क्रिकेट राउंड-अपः 05/05/2019- वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने जीत से खाता खोला

क्रिकेट राउंड-अपः 05/05/2019- वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने जीत से खाता खोला

Virat Kohli Rohit Sharma India

भारत ने बुधवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेटों से हरा टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया है। भारत को हालांकि यह जीत आसानी से नहीं मिली। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज रन करने के लिए संघर्ष करते दिखे। भारत को 228 रनों का लक्ष्य मिला थे जिसे वो संघर्ष करते हुए 47.3 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर सकी। 

World Cup 2019 के पहले ही मैच में रोहित ने जड़ा शतक, सचिन-गांगुली को पीछे छोड़ बना डाले कई रिकॉर्ड (अमर उजाला)

टीम इंडिया ने 12वें वर्ल्ड कप में बुधवार को अपना पहला मैच खेला। दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इंडिया के गेंदबाजों ने जहां पहले बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 227 रनों पर ही रोक दिया, वहीं रोहित की नाबाद शतकीय पारी की मदद से टीम ने 47.3 ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला खूब चला और उन्होंने शानदार शतक जड़ दिया। इसी के साथ रोहित ने कई सारे रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए।

शाकिब पर भारी टेलर की पारी, न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हराया (आजतक)

न्यूजीलैंड की टीम ने आईसीसी विश्व कप-2019 में द ओवल मैदान पर खेले जा रहे मैच में बांग्लादेश को 2 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए थे। जवाब में 245 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 47.1 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए। रोस टेलर मैन ऑफ द मैच रहे। इस तरह बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 64 रन बनाने वाले शाकिब अल हसन पर रोस टेलर भारी पड़े जिन्होंने 91 गेंदों पर 82 रन बनाए। इससे पहले बांग्लादेश की टीम बुधवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में द ओवल मैदान पर खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्धारित 49.2 ओवरों में 244 रनों पर ही ढेर हो गई। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 68 गेंदों का सामना किया और सात चौके लगाए। उनके अलावा मोहम्मद सैफउद्दीन ने 29, मोहम्मद मिथुन ने 26, सौम्य सरकार ने 25, तमीम इकबाल ने 24 और महमूदुल्लाह ने 20 रनों का योगदान दिया।

क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, धर्मशाला में फिर लौटेगा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (पंजाब केसरी)

हिमाचल के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। धौलाधार की हसीन वादियों के बीच बने खूबसूरत एच.पी.सी.ए. क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में करीब 2 साल बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट लौटेगा। इस साल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जाएगा। वर्ष 2017 के बाद यह पहला मौका होगा जब धर्मशाला में 2 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी। बी.सी.सी.आई. द्वारा 2019-20 के लिए जारी भारत के घरेलू सत्र के शैड्यूल में धर्मशाला में 2 अंतर्राष्ट्रीय मैच करवाने को हरी झंडी मिली है। इसी वर्ष दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आएगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली फ्रीडम ट्रॉफी का पहला टी-20 क्रिकेट मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। यह मुकाबला 15 सितम्बर, 2019 को शाम 7 बजे से शुरू होगा। इसके बाद वर्ष 2020 के मार्च महीने में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के साथ एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की सीरीज खेलने के लिए फिर से आएगी।

CWC 2019: रोहित शर्मा का 23वां वनडे शतक, गांगुली को पीछे छोड़ा (लाइव हिंदुस्तान)

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (51 रन पर चार विकेट) के विश्वकप (ICC World Cup 2019) में यादगार पदार्पण और उपकप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 122) के की बदौलत विश्व की दूसरे नंबर की टीम भारत ने आईसीसी विश्व कप में अपने अभियान की बेहतरीन शुरुआत करते हुए दक्षिण अफ्रीका को बुधवार को छह विकेट से हरा दिया। भारत ने विश्वकप मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट पर 227 रन पर रोका और फिर 47.3 ओवर में चार विकेट पर 230 रन बनाकर विजयी शुरुआत की। ‘चोकर्स’ के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका को टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा, जिससे उसकी उम्मीदों को गहरा झटका लगा। भारत की आईसीसी टूर्नामेंटों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह लगातार छठी जीत थी।

ICC World Cup 2019: स्टीव वॉ ने ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज से किया आगाह (नवभारत टाइम्स)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा है कि इंग्लैंड में खेले जा रहे मौजूदा वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की टीम पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने आईसीसी की वेबसाइट पर लिखे कॉलम में यह बात कही। वॉ ने लिखा, ‘‘वेस्टइंडीज की टीम मैच विजेता खिलाड़ियों से भरी है और उनको अगर थोड़ा सा मौका मिल जाए तो वह हावी हो जाते हैं।’’ ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में 1999 में वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान ने लिखा, ‘‘इस टूर्नमेंट में वह ऐसी टीम है जिस पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। उनके पास ऐसी बल्लेबाजी है जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकती है।’’ दो बार की विश्व विजेता विंडीज की टीम में क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट जैसे खिलाड़ी हैं जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।