क्रिकेट राउंड-अपः 28/02/2019- कप्तान विराट कोहली ने हार के लिए ओस को ठहराया जिम्मेदार

क्रिकेट राउंड-अपः 28/02/2019- कप्तान विराट कोहली ने हार के लिए ओस को ठहराया जिम्मेदार

Maxwell scored his third T20I century – a brilliant 55-ball 113* - to single-handedly take Australia through to victory.

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के आखिरी ट्वंटी20 मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 2-0 से क्लीनस्वीप कर लिया। बेंगुलरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मिली हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने अपने गेंदबाजों का बचाव किया।

मैक्सवेल और ओस की वजह से हारे हमः विराट कोहली (क्रिकबज)

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 0-2 से गंवाने के बाद कहा कि मैं गेंदबाजों पर बहुत हार्श नहीं हो सकता। जब मैदान पर इतनी ओस हो और ग्लेन मैक्सवेल जैसी पारी हो, तो आप ऐसे में कुछ ज्यादा नहीं कर सकते हैं। विराट ने साथ ही कहा कि 190 अच्छा टोटल था। हम सभी को गेम टाइम देना चाहते हैं और हम देख रहे हैं कि सभी अंडर प्रेशर कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं।

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ झेलनी पड़ी हार (क्रिकइंफो)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की ट्वंटी20 सीरीज खत्म हो चुकी है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट से जीत दर्ज की। विराट कोहली (नॉटआउट 72) और महेंद्र सिंह धोनी (40) की पारियों के दम पर भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 190 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ग्लेन मैक्सवेल ने नॉटआउट 113 रनों की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया को झटका, चोटिल केन रिचर्ड्सन वनडे सीरीज से भी बाहर (लाइव हिन्दुस्तान)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की ट्वंटी20 सीरीज का आखिरी मैच 27 फरवरी को खेला गया। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है। वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक झटका लगा है। चोट के चलते केन रिचर्ड्सन टीम से आउट हो गए हैं और उनकी जगह एंड्रयू टाई को टीम में जगह मिली है। रिचर्ड्सन को टी-20 सीरीज की शुरुआत से पहले ट्रेनिंग के दौरान चोट लगी थी जिससे वो उबर नहीं पाए और वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए। टाई अब वनडे सीरीज के लिए मेहमान टीम का हिस्सा होंगे। ‘क्रिकइंफो’ के अनुसार, 24 फरवरी को हुए टी-20 मैच से पहले हैदराबाद में ट्रेनिंग के दौरान रिचर्ड्सन को चोट लगी जिसके कारण वह मुकाबले में भी नहीं खेल पाए।

गेल के तूफान पर भारी पड़ी बटलर-मॉर्गन की सेंचुरी (आईसीसी)

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों के वनडे सीरीज का चौथा मैच जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 418 रन बनाए। जोस बटलर ने 150 और कप्तान इयोन मॉर्गन ने 103 रनों की पारी खेली। जवाब में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने तूफानी पारी खेली। गेल ने 97 गेंद पर 162 रन बनाए और इस दौरान 14 छक्के जड़े। गेल ने 500 इंटरनेशनल छक्के भी इस पारी के दौरान पूरे किए। वेस्टइंडीज की टीम हालांकि 48 ओवर में 389 रनों पर ऑलआउट हो गई और 29 रनों से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

पाक के साथ तनातनी से भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच सीरीज के दो वनडे मैचों पर गहराया संकट (दैनिक जागरण)

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनातनी को देखते हुए विश्व क्रिकेट में हलचल मची हुई है। हालांकि एक तरफ इंग्लैंड के मैनचेस्टर में होने वाले 16 जून को भारत और पाकिस्तान के विश्व कप मैच पर संकट गहराता जा रहा है तो दूसरी ओर भारत में सीमित प्रारूपों के मैच में खेल रही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भी चिंता में लग रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज बुधवार को खत्म हो गई। लेकिन, दोनों देशों के बीच दो मार्च से हैदराबाद में शुरू होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज के दो मैचों पर संकट के बादल छाए हुए हैं जिसमें चंडीगढ़ और दिल्ली के मैच शामिल हैं। ये दोनों शहर पाकिस्तान से ज्यादा दूर नहीं है। दोनों टीमों के बीच चंडीगढ़ में चौथा वनडे 10 मार्च को होगा, जबकि दिल्ली में सीरीज का अंतिम मैच 13 मार्च को खेला जाएगा। लेकिन पाकिस्तान के साथ तनातनी के चलते भारत सरकार ने चंडीगढ़ और दिल्ली को हाई अलर्ट पर घोषित किया है।