क्रिकेट राउंड-अपः 27/03/2020- आईसीसी टी-20 विश्व कप पर भी पड़ सकता है कोरोना का असर, कोरोना वायरस की वजह से प्रभावित हो सकती है टेस्ट चैंपियनशिप

क्रिकेट राउंड-अपः 27/03/2020- आईसीसी टी-20 विश्व कप पर भी पड़ सकता है कोरोना का असर, कोरोना वायरस की वजह से प्रभावित हो सकती है टेस्ट चैंपियनशिप

कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच दुनियाभर के तमाम स्पोर्ट्स इवेंट्स या तो रद्द हुए हैं या फिर स्थगित हुए हैं। इस बीच खबर आ रही है कि इस महामारी का असर इस साल अक्टूबर- नवंबर में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड ट्वंटी-20 और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर भी पड़ सकता है। एक नजर क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

टी-20 विश्व कप पर भी पड़ सकता है कोरोना का असर (लाइव हिन्दुस्तान टीम)

वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के कारण खेल जगत पर गहरा प्रभाव पड़ा है और ऐसे में इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप पर भी इसका असर पड़ सकता है। आईसीसी टी-20 विश्व कप का आयोजन 24 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होना है, लेकिन कोरोना के कारण इस पर प्रभाव पड़ सकता है। कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट सहित विभिन्न खेलों को स्थगित किया गया है और हाल ही में टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों को भी अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) कोरोना के संकट के बीच टी-20 विश्वकप को लेकर दूसरे विकल्पों पर विचार कर रही है। आईसीसी ने अभी तक विश्वकप को रद्द करने के बारे में विचार नहीं किया है, लेकिन अगर इस वर्ष यह टूर्नामेंट नहीं हो पाया तो इसे 2021 में कराया जा सकता है। इसके साथ रही 2021 में भारत में होने वाले टी-20 विश्वकप को अक्टूबर 2022 तक स्थगित किया जा सकता है।

कोरोना वायरस की वजह से प्रभावित हो सकती है टेस्ट चैंपियनशिप (हिन्दुस्तान)

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट जगत की तमाम गतिविधियां इस समय ठप्प पड़ी हुई हैं और इसका असर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पर भी पड़ सकता है। विश्व की नंबर एक टीम भारत फिलहाल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 360 अंकों के साथ पहले और ऑस्ट्रेलिया 296 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। हालांकि भारत को हाल ही में न्यूजीलैंड के हाथों 0-2 से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था, जिससे इस चैंपियनशिप में मुकाबला खुल गया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में टीमों को दो सालों तक घर में और विदेशी जमीन पर टेस्ट सीरीज खेलनी है और चैंपियनशिप के मैचों को अगले वर्ष मार्च तक समाप्त हो जाना है जिसके बाद अंक तालिका में मौजूद शीर्ष दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला जून 2021 में लॉर्ड्स मैदान में खेला जाएगा। लेकिन कोरोना के कारण कई सीरीज को स्थगित कर दिया गया है, जिसके कारण टीमें अपनी निर्धारित सीरीज पूरी नहीं कर पाएंगी और इसका सीधा प्रभाव विश्व चैंपियनशिप पर पड़ेगा।

कोरोनावायरस को लेकर फैन्स भड़के विराट और रोहित पर (अमर उजाला)

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरा देश जूझ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 694 लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हैं। इस दौरान हर कोई अपने अपने हिसाब से मदद कर रहे हैं। इस बीच बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने इस महामारी से लड़ने के लिए 10 लाख रुपये का मदद दिया है। सिंधु ने तेलंगाना और आंध्रप्रदेश सरकार को पांच-पांच लाख रुपये दान में दिया है। इससे पहले सौरव गांगुली, बजरंग पूनिया, क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) और महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन (एमसीए) ने डोनेशन दी है। सिंधु ने जैसे ही 10 लाख रुपये मदद की घोषणा की वैसे ही फैंस भारतीय क्रिकेटरों को जमकर ट्रोल करने लगे और उनपर सवाल उठाने लगे। क्योंकि उनकी तरफ से डोनेशन की कोई खबर नहीं है, जिसको लेकर फैंस काफी नाराज और भड़के हुए हैं। एक फैन ने ट्वीट में लिखा, ‘हमारे देश में क्रिकेटर्स सबसे ज्यादा अमीर खिलाड़ी हैं, लेकिन अभी तक जरूरत के समय कोई भी आगे नहीं आया है। यह समय है उन लोगों की मदद करने का जिन्होंने आपको बहुत प्यार दिया है, विराट कोहली, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना, सिंधु इस डोनेशन के लिए आपको शुक्रिया।’

IPL को रहने दो, पहले इस परेशानी से निपटना जरूरी : रोहित (जागरण)

भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा ने अपील की है कि इंडियन प्रीमियर लीग इंतजार कर सकता है। भारतीय जनता के लिए सबसे ज्यादा जरूरी इस वक्त कोरोना के खतरे से बचना है। भारत सरकार ने मंगलवार को ही 21 दिन के लॉकडाउन का आदेश जारी किया है। पूरा भारत में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया है। भारत इस वक्त कोरोनावायरस की वजह से 21 दिन के लॉकडाउन से गुजर रहा है। इस वक्त हर समझदार इंसान ने खुद को घर में बंद कर लिया है और सेलिब्रिटी भी लगातार लोगों के ऐसा करने की अपील कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा समेत पूरी टीम इंडिया घर में बंद है। बीसीसीआई ने भी अपने सभी घरेलू टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला लिया है। 29 मार्च के आयोजित होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग को भी 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है। रोहित ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इंतजार कर सकता है और समस्या से निपटना ज्यादा जरूरी है।

कोरोना: घर लौटने के लिए नहीं हैं पैसे, पूर्व कीवी बॉलर ने मांगी मदद (आजतक)

ब्रिटेन में अपने परिवार से मिलने को बेताब न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज लेन ओब्रायन को वापसी की टिकटों के लिए लोगों से पैसा मांगना पड़ रहा है, क्योंकि कोविड 19 महामारी के चलते उनकी उड़ान रद्द हो गई थी। ओब्रायन ट्विटर के जरिए लोगों से मदद की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘ब्रिटेन वापसी की उड़ान लेने के लिए पैसे का बंदोबस्त करने की कोशिश में जुटा हूं।’ ओब्रायन ने कहा, ‘अगर कोई स्काइप या वीडियो कॉल पर क्रिकेट, राजनीति, खाना, सचिन, मानसिक स्वास्थ्य किसी भी बारे में बात करना चाहता है और कुछ डॉलर दे सकता है तो मैं तैयार हूं।’ न्यूजीलैंड के लिए 22 टेस्ट, 10 वनडे और चार टी-20 खेल चुके ओब्रायन अब परिवार के साथ ब्रिटेन में रहते हैं। वह मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मसले के लिए न्यूजीलैंड आए थे। उन्होंने पहले चिंता जताई थी कि उनकी पत्नी फेफड़े की बीमारी से जूझ रही है, जिससे संक्रमित होने का खतरा अधिक है।