क्रिकेट राउंड-अपः 09/07/2019- आज पहले सेमीफाइनल में भारत के सामने होगी न्यूजीलैंड की चुनौती, विराट ने बताया कौन सी टीम दर्ज करेगी जीत

क्रिकेट राउंड-अपः 09/07/2019- आज पहले सेमीफाइनल में भारत के सामने होगी न्यूजीलैंड की चुनौती, विराट ने बताया कौन सी टीम दर्ज करेगी जीत

Virat Kohli Rohit Sharma India

आईसीसी विश्व कप 2019 का आज पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाना है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाएगा। पढ़ें क्रिकेट की पांच बड़ी खबरें एकसाथ।

ICC CWC 2019: फाइनल के लिए आज कीवियों से भिड़ेगा भारत (लाइव हिन्दुस्तान)

विश्व कप की ‘रन मशीन रोहित शर्मा की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन कर रहा भारतीय शीर्षक्रम विश्व कप सेमीफाइनल में आज जब उतरेगा तो उसके सामने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों की चुनौती आसान नहीं होगी। इस टूर्नामेंट में ‘प्लान बी’ के अभाव में भी विराट कोहली की टीम अपनी कमियों को ढांकने में कामयाब रही है, लेकिन अब आखिरी दो तिलिस्म पर कोई भी कोताही बरतना भारी पड़ सकता है। सेमीफाइनल में रोहित बनाम लोकी फर्ग्युसन, के एल राहुल बनाम ट्रेंट बोल्ट और कोहली का मैट हेनरी से मुकाबला देखना रोचक होगा। दूसरी ओर ‘संकटमोचक’ केन विलियमसन की स्पिनरों के खिलाफ तकनीक या रोस टेलर का जसप्रीत बुमराह को खेलने का तरीका भी देखना दिलचस्प रहेगा। यह भी देखना होगा कि महेंद्र सिंह धोनी मैच में मिशेल सेंटनेर की बायें हाथ की धीमी गेंदबाजी का कैसे सामना करते हैं क्योंकि दोनों का सामना चेन्नई सुपर किंग्स में कई बार हो चुका है। न्यूजीलैंड की टीम आखिरी तीन लीग मैच हार गई, लेकिन शुरुआती मैचों के अच्छे प्रदर्शन से मिले अंकों के दम पर पाकिस्तान को पछाड़कर अंतिम चार में पहुंची।

कोहली करेंगे टीम में बदलाव? इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका (आजतक)

भारतीय टीम लगातार तीसरी बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही है। इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी वर्ल्ड कप-2019 में भारत को पहले सेमीफाइनल में आज न्यूजीलैंड से भिड़ना है। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वो पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेंगे। इस मुकाबले में टीम इंडिया के खेमे में कई बदलाव देखे जा सकते हैं और सबसे बड़ा बदलाव गेंदबाजी में देखने को मिल सकता है। लीग स्टेज के अंतिम मैच में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जमकर पिटाई की थी। इस मैच में भुवी ने 10 ओवर में 73 रन देकर एक विकेट लिया था। इस मैच के शुरुआती ओवरों में जहां बुमराह ने दो मेडन ओवर निकाला और अपने तीसरे ही ओवर में विकेट भी चटकाया, वहीं भुवी ने अपने 5 ओवर में 35 से ज्यादा रन लुटा दिए थे। इस मैच में भुवी को मोहम्मद शमी की जगह टीम में शामिल किया गया था, वो भी तब जब शमी लगातार विकेट चटका रहे थे। विराट के इस फैसले पर लोगों ने जमकर खिंचाई की थी। हालांकि, अब माना जा रहा है कि कोहली सेमीफाइनल मैच में भुवी की जगह फिर शमी को मौका दे सकते हैं। कोहली के सामने कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा में से किसी एक को चुनने की चुनौती होगी। कुलदीप ने अभी तक खेले 7 मैचों में केवल 6 विकेट चटकाए हैं। वहीं, जडेजा को सिर्फ एक मैच में मौका मिला है। इनके अलावा स्पिन गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने 7 मैच में 11 विकेट लिए हैं। ऐसे में टीम में उनकी जगह पक्की मानी जा रही है।

