकारी दी थी कि वे टेस्ट में फेल नहीं हुए थे, बल्कि उन्होंने खुद कुछ और दिन रिहैब से गुजरने का निर्णय किया था। पिछले साल अक्टूबर में पंड्या की पीठ के निचले हिस्से की लंदन में सर्जरी हुई थी।