क्रिकेट राउंड-अपः 29/01/2020- अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत सेमीफाइनल में, भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच आज

क्रिकेट राउंड-अपः 29/01/2020- अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत सेमीफाइनल में, भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच आज

Virat Kohli Rohit Sharma

अंडर-19 वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 72 रनों से हराया। इस मैच में भारत की ओर से यशस्वी जयसवाल और अथर्व अंकोलेकर ने फिफ्टी जड़ी, जबकि कार्तिक त्यागी ने चार विकेट लिए। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मैच आज खेला जाना है। मैच हैमिल्टन के सिडन पार्क में खेला जाना है।

U19 WC: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों से हरा सेमीफाइनल में बनाई जगह (क्रिकबज)

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के सुपर लीग के पहले क्वॉर्टर फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया 74 रनों को हराया। इस जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 234 रनों का लक्ष्य रहा, जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 159 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से कार्तिक त्यागी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। आकाश सिंह ने तीन और रवि बिश्नोई ने एक विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज सैम फैनिंग ने सबसे ज्यादा 75 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा लियाम स्कॉट ने 35 और पैट्रिक रोव ने 21 रनों की पारी खेली। भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से काफी कसी हुई गेंदबाजी की। हाल ऐसा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले ही ओवर में तीन विकेट गंवा दिए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम को पारी की पहली ही गेंद पर झटका लगा था, जब जेक फ्रेजर मैकग्रक रनआउट होकर पवेलियन लौटे। इसी ओवर में फिर त्यागी ने कप्तान मैकेंजी हार्वे और लचलम हीर्ने का विकेट झटका। सैम फैनिंग ने पहले पैट्रिक रोव के साथ मिलकर और फिर स्कॉट के साथ मिलकर टीम इंडिया को थोड़ी देर के लिए मुश्किल में डाला, लेकिन टीम ने शानदार वापसी की और मैच जीत लिया।

जानिए कब और किस मैच में साथ खेलेंगे धोनी, विराट और रोहित (लाइव हिन्दुस्तान)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आगाज 29 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। आईपीएल से पहले एक ऑल स्टार मैच खेला जाएगा, जिसमें सभी आठ फ्रेंचाइजी टीमों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका है जब इस तरह का ऑल स्टार मैच खेला जाएगा। यह मैच आईपीएल के पहले मैच से तीन दिन पहले यानी कि 26 मार्च को खेला जाएगा, हालांकि यह मैच कहां खेला जाएगा इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है। इस मैच में विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा एक टीम के लिए खेलेंगे। आईपीएल का पहला और फाइनल मैच मुंबई में खेला जाएगा इसकी घोषणा हो चुकी है। ऑल स्टार मैच के लिए दोनों टीमों में आठ फ्रेंचाइजी टीमों के खिलाड़ी शामिल होंगे। एक टीम में उत्तर और पूर्व की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी शामिल होंगे जबकि दूसरी टीम में दक्षिण और पश्चिम की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर बेंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी शामिल होंगे। इस तरह देखा जाए तो दक्षिण और पश्चिम की ऑल स्टार टीम में चार बार के चैंपियन कप्तान मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा, तीन बार की चैंपियन चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली शामिल हो सकते हैं। इस टीम का कप्तान बनाने के लिए इन तीन दिग्गजों में होड़ रहेगी।

भारत vs न्यूजीलैंड टी20 मैच आज, छाया बारिश का खतरा (लाइव हिन्दुस्तान)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच आज हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जाना है। पहले दो टी20 इंटरनेशनल मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे है। हैमिल्टन में बुधवार को बारिश की आशंका बनी हुई है, ऐसे में मैच खलल पड़ सकता है। टीम इंडिया इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगी, जबकि न्यूजीलैंड की पूरी कोशिश होगी कि जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी की जाए। सीरीज के पहले दो मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए थे, जिसमें से पहले मैच में दोनों टीमों ने 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया। हैमिल्टन में भी एक बार फिर रनों की बारिश देखने को मिल सकती है, लेकिन साथ ही बारिश से भी मैच में खलल पड़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को बारिश की आशंका बनी हुई है। दिन में बारिश की आशंका है, जबकि मैच शाम में खेला जाना है। मैच हो पाएगा या नहीं इसका काफी हद तक दारोमदार इस बात पर भी होगा कि इस मैदान पर ड्रेनेज सिस्टम कैसा है। अगर बारिश होती है, तो ग्राउंडमैन इसके बाद कितनी जल्दी मैदान को मैच के लिए तैयार करेंगे यह देखने वाली बात होगी। गीली आउटफील्ड दोनों टीमों के लिए चिंता का सबब हो सकता है।

पाकिस्तान में एशिया कप नहीं खेलेगी टीम इंडिया, अड़ा बीसीसीआई (अमर उजाला)

पाकिस्तान में 10 साल के बाद इंटनरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई। पिछले साल जिम्बाब्वे और श्रीलंका वहां खेलने गए थे। इस महीने बांग्लादेश की टीम तीन टी-20 मुकाबले खेलने पाकिस्तान गई। अब उसे इस साल सितंबर में एशिया कप की भी मेजबानी करनी है, लेकिन भारत के साथ चले आ रहे विवाद के चलते उसका यह सपना खटाई में पड़ता दिख रहा है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को एक बार फिर साफ कर दिया कि वह एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगा। बीसीसीआई की माने तो उन्हें इस बात से कोई दिक्कत नहीं कि एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) करें, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम वहां खेलने नहीं जाएगी। बीसीसीआई ने तटस्थ मैदान की मांग की है। टीम इंडिया 2008 से पाकिस्तान के दौरे पर नहीं गई है। वहीं, पाकिस्तान की टीम 2012 के बाद भारत नहीं आई। मीडिया सूत्रों की माने तो, ‘मेजबानी का अधिकार कोई मामला नहीं है। यह सिर्फ तटस्थ स्थान चुनने का मुद्दा है, टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी।

T20 WC 2020 के लिए तय हो चुके हैं सभी अहम नाम, टीम इंडिया तैयार (दैनिक जागरण)

भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ इस वक्त टी20 सीरीज में खेल रही है। इसी साल ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन किया जाना है। बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेटरों की नई पीढ़ी को ‘अविश्वसनीय’ करार दिया और कहा कि टीम प्रबंधन अक्टूबर नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अहम खिलाड़ियों की पहचान कर चुका है। तीसरे टी-20 से पहले राठौर ने कहा कि आखिरी क्षणों तक समायोजन जारी रहेगा। हम जानते हैं कि हमारी टीम कैसी होगी। अगर चोट या बेहद खराब फॉर्म का मामला नहीं होता तो मुझे नहीं लगता कि बहुत अधिक बदलाव होंगे। राठौर ने कहा “क्रिकेटरों की यह नई पीढ़ी अविश्वसनीय है। वे जिस तरह से तुरंत सामंजस्य बिठाते हैं वह हैरानी भरा है। वे वास्तव में अलग प्रारूप, अलग मैदानों और अलग देशों में उतरते ही अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं।