क्रिकेट राउंड-अपः 27/06/2019- इस विश्व कप में पहली बार हारा न्यूजीलैंड, पाकिस्तान ने दर्ज की शानदार जीत

क्रिकेट राउंड-अपः 27/06/2019- इस विश्व कप में पहली बार हारा न्यूजीलैंड, पाकिस्तान ने दर्ज की शानदार जीत

Babar Azam Haris Sohail Pakistan

आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान ने शानदार जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद हो जिंदा रखा है। वहीं न्यूजीलैंड को पहली बार इस विश्व कप में हार का सामना करना पड़ा है। बाबर आजम की सेंचुरी से पाकिस्तान ने दर्ज की ये जीत।

बाबर आजम का शतक, पाक ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया (लाइव हिन्दुस्तान)

बाबर आजम के शानदार शतक और हैरिस सोहेल की शानदार पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने बुधवार को बर्मिंघम में खेले गए अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड के 238 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने अपने तीन विकेट 110 रन पर ही गंवा दिए। लेकिन बाबर और सोहेल की महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान ने मैच जीत के साथ अपने सेमीफाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखा। पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने जहां सर्वाधिक 101 रन बनाए वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से बोल्ट, फर्गुसन और विलियमसन ने 1-1 विकेट लिए।

रोहित शर्मा आज तोड़ सकते हैं धोनी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड (अमर उजाला)

आज क्रिकेट वर्ल्ड कप का 34वां मुकाबला खेला जाएगा। मैनचेस्केटर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में इंडिया और वेस्कीटइंडीज की टीम आमने-सामने होगी। टीम इंडिया की तरफ से उप-कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अब तक दो शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं और इस वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड भी तोड़ चुके हैं। हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चल पाया था लेकिन आज होने वाले अहम मुकाबले में टीम इंडिया की नजर रोहित पर और रोहित की नजर धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड पर होगी। फिलहाल इस रिकॉर्ड के साथ धोनी एकलौते भारतीय हैं और लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। अगर आज रोहित इस रिकॉर्ड को तोड़ते हैं तो वो धोनी को पीछे कर चौथे स्थान पर आ जाएंगे तो आइए जानते हैं उस खास रिकॉर्ड के बारे में। दरअसल, एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा धोनी से सिर्फ दो शॉट दूर हैं। धोनी ने अब तक खेले गए 293 पारियों में 225 छक्के लगाए हैं वहीं हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा अब तक 204 पारियों में 224 छक्के लगा चुके हैं।

मैनचेस्टर में भारत और वेस्टइंडीज आमने-सामने (टाइम्स नाउ)

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के 34वें मुकाबले में भारत का सामना वेस्टइंडीज से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच ये मैच मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा। विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम इंडिया पांच मैचों में चार जीत और एक ड्रॉ (मैच रद्द) के साथ अंक तालिका में 9 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। जबकि वेस्टइंडीज की टीम 6 मुकाबलों में सिर्फ एक जीत के साथ तीन अंक हासिल करके आठवें स्थान पर है। कैरेबियाई टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पिछला मैच हारकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है। अब ये मैच वेस्टइंडीज के लिए एक सम्मान बचाने की लड़ाई से कम नहीं होगा। भारत और वेस्टइंडीज का विश्व कप से बहुत गहरा संबंध है क्योंकि टीम इंडिया ने जब पहली बार 1983 में विश्व कप जीता था, तो कपिल देव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को शिकस्त देकर ही ये कारनामा किया था। इन दोनों टीमों के बीच विश्व कप रिकॉर्ड की बात की जाए, तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आता है।

धोनी ने की बल्लेबाजी, तो चीफ सिलेक्टर ने की विकेटकीपिंग (दैनिक जागरण)

वैसे तो मुख्य चयनकर्ता का काम टीम का चयन करना होता है, लेकिन ऐसा हुआ जब वह ग्लव्स पहन कर मैदान में उतर आए। मैनचेस्टर में दो दिन से हो रही बारिश बुधवार को थमी। इसके बाद सूरज देवता के साथ ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में पूरी भारतीय टीम के भी दर्शन हुए। भारतीय टीम प्रैक्टिस करती नजर आई। वहीं, मुख्य चयनकर्ता और पूर्व भारतीय विकेटकीपर एमसके प्रसाद टीम को प्रैक्टिस कराते नजर आए। वह अभ्यास पिच पर जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी व कुलदीप यादव को गेंदबाजी अभ्यास कराते समय पहले सहयोगी स्टाफ और बाद में विकेटकीपर का किरदार निभाते दिखे। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी मैदान के बाहर नेट पर मुख्य कोच रवि शास्त्री की देखरेख में नेट गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी करने में व्यस्त थे। कप्तान विराट कोहली अभ्यास के लिए नहीं आए।

धोनी की खराब बल्लेबाजी की सचिन ने की थी आलोचना, गांगुली ने किया बचाव (आजतक)

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का बचाव किया है। धोनी विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खराब पारी खेलने के कारण आलोचना झेल रहे हैं। धोनी ने साउथैम्प्टन में हुए मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 52 गेंदों पर केवल 28 रन बनाए और पूरी टीम 224 ही बना पाई। हालांकि, भारतीय टीम मैच जीतने में कामयाब रही। सचिन तेंदुलकर समेत कई खिलाड़ियों ने इस धीमी पारी के कारण धोनी की आलोचना की, लेकिन गांगुली मानते हैं कि ऐसा सिर्फ एक बार हुआ है और टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों में वह टीम के बहुत काम आएंगे। सचिन ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा था, ‘मुझे थोड़ी निराशा हुई है, यह पारी कहीं बेहतर हो सकती थी. मैं धोनी और केदार जाधव की साझेदारी से काफी खुश हूं। लेकिन यह काफी धीमी थी। हमने 50 में से 34 ओवर सिर्फ स्पिन गेंदबाजों का सामना किया और इसके बावजूद 119 रन बनाए। यह वैसा क्षेत्र है जहां हम बिल्कुल भी सहज नहीं लगे। धोनी की बल्लेबाजी में कोई सकारात्मक इच्छा नहीं थी।’ ‘डीएनए’ ने गांगुली के हवाले से बताया, ‘धोनी बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं और अफगानिस्तान के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बावजूद वह इस साल विश्व कप में निश्चित रूप से खुद को साबित करेंगे। वह एक केवल एक मैच में खराब खेले।’