इंडिया-न्यूजीलैंड मैच में हो सकती है बारिश, होंगे ये दो विकल्प (अमर उजाला)

वर्ल्ड कप के 12वें सीजन का कारवां अब सेमीफाइनल की तरफ पहुंच चुका है। 45 लीग मुकाबलों के बाद टीम इंडिया ने अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम टॉप-4 में शामिल रही। अब 9 जुलाई को पहले सेमीफाइनल में इंडिया का सामना न्यूजीलैंड और 11 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया का सामना इंग्लैंड से होगा। लेकिन इसी बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। मौसम पुर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को होने वाले इंडिया और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश हो सकती है। सिर्फ इतना ही नहीं रिपोर्ट के मुताबिक ये बारिश लगातार तीन दिन तक हो सकती है। बता दें कि इससे पहले भी वर्ल्ड कप के लीग मुकाबलों में बारिश दखल दे चुकी है और इसी वजह से भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला भी रद्द हो गया था। अगर आज बारिश की वजह से भारत-न्यूजीलैंड का सेमीफाइल मुकाबला धुल जाता है, तो फिर ठीक अगले दिन बुधवार को दोनों के बीच मुकाबला खेला जाएगा।  दरअसल ग्रुप मैचों में रिजर्व-डे का कोई प्रावधान नहीं था लेकिन नॉकआउट मैच यानि की सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व -डे (अतिरिक्त दिन) का प्रावधान रखा गया है। अगर रिजर्व-डे वाले यानी बुधवार को भी बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता है, तो भारतीय टीम नियमों के हिसाब से फाइनल में पहुंच जाएगी। टूर्नामेंट के नियम के मुताबिक ग्रुप स्टेज में जिस टीम के भी अंक सबसे ज्यादा होंगे, वह फाइनल में खेलने की हकदार हो जाएगी और इस समय टीम इंडिया सबसे ज्यादा अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है।

विराट ने बताया किस टीम के हैं सबसे ज्यादा जीत के आसार (एनडीटीवी खबर)

करोड़ों भारतीय क्रिकेट इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में आज को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जान वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। मैच की पूर्व संध्या पर नेट प्रैक्टिस के बाद कप्तान विराट कोहली ने कई अहम विषयों पर रोशनी डाली। टॉस की अहमियत पर विराट कोहली ने कहा कि यहां महत्वपूर्ण बात दबाव से निपटना है। अनुमान लगाया जा सकता है कि दबाव बहुत ही ज्यादा होगा, लेकिन हम टॉस को लेकर चिंतित नहीं हैं। विराट ने कहा कि जो भी टीम अपनी गणना में बहादुर होगी, उसके जीतने के आसार ज्यादा होंगे।ऐसे में हम संयोजन को समझते हैं, हमने कई नॉकआउट मैचों में इसका इस्तेमाल किया है। बात यह है कि जो भी टीम दबाव झेलने में सफल रहेगी, उसके जीतने के बेहतर आसार हैं।

द्रविड़ को मिली बड़ी जिम्मेदारी, भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल (दैनिक जागरण)

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर, जूनियर टीम के कोच और क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बीसीसीआइ ने राहुल द्रविड़ को नेशनल क्रिकेट एकेडमी(NCA) का मुखिया नियुक्त किया है। राहुल द्रविड़ को ये पद मिलने से भारतीय क्रिकेट का भविष्य और उज्ज्वल होगा। सोमवार की शाम बीसीसीआइ ने इस बात का ऐलान किया है कि राहुल द्रविड़ बेंगलुरु स्थिति राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के हेड ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस बनाए गए हैं। राहुल द्रविड़ मौजूदा समय में अंडर 19 टीम, ए टीम के मुख्य कोच है, जबकि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया के वे ओवरशीज बैटिंग कंसल्टेंट हैं। राहुल द्रविड़ ज्यादातार युवाओं की प्रतिभा उभारने का काम कर रहे हैं।